स्वास्थ्य विभाग के बिल्डिंग का पत्थर उठा ले गए प्रधान जी।
सोनभद्र
नगवॉ विकास खंड की ग्राम पंचायत बाकी में बना एनम सेंटर किसके कहने पर उसे तोड़कर सारे पत्थर अपने घर उठा ले गए प्रधान जी इसका जवाब कोई नहीं दे रहा।
बताया गया कि कई साल पहले बिहार की सीमा से सटे बाकी गांव में लाखों रुपए खर्च करके एनम सेंटर बनाया गया था यह एनम सेंटर उस समय पत्थर को तराश कर बनाया गया था जो काफी मजबूत और टिकाऊ बनाया गया था। उसमें पत्थर के गढ़े हुए हजारों बोल्डर लगे हुए थे।
इधर कुछ समय पूर्व से उसे भवन को कुछ लोगों ने तोड़ना शुरू कर दिया, जब गांव में पता कराया गया तो पता चला कि यह प्रधान के लोग हैं और प्रधान के द्वारा ही यह भवन तुड़वाया जा रहा है। वर्तमान में उस सरकारी भवन के हजारों पत्थर जो लाखों रुपए हैं प्रधान के घर के सामने रखे हुए हैं इसके अलावा कुछ अन्य पत्थर भी रखे हुए हैं जिसे लेकर गांव में काफी चर्चा है। प्रधान ने किसके आदेश से यह सरकारी भवन तोड़कर पत्थर निकालवा कर अपने घर में रख लिया है यह जांच का विषय है।