मड़ियांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 2 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के 5 ई रिक्शा 6 ई रिक्शा बैटरी व एक बाइक बरामद।
मड़ियांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 2 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के 5 ई रिक्शा 6 ई रिक्शा बैटरी व एक बाइक बरामद।
लखनऊ
थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा चोरी करने वाले 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की पांच ई-रिक्शा, चोरी की 06 ई- रिक्शा बैटरी व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया।
पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर० शंकर, अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज वृज नारायण सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़ियाँव शिवानन्द मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा ई- रिक्शा चोरी करने वाले 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 05 ई- रिक्शा, बोरी की 06 ई-रिक्शा बैटरी व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण:-
थाना मड़ियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित, वारण्टी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में ताड़ीखाना के पास मामूर थी तभी मुखबिर खास ने आकर बताया कि 02 व्यक्ति जो चोरी के ई-रिक्शा के साथ मड़ियांव पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ी के पास बेचने हेतु कही ले जाने की फिराक में ई-रिक्शा में बैठे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। मुख विरखास द्वारा बताये गये दोनों व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम सतीश पुत्र रामलाल निवासी मूलपता ग्राम पलिया थाना कमलापुर जनपद सीतापुर हालपता मड़ियांव गांव घाना जानकीपुरम उम्र 19 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष पुत्र बुधई गुप्ता निवासी अकबरपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर हालपता 60 फिटा रोड निषी हास्पिटल के पास झुग्गी झोपड़ी पड़ी थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 21 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने बताया 04 ई- रिक्शा चोरी के हम लोगों ने मड़ियांव पुल से 100 मीटर की दूरी पर अधेरे में खड़ा किये है। अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्तों के कब्जे से 05 चोरी का ई-रिक्शा (1) कम्पनी MINI METRO रंग सफेद वाहन नं0- IP32PN8826 (2) कम्पनी SRD-DLX रंग सफेद वाहन नं0 UP32SN 1220 (3) कम्पनी YATRI रंग सफेद, वाहन नं० UP32MN2838 (4) कम्पनी JANGID DELUXE, रंग नीला वाहन नं0 UP32HN5481 (5) कम्पनी TEJ रंग भगवा व चेंचिस नं0 MD9EREPEAFF155023 तथा एक चोरी की सुपर स्पलेन्डर मोटर साइकिल रंग काला वाहन नं UP32KE6509 एवं 02 बैट्री रंग काला LIVGUARD, 02 बैट्री रंग सफेद व GREEN ENERGY KALI POWER SILVER INSIDE, 01 बैट्री रंग काला सफेद EXPRT GREEN ENERGY GE-500 व एक बैट्री रंग सफेद बरामद हुई। बरामद माल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 512/24 धारा 303 (2) BNS, थाना हुसैनगंज पर मु०अ०सं०- 83/24 धारा 303(2) BNS तथा थाना कृष्णानगर पर मु० अ०सं० 419/23 धारा 379 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया।