थाना कैसरबाग क्षेत्र में अवैध रूप से सड़क के बीचोबीच खड़े वाहनों के काटे गये चालान।
लखनऊ
अमीनाबाद और कैसरबाग में भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए थाना प्रभारी ने बीच सड़क पर वाहनों को खड़ा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया और कैसरबाग से लेकर लाटूश रोड तक बीच सड़क पर खड़े वाहनों के चालान काटे गये।
थाना प्रभारी कैसरबाग अपने दलबल के साथ निकले और सड़क पर खड़े वाहनों को चिन्हित कर कटे चालान साथ ही दोबारा सड़क पर वाहनों को खड़ा नहीं करने की नसीहत दी।
राष्ट्र नमन समाचार इस विषय पर लगातार ख़बरें प्रकाशित कर रहा है जिसके बाद आज पुलिस प्रशासन ने खबरों को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्र में बीच सड़क पर वाहनों को खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की।
सड़क के बीचों बीच खड़े वाहनों से अन्य आने जाने वाहनों का आवागमन बाधित होता था जिसके कारण भीषण जाम लगा रहता है। इस अवैध पार्किंग के चलते यातायात संचालन में होती थी बहुत परेशानी । कैसरबाग थाना प्रभारी ने अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र का जायज़ा लेते हुए अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों व बीच सड़क पर खड़े वाहनों के काटे चालान।