उप जिलाधिकारी मोतीपुर ने किया बाढ़़ क्षेत्र का भ्रमण फंसे लोगो का हाल चाल जान हर सम्भव मदद दिलाने का दिया आश्वासन
उप जिलाधिकारी मोतीपुर ने किया बाढ़़ क्षेत्र का भ्रमण फंसे लोगो का हाल चाल जान हर सम्भव मदद दिलाने का दिया आश्वासन
बहराइच
जनपद की तहसील मोतीपुर गिरिजा बैराज में नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण अब लोगो की परेशानी बढ़ती जा रही है पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश के चलते घाघरा नदी उफना गई और नदी के तटीय इलाको एवं गाँवों व मुख्य मार्गो पर जल भराव की स्थति उतपन्न हो गई है वही किसानो की फसलें भी जलमग्न हो गई नदी बराबर कटान भी कर रही
न्याय पंचायत कारीकोट के चहलवा, मौरहवा,जंगल गुलहरिया की ग्राम सम्पतपुरवा, धर्मपुर रेतिया, धनियाबेली, नौकापुरवा,भैसा बूढ़ना सुजौली ग्राम सभा की खैरीपुरवा,टिलवा,त्रिलोकी गौ ढी , मुजवा, श्रीरामपुरवा, पारस पुरवा , सुखड़ी पुरवा, खरबूजहिया,समेत दर्जनों गाँव में जलभराव हो जाने के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी से जुझना पड़ रहा जलभराव व बाढ़ की स्थिति हो जाने की वजह से बेरी घाट एवं पारस पुरवा के समीप रोड भी कट गई है व बिजली का खम्भा भी गिर गया
जिसके कारण फोर व्हीलर गाड़ी एम्बुलेंस भी नही पहुंच पा रही और न ही बच्चे स्कूल पहुँच पा रहे।
बाढ़ आने के पश्चात ही जंगल गुलरिहा प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार निषाद अपने दल बल के साथ लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगे हुए नजर आ रहे है
वही सुजौली प्रधान राजेश गुप्ता भी बराबर बाढ़़ पीड़ितों की सेवा सहयोग में लगे हुए है एवं चहलवा प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद भी हर सम्भव बाढ़़ पीड़ितों को राहत प्रदान करने में कोई कसर नही छोड़़ रहे है ईश्वर की कृपा से सभी लोग सकुशल है कोई जन हानि नही हुई।
सूचना मिलते ही मोतीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी संजय कुमार , कानूनगो धर्मापुर प्रधान साहित प्रधान व प्रधान प्रतिनिधियों के साथ बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण किया एवं बाढ़़ में फंसे लोगों का हाल चाल जाना एवं हर सम्भव मदद करने का अश्वासन दिया बाढ़़ क्षेत्र में राशन किड वितरण करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
बातचीत के दौरान एस डी एम ने कहा कि जंगल गुलहरिया में 25/08/24 को एवं सुजौली पंचायत भवन पर 26//27//08/2024 को राशन किट का वितरण करवाया जाएगा।