बांदा के ब्लॉक महुआ के ए.डी.ओ. पंचायत में कांवरियों का अनोखे तरीका से किया स्वागत
बांदा
आज दिनांक 28-7-2024 को कावर लेकर जाने वाले कांवरियों के यात्रा के लिए अतर्रा के पास इन्जिनारिंग कालेज से विकास खण्ड महुआ की सीमा से ग्राम डिगवाही विकास खण्ड बडोखर खुर्द की सीमा तक मेन रोड में साफ़ सफाई करा कर कलई डाल कर कांवडियों के स्वागत की पूरी तैयारी कर कांवरियों को माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत व पूजन वीरेंद्र द्विवेदी ए. डी. ओ. पंचायत महुआ ने किया।
सावन के महीने में कांवरिया जल लेकर पैदल यात्रा करके शिव ज्योतिर्लिंगों में जल अभिषेक करने के लिए सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलकर अपने कंधों में जल लेकर आस्था के प्रतीक है।
वीरेंद्र द्विवेदी ए.डी.ओ पंचायत विकासखंड महुआ जिला बांदा के द्वारा कांवरियों के लिए रास्ते में साफ सफाई कराई ताकि कांवरियों के पैरों में कंकर कांटे व कीचड में नहीं पड़े इसलिए साफ सफाई कराई तथा रास्ते में कलाई डलवा कर कांवरियों का माला पहनकर स्वागत कर पुष्प वर्षा करते हुए पूजन किया वीरेंद्र द्विवेदी ए.डी.ओ पंचायत वीरेंद्र द्विवेदी ए.डी.ओ. पंचायत महुआ ने कांवरियों का किया अनोखे तरीके से स्वागत किया वीरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि यह है बहुत बड़ा आस्था व विश्वास है।