काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिस की वर्दी में फर्ज दरोग़ा पकड़ा गया। फर्जी दरोगा की वर्दी पहनकर काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों पर धौंस जमाने के मामले में आरोपी को मिलीं जमानत
काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिस की वर्दी में फर्ज दरोग़ा पकड़ा गया। फर्जी दरोगा की वर्दी पहनकर काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों पर धौंस जमाने के मामले में आरोपी को मिलीं जमानत वाराणसी। थाना चौक में उप निरीक्षक सत्य देव कांस्टेबल सुनील कुमार त्रिपाठी को क्षेत्र से किसी व्यक्ति द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति काशी विश्वनाथ मंदिर परिषद में दरोगा की वर्दी पहना हैं तथा वर्दी के पहनावे व जूते से संदिग्ध प्रतीक हो रहा है इस सूचना पर उप निरीक्षक मंदिर परिषद में पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति जो की दरोगा की वर्दी पहना हुआ हैं मंदिर परिषद में दर्शनार्थियो पर धोस जम रहा है पुलिस वाले पास जाकर नाम पता पूछे तो अपना नाम अभय प्रताप सिंह पुत्र शिवपाल सिंह निवासी सलैया खुर्द जनपद जालौन बताया पहचान पत्र पुलिस विभाग द्वारा मांगा गया तो दिखा न सका तथा बता रहा है कि सर गलती हो गई मैं पुलिस में नहीं हूं मैं फर्जी पुलिस वाला बनाकर लोगों में धोस जमाता हूं तथा जहां कहीं आना-जाना होता है वीआईपी स्थान पर पुलिस की वर्दी में इसका लाभ लेते हुए आसानी से आ जा लेता हूं बस इसी वजह से यह वर्दी पोशाक धारण कर रखा हूं पु...