इटौंजा पुलिस ने वांछित वारंटी को किया गिरफ्तार ।
लखनऊ ।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना इटौंजा पुलिस टीम ने एक वांछित वारंटी को गिरफ्तार करके भेजा सलाखों के पीछे । इटौंजा पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 472/19/302/34/ भादवि थाना इटौंजा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश जनपद लखनऊ द्वारा जारी एन बी डब्लू सम्बन्धित वाद संख्या 472/19/अ0स091/19/धारा 302/34/ थाना इटौंजा से सम्बंधित अभियुक्त मो0 शमीम पुत्र स्व मो0 सलीम निवासी वार्ड 6 कटरा मोहल्ला नगर पंचायत महोना थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र 32/ वर्ष। वारंटी एन बी डब्लू के अभियुक्त को गिरफ्तार करने के खास मुखबिर की सूचना पर उसके घर से माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत अभियुक्त को गिरफ्तार किया उक्त अभियुक्त ओर उसके परिवार को अधिपत्र दिखाते हुए दिनांक 15/07/2024/ को हिरासत में लेकर भेजा सलाखों के पीछे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र जैन थाना इटौंजा लखनऊ व कांस्टेबल हिमांशू कुमार थाना इटौंजा लखनऊ, रहे।