सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिस की वर्दी में फर्ज दरोग़ा पकड़ा गया। फर्जी दरोगा की वर्दी पहनकर काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों पर धौंस जमाने के मामले में आरोपी को मिलीं जमानत

काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिस की वर्दी में फर्ज दरोग़ा पकड़ा गया। फर्जी दरोगा की वर्दी पहनकर काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों पर धौंस जमाने के मामले में आरोपी को मिलीं जमानत वाराणसी।   थाना चौक में उप निरीक्षक सत्य देव कांस्टेबल सुनील कुमार त्रिपाठी को क्षेत्र से किसी व्यक्ति द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति काशी विश्वनाथ मंदिर परिषद में दरोगा की वर्दी पहना हैं तथा वर्दी के पहनावे व जूते से संदिग्ध प्रतीक हो रहा है इस सूचना पर उप निरीक्षक मंदिर परिषद में पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति जो की दरोगा की वर्दी पहना हुआ हैं मंदिर परिषद में दर्शनार्थियो पर धोस जम रहा है पुलिस वाले पास जाकर नाम पता पूछे तो अपना नाम अभय प्रताप सिंह पुत्र शिवपाल सिंह निवासी सलैया खुर्द जनपद जालौन बताया पहचान पत्र पुलिस विभाग द्वारा मांगा गया तो दिखा न सका तथा बता रहा है कि सर गलती हो गई मैं पुलिस में नहीं हूं मैं फर्जी पुलिस वाला बनाकर लोगों में धोस जमाता हूं तथा जहां कहीं आना-जाना होता है वीआईपी स्थान पर पुलिस की वर्दी में इसका लाभ लेते हुए आसानी से आ जा लेता हूं बस इसी वजह से यह वर्दी पोशाक धारण कर रखा हूं पु...

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों तथा थाना अतर्रा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी के तहत जारी किया गया नोटिस।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों तथा थाना अतर्रा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी के तहत जारी किया गया नोटिस। बांदा  पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम आज दिनाँक 30.08.2024 को मा0 न्यायालय के आदेश पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एनआई एक्ट में वांछित 03 अभियुक्तों  1. शशांक श्रीवास्तव पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी A-525 आवास विकास चर्च के पास चिल्ला रोड थाना कोतवाली नगर,   2. पंकज कुमार पुत्र रामविशाल निवासी स्वराज कालोनी गली न0 2 थाना कोतवाली नगर बाँदा तथा  3. चांद शेख़ पुत्र मो. एज़ाज़ शेख़ नी. मो. शेडू तलैया अलीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बाँदा के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया है ।  मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र रामविशाल को दिनाँक 30.08.2024 तथा अभियुक्त शशांक श्रीवास्तव पुत्र राजेन्द्र कुमार को दिनाँक 08.09.2024 तथा अभियुक्त चांद शेख़ पुत्र मो. एज़ाज़ शेख़ को दिनाँक 09.09.2024 तक मा0 न्यायालय के समक्ष पेश होने के लिए आदेशित...

थाना गुडम्बा पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बच्ची से छेड़खानी करने के आरोपी वैन का ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार।

थाना गुडम्बा पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बच्ची से छेड़खानी करने के आरोपी वैन का ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार। लखनऊ  एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है जिसमें स्कूल वैन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके बाद आज  दिनांक:-30-08-2024आज दिनांक 29.08.2024 को थाना गुडम्बा पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा की। नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0। 335/2024 धारा 74 बी0एन0एस0 व 9(m)/10 पॉक्सो एक्ट से संबधित शातिर अभियुक्त (स्कूल वैन का ड्राइवर) को किया गया गिरफ्तार। दिनांक। 29.08.2024 को वादी मुकदमा द्वारा वादी की पुत्री उम्री 06 वर्ष के साथ अभियुक्त विमलेश कुमार वर्मा द्वारा छेड़छाड़ करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 335/2024 धारा 74 बी0एन0एस0 व 9(m)/10 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कराया गया था। आज दिनांक 30.08.2028 को उ0 नि0 त्रिविक्रिम सिंह मय म0उ0नि0 सावित्री सिंह मय हमराही पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विमलेश कुमार वर्मा पुत्र स्व० हरिपाल सिंह निवासी प्लाट नं0 2ए राजीव नगर कल्याणपुर थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ...

महिला से अभद्रता और लूट करने वाले 3 शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  महिला से अभद्रता और लूट करने वाले 3 शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  लखनऊ  कमिश्नरेट थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा महिला से अभद्रता, गाली गलौज, मारपीट कर मोबाइल फोन व रुपयो को छीन लेने व शिकायत करने पर महिला को जान से मारने की धमकी देने वाले 03 शातिर अपराधिक प्रवृत्ति के अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। दिनांक-30/08/2024 थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस टीम घर से अकेली जा रही महिला से अभद्रता कर गाली गलौज करने मारपीट कर मोबाइल व रुपयो को छीन लेने व शिकायत करने पर महिला को जान से मारने की धमकी देने वाले 03 शातिर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को किया गया गिरफ्तार। पकड़े गए लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 29/08/2024 को अपनी पुत्री के साथ थाने पर आकर सूचना दी गयी कि मेरी बेटी से गाँव के ही लोगो द्वारा अभद्रता कर गाली गलौज करने मारपीट कर मोबाइल व रुपयो को छीन लेने व शिकायत करने पर मेरी पुत्री को जान से मार की धमकी देने व सभी अभियुक्तों द्वारा मेरे घर पर आकर ईट पत्थर चलाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी प्राप्त सूचना को गम्भीरता से...

बांदा से गंगा समग्र से महेश कुमार प्रजापति को जिला संयोजक बनाया गया

बांदा से गंगा समग्र से महेश कुमार प्रजापति को जिला संयोजक बनाया गया बांदा  प्रांतीय बैठक के दौरान प्रांत स्तर पर हर जिले में गंगा समग्र के द्वारा नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने गंगा जमुना एवं उनसे संबंधित सहायक नदियों को बचाने हेतु विशेष अभियान चलाने का आवाहन किया और कहा कि आने वाले समय में अगर नदियों का अस्तित्व नहीं बचाया गया तो भविष्य खतरे में रहेगा भविष्य में लोगों को पानी पीने के लिए तरसना पड़ेगा  और उन्होंने संगठन पर विशेष जोड़ दिया कि सरकार अकेले गंगा यमुना व सहायक नदियां को साफ नहीं कर सकती हम सभी को दायित्व होता है कि हम सभी मिलकर नदियों को साफ करें और स्वच्छ रखें। कार्यक्रम के आयोजक प्रांत संयोजक श्री राजेश कुमार द्विवेदी जी ने  अपने प्रांतीय स्तर पर गंगा समग्र की सभी कमेटियों को मजबूत करने के लिए निर्देश जारी किया इस बैठक में प्रांत स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे

कहीं आपका बच्चा ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में जुए की जाल में तो नहीं फंस रहा, कस्बा पिहानी की घटना इसका जीता जागता उदाहरण

  कहीं आपका बच्चा ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में जुए की जाल में तो नहीं फंस रहा, कस्बा पिहानी की घटना इसका जीता जागता उदाहरण  हरदोई। पु लिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने किया प्रशंसनीय कार्य, लूट के आरोपित नवोदय विद्यालय छात्र को पीड़ित विपिन बिहारी वैश्य ने दे दिया सुधारने का मौका दिया गया बैंक ऑफ़ इंडिया के निकट लूट के प्रयास में पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी छात्र एक होनहार और मेधावी छात्र है, जिसने हाल ही में हाईस्कूल परीक्षा में 87% अंक प्राप्त किए थे। छात्र बहुत ही गरीब परिवार से है, और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके पिता ने उसे पढ़ाई-लिखाई और कॉपी-किताब खरीदने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश छात्र ने उन पैसों को ऑनलाइन मोबाइल गैंबलिंग में हार दिया। जब उसके पिता ने कॉपी-किताबों के बारे में पूछा, तो डर के मारे छात्र ने यह गलत कदम उठाया। अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित विपिन बिहारी ने छात्र को सुधारने का मौका दिया। बच्‍चों-किशोरों में ऑनलाइन गेमिंग के प्रति जबरदस्त क्रेज होता है, लेकिन गेम्स में पैसे जीतने जैसी बात शामिल हो जाए, तो गेम गैंबलिंग यानी जुए मे...

मड़ियांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 2 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के 5 ई रिक्शा 6 ई रिक्शा बैटरी व एक बाइक बरामद।

मड़ियांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 2 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के 5 ई रिक्शा 6 ई रिक्शा बैटरी व एक बाइक बरामद। लखनऊ  थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा चोरी करने वाले 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की पांच ई-रिक्शा, चोरी की 06 ई- रिक्शा बैटरी व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर० शंकर, अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज वृज नारायण सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़ियाँव शिवानन्द मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा ई- रिक्शा चोरी करने वाले 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 05 ई- रिक्शा, बोरी की 06 ई-रिक्शा बैटरी व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण:- थाना मड़ियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित, वारण्टी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में ताड़ीखाना के पास...

मां तुतला भवानी जलप्रपात एक प्राकृतिक सौंदर्य का आदित्य दृश्य ।

मां तुतला भवानी जलप्रपात एक प्राकृतिक सौंदर्य का आदित्य दृश्य । रोहतास - बिहार   बिहार के रोहतास जिले में स्थित माँ तुतला भवानी जलप्रपात, तिलौथू प्रखंड के अंतर्गत आता है और कैमूर पहाड़ी की गोद में स्थित है। इस क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला। जिला मुख्यालय सासाराम से लगभग 30 किलोमीटर और तिलौथू से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस स्थान पर प्रकृति ने अपनी समस्त सुंदरता का भंडार लुटाया है। माँ तुतला भवानी का मंदिर धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस स्थान पर भक्तजन न केवल बिहार से बल्कि देश के विभिन्न कोनों से माता के दर्शन करने आते हैं। मान्यता है कि यहाँ माँ तुतला भवानी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। इस पावन स्थल पर श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिलता है। सदियों से परंपरा के अनुसार भक्तों का मनोकामनाएं पूरी होने पर बकरा के बाली दिया जाता है। कुछ लोग साड़ी और नारियल प्रसाद भी चढ़ाते हैं। माँ तुतला भवानी का जलप्रपात अपने अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ का हर्बल पार्क, झूला पुल, झर...

जनपद में अपराधियों की धरपकड़ अभियान में आयी तेजी विभिन्न थाना क्षेत्रों से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 32 पर शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।

जनपद में अपराधियों की धरपकड़ अभियान में आयी तेजी विभिन्न थाना क्षेत्रों से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 32 पर शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी। बाराबंकी  जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों और वांछित अभियुक्तों तथा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 27/28.08.2024 को 09 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा 32 लोगों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी। 01. थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की लकड़ी बरामद- थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.08.2024 को मु0अ0सं0 286/24 धारा 329(1)/303 बीएनएस 2023 से सम्बंधित अभियुक्त अनिकेष पुत्र अर्जुन रावत निवासी ग्राम सुढ़ियामऊ थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ को हुसैनाबाद पुरानी सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की क्लस्टर लकड़ी व घटना में प्रयुक्त पिकअप यूपी 32 आर एन 3219 बरामद किया गया। 02. थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-  थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.08.2024 को मु0अ0सं...

अलीगंज थाना पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले 1 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।

अलीगंज थाना पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले 1 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार। नाबालिग को बालिका की सुरक्षित बरामद कर परिवार को सौंपा गया। लखनऊ। दिनांक 27.08.24 को थाना अलीगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 213/24 धारा 137(2)/87 बीएनएस से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 25.08.24 को वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीरी दी गयी की उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 13 को एक युवक जिसका नाम अनुज कश्यप है वह बहला फुसला कर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अलीगंज में मु0अ0सं0 213/24 धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत किया गया और प्रभारी निरीक्षक के द्वारा इस घटना को संज्ञान में लेते हुए नाबालिग अपहृता की बरामदगी के लिए एक कुशल पुलिस कर्मियों कि टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा अल्प समय मे ही अपहृता की सकुशल बरामदगी करते हुए आरोपी युवक अनुज कश्यप पुत्र रामखेलावन निवासी विकास पटेल के किराये का मकान 20 फिटा रोड शिवलोक त्रिवेणीनगर-3 थाना अलीगंज लखनऊ मूल पता बदैइया थाना माल लखनऊ उम्र 21 वर्ष को समय करीब 21.15 बजे सेक्टर बी अलीगंज से गिरफ्तार किया गया। आरोपी यु...

उम्मीद संस्था द्वारा वास्तुभ सिटी पिपरसंड, सरोजनीनगर में मानसिक मंदित व विक्षिम महिलाओं घर से बिछड़ी महिलाओं को परिवार मिलन कार्यक्रम के माध्यम से अपने परिवार से मिलवाया गया एवं सभी को घर भेजा गया।

उम्मीद संस्था द्वारा वास्तुभ सिटी पिपरसंड, सरोजनीनगर में मानसिक मंदित व विक्षिम महिलाओं घर से बिछड़ी महिलाओं को परिवार मिलन कार्यक्रम के माध्यम से अपने परिवार से मिलवाया गया एवं सभी को घर भेजा गया। उम्मीद संस्था के महिला आश्रय गृह में 106 महिलाएं निवास कर रही है। लखनऊ। उम्मीद संस्था द्वारा वास्तुभ सिटी ग्राम लोनहा, पिपरसंड, सरोजनीनगर, लखनऊ में मानसिक मंदित/विक्षिम महिलाओं हेतु आश्रयगृह का संचालन किया जा रहा है जिसका नाम मातृछाया है एवं महिला कल्याण विभाग के सहयोग से यह संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में 106 मानसिक मंदित/विक्षिप्त निराश्रित महिलाए अभी मातृछाया में निवास कर रही है जहाँ पर इन महिलाओं को एक परिवार की तरह रखा जाता है | पहले ये महिलाएं कई सालों से अपने परिवार से बिछड़कर गुमनामी के अधेरे में जीवन गुजार रही थी परन्तु जब से इनका मातृछाया आश्रम में आगमन हुआ तब से संस्था का वहीं प्रयास रहा है की इनका पुनर्वासन कराया जाये जिसके लिए संस्था द्वारा इन सभी महिलाओं का आधार कार्ड बनवाया गया जिससे की इनकी पहचान मुनिक्षित की जा सके। आधार कार्ड बनवाने के फलस्वरूप 5 महिलाओं के परिजनों का प...

प्रखर हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा की मौत की खबर प्रकाशित होने पर प्रखर सहित तीन अस्पताल सील

  प्रखर हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा की मौत की खबर प्रकाशित होने पर प्रखर सहित तीन अस्पताल सील बाराबंकी। विगत रविवार को कोतवाली देवा क्षेत्र के प्रखर हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर पर जच्चा बच्चा की मौत की खबर बुधवार को अखबारों में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग तत्काल हरकत में आया और बुधवार को ही प्रखर हॉस्पिटल सहित उसी के सामने संचालित जीवन ज्योति हॉस्पिटल एवं  बालाजी अमृता हॉस्पिटल को सील कर दिया। जिससे प्राइवेट अस्पताल संचालको में खलबली मच गई है। आपको बताते चलें कि विगत रविवार को विकासखंड देवा के ग्राम विशोषर पुरवा मजरे बबुरी गांव निवासी दिलीप कुमार ने अपनी पत्नी नीलम को प्रसव हेतु पहले पी एच सी देवा में भर्ती कराया था वहां पर जब प्रसव नही हो सका तो प्रसव पीड़िता को देवा के ही छपरा स्कूल बाजार में स्थित प्रखर हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में भर्ती कराया। प्रखर हॉस्पिटल में प्रसव पीड़िता ने मृत लड़के को जन्म दिया। उसके उपरांत प्रसूता के रक्तस्राव अधिक हो गया जिससे प्रसूता नीलम भी मौत के कगार पर पहुंच गई। लगभग काल के गाल में समा चुकी प्रसूता को प्रखर अस्पताल प्रबंधन ने आनन फानन ...

स्मार्ट मीटर लगाने और सड़क मरम्मत के लिए आम आदमी पार्टी का विशाल प्रदर्शन

स्मार्ट मीटर लगाने और सड़क मरम्मत के लिए आम आदमी पार्टी का विशाल प्रदर्शन। मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज मिर्जापुर जनपद एवं नगर क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में और कोन विकास खंड की पुरजागीर बाया कोल्हुआ कंपनी घाट रोड की मरम्मत सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे एडवोकेट और आप के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी. सिंह ने किया। कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर कचहरी के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन पत्र महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित कर जिलाधिकारी मिर्जापुर को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मिर्जापुर जनपद एवं नगर क्षेत्र में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को तुरंत हटाया जाए और पुरजागीर से कोल्हुआ कंपनी घाट तक की जर्जर सड़क की शीघ्र मरम्मत की जाए।  प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कह...

देश भर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, थाना अमीनाबाद में किया गया विशेष आयोजन ।

देश भर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, थाना अमीनाबाद में किया गया विशेष आयोजन । लखनऊ    राजधानी लखनऊ के थाना अमीनाबाद में 26/08/2024/ को श्री कृष्ण जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर थाना परिसर में बहुत धूमधाम के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी।  वही थाने पर श्रीं कृष्ण जी के जन्म दिन की खुशी में थाना अमीनाबाद थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद ने आएं हुए सभी लोगो के भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई। सभी सम्मानित लोगों ने श्री कृष्ण जी के भजनों का आनन्द लिया भजन इतने सुन्दर थे कि सभी झूम उठे और सबके कदम थिरकने लगे।  देर रात को 12 बजे श्रीं कृष्ण जी का जन्म हुआ है आज ही दिन द्वापर में श्री कृष्ण जी ने दुनिया में आकर धर्म की स्थापना की अपने भक्तों व धर्म पर अडिग रहने वालो का साथ दिया। महाभारत के युद्ध के मैदान में गीता का उपदेश दिया। बाल्यकाल से ही भगवान श्रीकृष्ण ने मां यशोदा के घर में अपनी लीला दिखानी शुरू कर दी थी। उस पर लिखे भजन "यशुमती मय्या से बोलें नन्दलाल राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला" लोगों के दिलों पर छा गया।  भगवान विष्णु ने इस धरती को पापियों  से म...

स्वास्थ्य विभाग के बिल्डिंग का पत्थर उठा ले गए प्रधान जी।

  स्वास्थ्य विभाग के बिल्डिंग का पत्थर उठा ले गए प्रधान जी।  सोनभद्र नगवॉ विकास खंड की ग्राम पंचायत बाकी में बना एनम सेंटर किसके कहने पर उसे तोड़कर सारे पत्थर अपने घर उठा ले गए प्रधान जी इसका जवाब कोई नहीं दे रहा।  बताया गया कि कई साल पहले बिहार की सीमा से सटे बाकी गांव में लाखों रुपए खर्च करके एनम सेंटर बनाया गया था यह एनम सेंटर उस समय पत्थर को तराश कर बनाया गया था जो काफी मजबूत और टिकाऊ बनाया गया था। उसमें पत्थर के गढ़े हुए हजारों बोल्डर लगे हुए थे। इधर कुछ समय पूर्व से उसे भवन को कुछ लोगों ने तोड़ना शुरू कर दिया, जब गांव में पता कराया गया तो पता चला कि यह प्रधान के लोग हैं और प्रधान के द्वारा ही यह भवन तुड़वाया जा रहा है। वर्तमान में उस सरकारी भवन के हजारों पत्थर जो लाखों रुपए हैं प्रधान के घर के सामने रखे हुए हैं इसके अलावा कुछ अन्य पत्थर भी रखे हुए हैं जिसे लेकर गांव में काफी चर्चा है। प्रधान ने किसके आदेश से यह सरकारी भवन तोड़कर पत्थर निकालवा कर अपने घर में रख लिया है यह जांच का विषय है।

इस बार बन‌ रहा है अद्भुत योग जो श्री कृष्ण के जन्म के समय द्वापर युग में बने थे। - ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री

  इस बार बन‌ रहा है अद्भुत योग जो श्री कृष्ण के जन्म के समय द्वापर युग में बने थे। -  ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री   हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। इसे लड्डू गोपाल के भक्त भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। यह भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। जब भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इस खास मौके पर मंदिरों को तरीके से सजाया जाता है और शुभ मुहूर्त पर उनकी विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। भक्त इस दिन दिन भर व्रत रखते हैं और उनकी भक्ति में लीन होकर पूजा-पाठ करते हैं। वहीं, इस बार की कृष्ण जन्माष्टमी काफी ज्यादा शुभ मानी जा रही है। इस बार दशकों बाद 5 शुभ संयोगों का निर्माण हो रहा है। इस बार कृष्ण भक्त को दोगुना फल प्राप्त होगा। पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त को 13:39 पर शुरू होगी। इसका समापन अगले दिन यानी 27 अगस्त को देर रात 2:19 पर होगा। वहीं, पूजा का शुभ समय 27 अगस्त को देर रात 12:01 से लेकर 12:45 तक है। इस दौरान भगवान श...

यूपी एसटीएफ को मिली सफलता, उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 में अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ को मिली सफलता, उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 में अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य किया गिरफ्तार। लखनऊ/प्रयागराज  उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जाल बिछाकर परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा। अभियुक्त दया शंकर यादव पुत्र राजाराम निवासी-148 गढ़ चम्पा मऊआइमा, जनपद प्रयागराज का रहने वाला बताया जा रहा है, एसटीएफ ने अभियुक्त को रामफल इनारी चौराहे से मलखानपुर जाने वाली रोड, थाना मऊआइमा, कमिश्नरेट प्रयागराज से किया गिरफ्तार।  एसटीएफ द्वारा पूछताछ पर अभियुक्त दयाशंकर यादव द्वारा बताया गया मैं और अभिताभ मिश्रा मिलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओें में अभ्यर्थियों को पास कराने का वादा कर अभ्यर्थियों से पहले 02-02 लाख रूपये ले लेकर ठगी करते हैं। अभियुक्त दया शंकर ने बताया लोगों द्वारा अभ्यर्थियों को यह भी आश्वासन दिया जाता है कि प्रश्न पत्र में जिसका उत्तर आपको पूर्णतः आ रहा हो उसी को उत्तर पुस्तिका में लिखियेगा। जिन प्रश्नों का उत्तर न आता हो उसे खाली ही छोड़ दीजियेगा।  हम लोगों की परीक्षा कराने वाली एजेंस...

सर्विलांस व क्राइम टीम (उत्तरी) व थाना सैरपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने अपहरण कर छेड़छाड करने व मोबाइल फोन छीन लेने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

सर्विलांस व क्राइम टीम (उत्तरी) व थाना सैरपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने अपहरण कर छेड़छाड करने व मोबाइल फोन छीन लेने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। लखनऊ    थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा थाना सैरपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 120/2024 धारा 74/309(4)/140(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नफीस को गिरफ्तार किया गया मामला इस तरह से है कि दिनांक 25/08/2024 को वादी द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम सूचना दिया गया कि अज्ञात ऑटो चालक द्वारा मेरी पुत्री का अपहरण कर सुनसान स्थान पर ले जाकर छेड़छाड़ करने व मोबाइल फोन छीन लेने के सम्बन्ध में प्रस्तुत किया गया था।  सूचना आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-120/2024 धारा 74/309(4)/140(1) बीएनएस बनाम अज्ञात ऑटो चालक के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। घटना का सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त उत्तरी लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश व आदेश के क्रम में थाना स्थानीय से एक टीम का गठन किया गया।  थाना स्थानीय पुलिस टीम व सर्विलांस क्राइम टीम उत्तरी जोन लखनऊ के सहयोग द्वारा अल्प समय में घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना करने वाले एक अभियुक्त नफीस पुत्र सुल्तान मूल ...

नगर विकास मंत्री द्वारा किया गया कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

नगर विकास मंत्री द्वारा किया गया कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। लखनऊ  आज मंत्री नगर विकास अरविन्द शर्मा द्वारा नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित नादरगंज अमौसी स्थिति कान्हा उपवन गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही गौशाला में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गौ-पूजन कर बाड़ों में जाकर गायों को गुड़ भी खिलाया गया। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेल के पौधे को रोपित किया गया। मंत्री जी के द्वारा गोल्फ कार्ट पर बैठकर सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक निर्देश जारी किए गए। तदक्रम में मंत्री जी द्वारा सभी बाड़ों का निरीक्षण किया गया जहां पर भूसे चोकर तथा सभी नांदों में मानक के अनुसार मिला तथा हरा चारा उपलब्धता के आधार पर दिया जाता पाया गया। सभी बाड़ों में स्वच्छ शीतल जल की उपलब्धता मिली तथा सम्पूर्ण परिसर की सफाई व्यवस्था उच्च कोटि की मिली। कुछ बाड़ों में कूलर की व्यवस्था को लेकर उनके द्वारा नगर निगम के निराश्रित गोवंश के लिए किये जा रहे प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। सभी गोवंशो का स्वास्थ्य अच्छा पाया गया और देखा गया की गर्मी...

मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों को पुलिस ने जनपद के कई जगह थाने में कार्यवाही करते हुए धरदबोचा।

मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों को पुलिस ने जनपद के कई जगह थाने में कार्यवाही करते हुए धरदबोचा।   मादक पदार्थों की बिक्री में लिप्त 5 लोगों आए पकड़ में। चंदौली  थाना धानापुर पुलिस की प्रथम टीम 03 किग्रा 680 ग्राम नाजायज गांजा, नगद 3000 रूपये बरामद व 03 तस्करों को किया गिरफ्तार तथा दूसरी टीम द्वारा 02 किग्रा 300 ग्राम नाजायज गांजा, नगद 2000 रूपयों के साथ 02 तस्करों को थाना धानापुर पुलिस की प्रथम टीम 03 किग्रा 680 ग्राम नाजायज गाजा नगद 3000 रुपये बरामद व 03 तस्करों को किया गिरफ्तार तथा दूसरी टीम द्वारा 02 किग्रा, 300 ग्राम नाजायज गाजा नगद 2000 रुपयो के साथ 02 तस्करो को किया गिरफ्तार चन्दौली।धानापुर पुलिस की प्रथम टीम 03 किग्रा 680 ग्राम नाजायज गांजा, नगद 3000 रूपये बरामद व 03तस्करों को किया गिरफ्तार तथा दूसरी टीम द्वारा 02 किग्रा 300 ग्राम नाजायज गांजा, नगद 2000 रूपयों के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना धानापुर पर सुसंदत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही क...

उप जिलाधिकारी मोतीपुर ने किया बाढ़़ क्षेत्र का भ्रमण फंसे लोगो का हाल चाल जान हर सम्भव मदद दिलाने का दिया आश्वासन

 उप जिलाधिकारी मोतीपुर ने किया बाढ़़ क्षेत्र का भ्रमण फंसे लोगो का हाल चाल जान हर सम्भव मदद दिलाने का दिया आश्वासन   बहराइच  जनपद की तहसील मोतीपुर गिरिजा बैराज में नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण अब लोगो की परेशानी बढ़ती जा रही है पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश के चलते घाघरा नदी उफना गई और नदी के तटीय इलाको एवं गाँवों व मुख्य मार्गो पर जल भराव की स्थति उतपन्न हो गई है वही किसानो की फसलें भी जलमग्न हो गई नदी बराबर कटान भी कर रही   न्याय पंचायत कारीकोट के चहलवा, मौरहवा,जंगल गुलहरिया की ग्राम सम्पतपुरवा, धर्मपुर रेतिया, धनियाबेली, नौकापुरवा,भैसा बूढ़ना सुजौली ग्राम सभा की खैरीपुरवा,टिलवा,त्रिलोकी गौ ढी , मुजवा, श्रीरामपुरवा, पारस पुरवा , सुखड़ी पुरवा, खरबूजहिया,समेत दर्जनों गाँव में जलभराव हो जाने के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी से जुझना पड़ रहा जलभराव व बाढ़ की स्थिति हो जाने की वजह से बेरी घाट एवं पारस पुरवा के समीप रोड भी कट गई है व बिजली का खम्भा भी गिर गया  जिसके कारण फोर व्हीलर गाड़ी एम्बुलेंस भी नही पहुंच पा रही और न ह...

महिलाओं के लिए पुलिस ने एक मुफ्त यात्रा योजना शुरू की, आपातकालीन स्थिति में महिलाएं "खाली संदेश या मिस्ड कॉल" करें

  महिलाओं के लिए पुलिस ने एक मुफ्त यात्रा योजना शुरू की , आ पातकालीन स्थिति में महिलाएं "खाली संदेश या मिस्ड कॉल" करें। ब ढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए पुलिस ने एक मुफ्त यात्रा योजना शुरू की है पिछले बुधवार से, जहां कोई भी महिला जो अकेली है और उसे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच घर जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा हो , वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर (1091,100  और 7837018555) पर संपर्क कर सकती है और वाहन का अनुरोध कर सकती है।  वे 24x7 घंटे काम करेंगे.  कंट्रोल रूम का वाहन या नजदीकी पीसीआर वाहन/एसएचओ वाहन उसे सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुंचाएगा.  यह नि:शुल्क किया जाएगा।  इस संदेश को अपने जानने वाले सभी लोगों तक पहुंचाएं।   अपनी पत्नी, बेटियों, बहनों, माताओं, दोस्तों और उन सभी महिलाओं को नंबर भेजें जिन्हें आप जानते हैं .. उन्हें इसे सहेजने के लिए कहें .. सभी पुरुष कृपया उन सभी महिलाओं के साथ साझा करें जिन्हें आप जानते हैं…।   आपातकालीन स्थिति में महिलाएं "खाली संदेश या मिस्ड कॉल" कर सकती हैं .. ताकि पुलिस आपका स्थान ढूंढ सके और आपकी मदद कर सकें।

अधिकार अपराध समाधान, राष्ट्रीय संगठन से लखीमपुर खीरी पदाधिकारी प्रदेश मंत्री संदीप न्याय दिलाने कार्य से टीम के साथ खमरिया थाने जाकर अधिकारियो से मिले

  अधिकार अपराध समाधान, राष्ट्रीय संगठन से लखीमपुर खीरी पदाधिकारी प्रदेश मंत्री संदीप न्याय दिलाने कार्य से टीम के साथ खमरिया थाने जाकर अधिकारियो से मिले लखीमपुर खीरी।  थाना खमरिया में राम गुलाम को न्याय दिलाने अधिकार अपराध समाधान, राष्ट्रीय संगठन की टीम पहुंची जिसमें थाना प्रभारी का पूर्ण सहयोग मिला आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द विवेचना करके कार्यवाही की जाएगी उपस्थित संदीप कुमार प्रदेश मंत्री, रमेश कटियार मंडल मंत्री, जिला अध्यक्ष पूनम शुक्ला, मंडल महामंत्री कपिल शुक्ला और प्रदेश सचिव सरोजिनी वर्मा मामला हल करने खमरिया थाने गए ।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की से छेडछाड़ करने के आरोपी को किया गिरफ्तार।

  लखनऊ कमिश्नरेट थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की से छेडछाड़ करने के आरोपी को किया गिरफ्तार। लखनऊ  दिनांक-22.08.2024 थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा में मु0अ0सं0 135/2024 धारा 75/351(2) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 21.08.2024 को वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर वादिनी की नाबालिक पुत्री उम्र लगभग 16 वर्ष से छेड़छाड़ के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 135/2024 धारा 75/351(2) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 22.08.2024 को उ0नि0 राघवेन्द्र पाण्डेय  पुलिस बल के अभियोग उपरोक्त के अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र मे मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर लुधौली ग्राम मे आम के बाग के पास से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित 01 अभियुक्त करन कुमार रावत पुत्र नन्दराम रावत निवासी ग्राम लुधौली थाना इटौजा जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ करना।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-करन कुमार रा...

थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।

थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार। लखनऊ  थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 340/2024 धारा 376/504/506 भादवि थाना गाजीपुर लखनऊ से सम्बन्धित अभियुक्त धीरज सिंह पुत्र श्री दारा सिंह निवासी ग्राम तरोई डीह थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ उम्र करीब 26 वर्ष को किया गया गिरफ्तार। दिनांक13/08/2024 को वादिनी/पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर बावत अभि० धीरज सिंह पुत्र दारा सिंह द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर वादिनी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने एवं वादिनी द्वारा शादी की बात करने पर अभियुक्त द्वारा वादिनी को गाली गलौज देते हुए फोटो वाइरल करने की धमकी देनेके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 340/2024 धारा 376/504/506 भादवि में पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 22/08/2024 को थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त धीरज सिंह पुत्र श्री दारा सिंह निवासी ग्राम तरोई डीह थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त द्वारा वादिनी/पीड़िता को शादी का...

रिश्वत लेकर थाने की दीवार फांदकर भागे इंस्पेक्टर, बिस्तर पर मिला 9 लाख कैश, पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर दीवार फांदकर फरार।

रिश्वत लेकर थाने की दीवार फांदकर भागे इंस्पेक्टर, बिस्तर पर मिला 9 लाख कैश, पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर दीवार फांदकर फरार। बरेली थाना फरीदपुर में इंस्पेक्टर द्वारा 9 लाख रुपए की रिश्वत लेते समय आई पी एस अधिकारी मानुष पारीक का छापा इसके बाद थाने की दीवार फांदकर भाग गए इंस्पेक्टर। आईपीएस अधिकारी ने फोर्स के साथ उसके आवास पर छापा मारा, तो वहां से भी वो पहले की सायरन की आवाज सुनकर भाग निकले इंस्पेक्टर। पुलिस को कमरे के बेड पर नोट पड़े मिले। काउंट करने पर 9 लाख निकले। पुलिस ने इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर की तलाश में दबिश जारी है। फरीदपुर थाने में रामसेवक इंस्पेक्टर हैं। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर आईपीएस अधिकारी मानुष पारीक ने यह छापा मारा है। इंस्पेक्टर के थाने में आवास में पुलिस टीम पहुंची। यहां बेड में पैसा रखा मिला। इंस्पेक्टर थाने में दीवार फांदकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही इस घटना का बड़ा खुलासा किया जाना है। बरेली के फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक के खिलाफ कुछ दिन से शिकायत मिल रही थी। अधिकारियों ने बताया कि फरी...

मादक पदार्थों का तस्करी करने वाले को यूपी एसटीएफ ने धरदबोचा

मादक पदार्थों का तस्करी करने वाले को यूपी एसटीएफ ने धरदबोचा  लखनऊ। यूपी एस टी एफ को मिली बड़ी सफलता अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यी मादक पदार्थों के तस्कर को  भेजा सलाखों के पीछे। आरोपी के पास से 300 किलो गांजा हुआ बरामद। बरामद गांजे की कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है। यूपी एसटीएफ ने भदोही से इस तस्कर को किया गिरफ्तार। आरोपी प्रमोद कुमार के पास से 300 किग्रा गांजा, 1 डीसीएम,  2 मोबाइल, 1 पैन कार्ड, आधार कार्ड, डीएल, 8707 रु नगद  बरामद किया गया है। 

नगर निगम के अधिकारियों का चलेगा अतिक्रमण फैलाने वालों पर हंटर, सड़क पर दुकान लगाने वाले की अब खैर नहीं।

नगर निगम के अधिकारियों का चलेगा अतिक्रमण फैलाने वालों पर हंटर, सड़क पर दुकान लगाने वाले की अब खैर नहीं। लखनऊ अमीनाबाद में महिला इन्टर कालेज आस-पास की फुटपाथ और सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालों तथा सड़क पर ही दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर चला नगर निगम का हंटर। लखनऊ कमिश्नरेट थाना प्रभारी अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद और उनकी टीम नगर निगम के अतिक्रमण हटाने वाली टीम के साथ रही मौजूद। किसी तरह के विरोध के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार था। नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर रहे मौजूद, लगातार इस क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रहती है जिसकी कई बार शिकायत भी हुई कि लोगों ने सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है दुकान का सामना सड़क पर रखने से वाहन नहीं निकल पाते जो भीषण जाम की स्थिति बना देता है।  वही पूरे अमीनाबाद में बे तरतीब खड़े हुए वाहन और अवैध पार्किंग भी लोगों की परेशान का सबसे बड़ा कारण बनें हुए हैं। लोगों अपने वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा करके खरीदारी करते रहते हैं और उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके कारण जाम लगा है। उसके ऊपर ये ई रिक्शे वाले इनका बस चले तो आपके ऊपर से ई रिक्शा निकाल द...

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 2 अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार । चोरी की 4 मोटरसाइकिल, मोटर साइकिल का इंजन व 01 ई-रिक्शा हुआ बरामद।

  थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 2 अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार । चोरी की 4 मोटरसाइकिल, मोटर साइकिल का इंजन व 01 ई-रिक्शा हुआ बरामद। बाराबंकी  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी  चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर  जगतराम कनौजिया के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21.08.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सुगर मिल के पास से 1. लवकुश यादव पुत्र वीरेन्द्र निवासी डडियामऊ, सआदतगंज थाना मसौली जनपद बाराबंकी 2. शिवांशु तिवारी पुत्र शिवपूजन तिवारी निवासी बिन्दौरा परसपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल, मोटर साइकिल का इंजन व 01 अदद ई-रिक्शा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 737/2024 धारा 317(4)/ 318(4)/338/336(2)/340(2) बीएनएस- 2023 पंजीकृत किया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा ज...