महिला से अभद्रता और लूट करने वाले 3 शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ
कमिश्नरेट थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा महिला से अभद्रता, गाली गलौज, मारपीट कर मोबाइल फोन व रुपयो को छीन लेने व शिकायत करने पर महिला को जान से मारने की धमकी देने वाले 03 शातिर अपराधिक प्रवृत्ति के अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
दिनांक-30/08/2024 थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस टीम घर से अकेली जा रही महिला से अभद्रता कर गाली गलौज करने मारपीट कर मोबाइल व रुपयो को छीन लेने व शिकायत करने पर महिला को जान से मारने की धमकी देने वाले 03 शातिर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को किया गया गिरफ्तार। पकड़े गए लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 29/08/2024 को अपनी पुत्री के साथ थाने पर आकर सूचना दी गयी कि मेरी बेटी से गाँव के ही लोगो द्वारा अभद्रता कर गाली गलौज करने मारपीट कर मोबाइल व रुपयो को छीन लेने व शिकायत करने पर मेरी पुत्री को जान से मार की धमकी देने व सभी अभियुक्तों द्वारा मेरे घर पर आकर ईट पत्थर चलाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी प्राप्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुये थानाध्यक्ष द्वारा थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 123/2024 धारा 76/296/309(6)/352/351(3)125 बी0एन०एस० पंजीकृत कर मुकदमा उपरोक्त में नामित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एंव माल बरामदगी करते हुये घटना के सफल अनावरण हेतु थाना स्थानीय से 01 पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामित 03 अभियुक्तों
(1) सुशील कुमार पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम महुवापुरवा पोस्ट बौरुमऊ थाना सैरपुर लखनऊ उम्र 45 वर्ष
(2) अनिल पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम महुवापुरवा पोस्ट बौरुमऊ थाना सैरपुर लखनऊ उम्र 35 वर्ष
(3) पंकज उर्फ टेनी पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम महुवापुरवा पोस्ट बौरुमऊ थाना सैरपुर लखनऊ उम्र 25 वर्ष की तलाश करते हुये घटना की कुछ ही घण्टो अन्दर ही अभियुक्तगण उपरोक्त को गिट्टी प्लाट के आगे सैरपुर से कारण गिरफ्तारी करते हुए जुर्म धारा 76/296/309(6)/352/351(3)/125 बी0एन0एस0 में समय करीब 10.50 बजे माननीय सर्वोच्य न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुये हिरासत पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्तगण का विवरण नाम पता
01-सुशील कुमार पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम महुवा पुरवा पोस्ट बौरुमऊ थाना सैरपुर लखनऊ उम्र 45 वर्ष (खेती किसानी)
02- अनिल पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम महुवापुरवा पोस्ट बौरुमऊ थाना सैरपुर लखनऊ उम्र 35 वर्ष (मजदूरी) 03-पंकज उर्फ टेनी पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम महुवापुरवा पोस्ट बौरुमऊ थाना सैरपुर लखनऊ उम्र 25 वर्ष
अभियुक्त सुशील कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
01-मु0अ0सं0 123/2024 धारा 76/296/309(6)/352/351(3)125 बी0एन0एस0 थाना सैरपुर लखनऊ
02-मु0अ0सं0 108/2023 धारा 147/323/504/506 भादवि
अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जनपद के थानो से जानकारी की जा रही है,अभियुक्त अनिल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
01-मु0अ0सं0 123/2024 धारा 76/296/309(6)/352/351(3) 125 बी0एन0एस० थाना सैरपुर लखनऊ 02-मु0अ0सं0 108/2023 धारा 147/323/504/506 भादवि
अभियुक्त पंकज उर्फ टेनी उपरोक्त मु0अ0सं0 123/2024 धारा 76/296/309(6)/352/351(3) 125 बी0एन०एस० थाना सैरपुर लखनऊ अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जनपद के थानो से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 मोनू कुमार थाना सैरपुर लखनऊ उ0नि0 कुलदीप सिंह बालियान थाना सैरपुर लखनऊ -का0 पंकज कुमार थाना सैरपुर लखनऊ।