थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों तथा थाना अतर्रा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी के तहत जारी किया गया नोटिस।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों तथा थाना अतर्रा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी के तहत जारी किया गया नोटिस।
बांदा
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम आज दिनाँक 30.08.2024 को मा0 न्यायालय के आदेश पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एनआई एक्ट में वांछित 03 अभियुक्तों
1. शशांक श्रीवास्तव पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी A-525 आवास विकास चर्च के पास चिल्ला रोड थाना कोतवाली नगर,
2. पंकज कुमार पुत्र रामविशाल निवासी स्वराज कालोनी गली न0 2 थाना कोतवाली नगर बाँदा तथा
3. चांद शेख़ पुत्र मो. एज़ाज़ शेख़ नी. मो. शेडू तलैया अलीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बाँदा के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया है ।
मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र रामविशाल को दिनाँक 30.08.2024 तथा अभियुक्त शशांक श्रीवास्तव पुत्र राजेन्द्र कुमार को दिनाँक 08.09.2024 तथा अभियुक्त चांद शेख़ पुत्र मो. एज़ाज़ शेख़ को दिनाँक 09.09.2024 तक मा0 न्यायालय के समक्ष पेश होने के लिए आदेशित किया गया है।
इसी प्रकार थाना अतर्रा पुलिस द्वारा मु0अ0स0187/09 धारा 460/ 411 भा0द0वि0 से संबंधित 01 अभियुक्त नाथू पुत्र भग्गू रैदास निवासी खमोरा थाना अतर्रा के विरुद्ध भी धारा 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया है । मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त नाथू पुत्र भग्गू रैदास को दिनाँक 03.09.2024 तक मा0 न्यायालय के समक्ष पेश होने के लिए आदेशित किया गया है ।