दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया चेनारी नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण। सासाराम। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के नेतृत्व में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.फ्लैग मार्च थाना से निकलते हुए डाक बंगला मार्केट, वीआईपी कॉलोनी, पुरानी मछली मंडी, चांदनी चौक इंदिरा चौक गांधी चौक सहित नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहे पर निकाला गया.साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। दुर्गा पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों के सुरक्षा में सदैव तत्पर है. पूजा के दौरान सभी चौक चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.फ्लैग मार्च में डीएसपी दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष रंजन कुमार बड़ी थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट चलने वाले लोगों को रोककर उनको हिदायत दी