गुडंबा पुलिस टीम ने एक शातिर वांछित अभियुक्त को किया।
लखनऊ
लखनऊ कमिश्नरेट थाना गुडंबा पुलिस टीम ने एक शातिर वांछित अभियुक्त को किया। 23/07/2024/ को वादनी मुकदमा द्वारा दर्ज किया गया लखनऊ कमिश्नरेट थाना गुडंबा में अभियुक्त फब्बास पुत्र अब्दुल्ला निवासी पिपरा राम लाल थाना पथरा ज़िला सिद्धार्थनगर उम्र 21 वर्ष की मु0 अ0स0,285/2024/ धारा 376/420/506/ भादवि व धारा 3/4/उ0 प्र0 विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021/ पंजीकृत कराया गया था वहीं दिनांक 24/07/2024/को थाना गुडंबा के निरिक्षक भानू प्रताप सिंह हम राही और पुलिस बल के अभियुक्त फब्बास पुत्र अब्दुल्ला निवासी पिपरा राम लाल थाना पतरा ज़िला सिद्धार्थनगर का रहने वाला अभियुक्त हैं।
वांछित वारंटी अभियुक्त को लखनऊ कमिश्नरेट थाना गुडंबा लखनऊ में मिश्रपुर सनातन कोल्ड स्टोर विरुद्ध अग्रिम विधि कार्यवाही कि जा रही है।