नगर निगम के अधिकारियों का चलेगा अतिक्रमण फैलाने वालों पर हंटर, सड़क पर दुकान लगाने वाले की अब खैर नहीं।
नगर निगम के अधिकारियों का चलेगा अतिक्रमण फैलाने वालों पर हंटर, सड़क पर दुकान लगाने वाले की अब खैर नहीं।
लखनऊ
अमीनाबाद में महिला इन्टर कालेज आस-पास की फुटपाथ और सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालों तथा सड़क पर ही दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर चला नगर निगम का हंटर। लखनऊ कमिश्नरेट थाना प्रभारी अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद और उनकी टीम नगर निगम के अतिक्रमण हटाने वाली टीम के साथ रही मौजूद। किसी तरह के विरोध के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार था। नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर रहे मौजूद, लगातार इस क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रहती है जिसकी कई बार शिकायत भी हुई कि लोगों ने सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है दुकान का सामना सड़क पर रखने से वाहन नहीं निकल पाते जो भीषण जाम की स्थिति बना देता है।
वही पूरे अमीनाबाद में बे तरतीब खड़े हुए वाहन और अवैध पार्किंग भी लोगों की परेशान का सबसे बड़ा कारण बनें हुए हैं। लोगों अपने वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा करके खरीदारी करते रहते हैं और उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके कारण जाम लगा है। उसके ऊपर ये ई रिक्शे वाले इनका बस चले तो आपके ऊपर से ई रिक्शा निकाल दें ये तो पुलिस प्रशासन की बात भी नहीं सुनते यातायात व्यवस्था को अमीनाबाद में चौपट करने में ई रिक्शा चालक ही मुख्य जुम्मेदार हैं।
अब नगर निगम जागा है और लगता है कि पूरे अमीनाबाद की मार्केट में सफाई अभियान चलेगा। नगर निगम के आला अधिकारियों के जागने के बाद पहला वार अतिक्रमण फैलाने वालों पर चला है लगता है कि अब अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं पर सबसे बड़ा सवाल है कि ये नींद में कब चलें जाएंगे इसका पता नहीं।
इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में थाना अमीनाबाद प्रभारी सुनील कुमार आजाद, एडिश्नल इस्पेटर ब्रजेश यादव, उप निरीक्षक रसना शंखवार, सुरसरी शुक्ला, मनोज यादव, सुरेन्द्र कुमार, अन्गत, मोहित भुपेंद्र सिंह, दीपक सिंह, रनवीर सिंह, गगन, सुरेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, अजीत राय और नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा।
वहीं अमीनाबाद थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद ने छेदीलाल धर्मशाला में सभी रुकने वाले लोगों के आधार कार्ड चेक किए और जानकारी जानकारी ली