स्मार्ट मीटर लगाने और सड़क मरम्मत के लिए आम आदमी पार्टी का विशाल प्रदर्शन।
मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज मिर्जापुर जनपद एवं नगर क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में और कोन विकास खंड की पुरजागीर बाया कोल्हुआ कंपनी घाट रोड की मरम्मत सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे एडवोकेट और आप के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी. सिंह ने किया।
कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर कचहरी के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन पत्र महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित कर जिलाधिकारी मिर्जापुर को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मिर्जापुर जनपद एवं नगर क्षेत्र में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को तुरंत हटाया जाए और पुरजागीर से कोल्हुआ कंपनी घाट तक की जर्जर सड़क की शीघ्र मरम्मत की जाए।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि, "विद्युत विभाग द्वारा जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के कारण जनता का आर्थिक शोषण हो रहा है। स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिससे अन्य जनपदों में भी जनता में आक्रोश फैला हुआ है।"
आप के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी. सिंह ने कहा कि, "स्मार्ट मीटर के माध्यम से एक कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए जनता का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, जिसे आम आदमी पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।"
आप के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट ने भी जनता की समस्याओं के निवारण की मांग करते हुए कहा कि यदि स्मार्ट मीटर की स्थापना बंद नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
कोन ब्लॉक के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि, "कोन विकासखंड में सड़कें जर्जर हैं और बारिश में बाजार पानी से भर जाता है, जिससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।"
यदि जल्द ही इन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि सितंबर के पहले सप्ताह से व्यापक जनांदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीमा खान, दिनेश चौबे, रमेश चंद गुप्ता, मनीष सिंह, नसीम खान, शहजादे, भोलानाथ धीहार, आनंद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पांडे, नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार गौतम, विजय विश्वकर्मा, रामविलास पाल, राम नरेश मौर्य, सेवाराम तिवारी, शेषनाथ गुप्ता, रमेश चंद चौहान, वीरेंद्र कुमार जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।