अमीनाबाद क्षेत्र में पी वी सी पैनल की दुकान में लगी आग
लखनऊ
राजधानी में आग लगने का सिलसिला जारी। भानुमती चौराहे से कुछ दूरी पर स्थित पाल भवन बिल्डिंग में सड़क की ओर नीचे की दुकान जिसमें वाल पेपर, पी वी सी पैनल का काम होता था उसमें शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई । सूचना मिलती ही तत्काल पहुंची अमीनाबाद थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में लग गई।
फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। बिजली के तारों के मकड़जाल के कारण मार्केट की दुकानों में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं।
दुकान के अन्दर बहुत समान जल गया दुकान दार के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है। अभी तक जन हानी की कोई सूचना नहीं मिली।