कहीं आपका बच्चा ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में जुए की जाल में तो नहीं फंस रहा, कस्बा पिहानी की घटना इसका जीता जागता उदाहरण
कहीं आपका बच्चा ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में जुए की जाल में तो नहीं फंस रहा, कस्बा पिहानी की घटना इसका जीता जागता उदाहरण
हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने किया प्रशंसनीय कार्य, लूट के आरोपित नवोदय विद्यालय छात्र को पीड़ित विपिन बिहारी वैश्य ने दे दिया सुधारने का मौका दिया गया
बैंक ऑफ़ इंडिया के निकट लूट के प्रयास में पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी छात्र एक होनहार और मेधावी छात्र है, जिसने हाल ही में हाईस्कूल परीक्षा में 87% अंक प्राप्त किए थे। छात्र बहुत ही गरीब परिवार से है, और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके पिता ने उसे पढ़ाई-लिखाई और कॉपी-किताब खरीदने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश छात्र ने उन पैसों को ऑनलाइन मोबाइल गैंबलिंग में हार दिया। जब उसके पिता ने कॉपी-किताबों के बारे में पूछा, तो डर के मारे छात्र ने यह गलत कदम उठाया। अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित विपिन बिहारी ने छात्र को सुधारने का मौका दिया। बच्चों-किशोरों में ऑनलाइन गेमिंग के प्रति जबरदस्त क्रेज होता है, लेकिन गेम्स में पैसे जीतने जैसी बात शामिल हो जाए, तो गेम गैंबलिंग यानी जुए में बदल जाता है और इन दिनों इस तरह की गैंबलिंग की बाढ़ आई हुई है। ऑनलाइन गेमिंग और पैसे कमाने के प्रलोभन की आड़ में जुए को प्रोत्साहित करना बच्चों-किशोरों की जिंदगी बर्बाद कर सकता है। इसकी आड़ में गैंबलिंग यानी जुए का गेम भी खेला जा रहा है, जो किशोरों की जिंदगी को बर्बाद कर सकता है। इसके लिए लूडो, कैंडी क्रश, तीन पत्ती, पोकर आदि जैसे गेम्स की मदद ली जा रही है।
ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज केवल बच्चों-किशोरों में ही नहीं, बल्कि बड़ों में भी खूब देखा जा रहा है। हर वर्ग के हिसाब से गेमिंग एप्स और सॉफ्टवेयर्स भी मौजूद हैं, लेकिन कुछ कंपनियां अब ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में युवाओं को गैंबलिंग के जाल में भी फंसाने लगी हैं। किशोर-युवा भी इसमें आसानी से फंस जाते हैं, क्योंकि उन्हें गेम में पैसे जीतने का मौका मिल जाता है। गेमिंग के दौरान जीतने पर गिफ्ट, नगद धनराशि के साथ दूसरे तरह के ऑफर्स भी दिए जाते हैं। इन गेम्स के चक्कर में फंस कर युवा न सिर्फ अपना कीमती वक्त, बल्कि पैसा भी बर्बाद कर रहे हैं। कई जगहों पर तो लोगों ने ऑनलाइन जुए के लिए उधार में लिए पैसे न चुकाने पर आत्महत्या कर ली। इस तरह की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। अधिकतर गेम्स में व्यूइंग रूम एक्सपीरिएंस के साथ ऑनलाइन प्लेयर्स के साथ खेलने की सुविधा होती है, जिसमें लिंक को फ्रेंड्स आदि को शेयर कर गेम के परिणाम पर सट्टा लगा सकते हैं। युवाओं के बीच ऑनलाइन गेमिंग या जुए की लत परिवारों को वित्तीय क्षति पहुंचा रही है। गूगल प्ले स्टोर पर भी ऑनलाइन गैंबलिंग से जुड़े बहुत सारे एप्स मौजूद हैं। ऐसे में अभिभावकों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।