लखनऊ के चौक फ़ूल मंडी पर चला बुलडोजर।
लखनऊ
चौक स्थित कंचन मार्केट के सामने हुसैनाबाद ट्रस्ट की ज़मीन पर लगने वाली अवैध फूलमंडी हटाई गयी। कई दशकों पुरानी है फूल मंडी। कई जिलों से किसान फूलों को बेचने आते थे।
फूल मंडी हटाने नगर निगम टीम सहित हुसैनाबाद ट्रस्ट के लोग भी मौके पर पहुंचे जे सी बी चला कर किया गया फूल मंडी को ध्वस्त किया गया। फूलमंडी को 29 सितम्बर 2019 को विभूति खंड , गोमती नगर स्थित किसान बाजार में किया जा चुका है स्थानांतरित।
फूल व्यापारी कल्याण समिति द्वारा इस अवैध फूल मंडी को स्वयं हटाने के लिए समय मांगा था किंतु फूल मंडी स्वयं न हटाए जाने पर की गई कार्यवाही। मौके पर एस डी एम व एसी पी चौक थाना सहित भारी पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में कार्यवाही की गई।