रिलेशन मैनेजर ने जहर खाकर जान दी, सुसाइड नोट में तीन सह कर्मियों को ठहराया जिम्मेदार
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्सेस बैंक Support की रिलेशन मैनेजर शिवानी त्यागी ने जहर खाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने अपने साथ बैंक में काम करने वाले 3 कर्मचारियों ज्योति चौहान, अकरम और नजमुल साकिब को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।
सुसाइड नोट मिला है इस 5 पेज के सुसाइड नोट में शिवानी ने लिखा " यह तीनो लोग उसकी बॉडी शेम को लेकर भद्दे कमेंट करते थे। जिसकी शिकायत उसने अपने सीनियर से की। अधिकारियो ने कार्यवाही के बजाय उसे ही बर्खास्त कर दिया" जिससे आहत होकर उसने जान दे दी।