लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम चोरी की मोटर साइकिल के एक चोर को किया गिरफ्तार और भेजा सलाखों के पीछे।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम चोरी की मोटर साइकिल के एक चोर को किया गिरफ्तार और भेजा सलाखों के पीछे।
लखनऊ
कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चौर जो खड़े हुए टू व्हीलर वाहनों पर करता था हाथ साफ वहीं आज थाना जानकीपुरम पुलिस टीम ने शातिर चोर के पास से एक टू व्हीलर वाहन यूपी 32 के एच 6615 को अभियुक्त के पास से किया बरामद वहीं 22/07/2024/ को शिकायत कर्ता अर्जुन अवस्थी पुत्र जगन्नाथ अवस्थी निवासी नौ वस्ता पुलिया मेला मैदान थाना मड़ियांव द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी मोटर साइकिल नम्बर यूपी 32 के एच 6615 चोरी कर लिया गया है प्राथना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 223/2024/ धारा 303//2/ बीएन एस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना मुझ उप निरीक्षक को सुपुर्द हुईं मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में उप निरीक्षक टीम के साथ थे मुखबिर कि सूचना के आधार पर सलीम तिराहे से आने वाले रोड पर जहां पर कबाड़ ट्रक खड़े हैं ।
उसी के करीब एक व्यक्ति बाइक के साथ खड़ा हुआ है सूचना के आधार पर हम पुलिस बल द्वारा आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी देकर इतमिनान करके बाइक से सैक्टर दो के पास कट से यु टर्न लेकर सड़क के खड़े कबाड़ ट्रकों के पास पहुंचा, इसी बीच कान्स्टेबल अजीत कुमार वर्मा कान्स्टेबल रवि शंकर पालीगान 180/ से वहां पहुंच चुके थे पहुंचकर देखा तो दो ट्रकों के बीच के जगह के पास एक व्यक्ति अपनी बाइक किनारे लगाकर उस पार बैठा हुआ है मौके पर पहुंचकर सख्ती से नाम पूछा गया तो अपना नाम जावेद अख्तर उर्फ टमटम पुत्र मुस्तफा अली निवासी प्रतापपुर थाना मांझागढ़ जिला गोपालगंज बिहार उम्र 22 वर्ष बताया तत्पश्चात उसके पास से बरामद हीरो एच एफ डीलक्स आगे पीछे से चेक किया गया तो नम्बर प्लेट यूपी 32 के एच पाया गया तत्काल मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर युवक को किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक चन्द्र हेमेंद्र सिंह, उप निरीक्षक चन्द्रजीत यादव, कांस्टेबल अजीत, कांस्टेबल रवि शंकर रहे।