सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया चेनारी नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण ।

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया चेनारी नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण।  सासाराम। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के नेतृत्व में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.फ्लैग मार्च थाना से निकलते हुए डाक बंगला मार्केट, वीआईपी कॉलोनी, पुरानी मछली मंडी, चांदनी चौक इंदिरा चौक गांधी चौक सहित नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहे पर निकाला गया.साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं।  दुर्गा पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों के सुरक्षा में सदैव तत्पर है. पूजा के दौरान सभी चौक चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.फ्लैग मार्च में डीएसपी दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष रंजन कुमार बड़ी थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट चलने वाले लोगों को रोककर उनको हिदायत दी 

वसूला सत्तरह सौ रुपए अर्थ दंड 13 वर्ष के बीमार बच्चे से।

वसूला सत्तरह सौ रुपए अर्थ दंड 13 वर्ष के बीमार बच्चे से। लखनऊ। रेलवे के एक दबंग कर्मचारी ने मानवता की सारी हदें पार कर दी। उसने एक तेरह वर्ष के बीमार बच्चे से 1700/- रुपए अर्थ दण्ड वसूल लिया। मामला मरुधर एक्स प्रेस ट्रेन का है । बच्चे के माता पिता उसको लेकर बालाजी दर्शन करवाने के लिए राजस्थान के लिए ट्रेन लखनऊ से मेंहदीपुर बालाजी मंदिर को जा रहे थे। उनकी गलती सिर्फ इस बात की थी कि वो अपने दो बच्चों के साथ पत्नी समेत कुल तीन टिकट बर्थ नंबर B- 4, की सीट 18, 19वीं 21 नम्बर की बुक कराए थे। पहले बड़े बेटे की उम्र लगभग 17 साल और छोटे बेटे की उम्र 13 साल थी जो कि वो बीमार रहता था।  जबकि उन्होंने उसकी एक जनरल टिकट 155/- रुपए की कटवा रखा था। काफी मिन्नते की फिर भी वो दबंग कर्मचारी नहीं पसीजे। और वो उसका चालान काट दिया। ये तो एक छोटा मोटा उदाहरण है ऐसे तमाम लोगों से रोजाना तमाम अवैध वसीली की जाती है और भोली भाली जनता को इसका शिकार होना पड़ता है।  सरकार से मैं अपील करना चाहता हूं कि इस तरह के अधिकारियों को तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जाय। जो एक मानवता के नाम पर कलंक है।

112 पर तेंदुआ आने की झूठी सूचना वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

112 पर तेंदुआ आने की झूठी सूचना वाला अभियुक्त गिरफ्तार। लखनऊ । गोसाईगंज क्षेत्र में तेंदुआ आने की झूठी सूचना 112 पर देने वाले युवक को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, गोसाईगंज थाना प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिवप्रसाद पुत्र शम्भू निवासी गंगाखेड़ा महुरा कला उम्र 35 ने 112 पर महुरा कला में तेंदुआ आने की झूठी सूचना दी।  जानकारी करने पर पाया गया कि शिवप्रसाद नशेड़ी है और नशे में ही उसने फोन किया था, जिसके बाद गांव के लोगों ने तेंदुआ आने कि सूचना का खंडन किया। झूठी सूचना देने पर इनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कि गई।

पराशुराम सेवा संस्थान ईकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश बहराइच के तत्त्वाधान में विप्र गोष्ठी का अयोजन विधान सभा महसी में किया गया।

पराशुराम सेवा संस्थान ईकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश बहराइच के तत्त्वाधान में विप्र गोष्ठी का अयोजन विधान सभा महसी में किया गया। बहराइच। जनपद बहराइच के तहसील महसी क्षेत्र में परशुराम सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के बैनर तले तिवारी पुरवा में बैठक आहूत की गई।  रविवार दोपहर को परशुराम सेवा संस्थान संगठन विस्तार के लिए गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें महसी क्षेत्र के सैकड़ों विप्रबंधुवों ने अपनी सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने बताया कि संस्था हर गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई, लड़की की शादी, गंभीर बीमारी जैसे तमाम समस्याओं में संगठन हमेशा तन मन धन से साथ खड़ा रहेगा। सर्व प्रथम में संगठन के पदाधिकारियों ने परशुराम मन्दिर रमपुरवा में इष्टदेव को नत मस्तक होकर जयघोष करते हुए तिवारीपुरवा तक एक शोभायात्रा निकाली गई। संगठन द्वारा दिसम्बर तक जनपद में एक लाख सदस्य बनाने की लक्ष्य पूर्ति के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष पं महेंद्र नाथ तिवारी द्वारा सैकड़ों विप्रों को सदस्यता दिलाई गई व कुछ सदस्यों को पद देकर उनके दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम संचालन जिला प्रभारी पं दिलीप कुमार ...

खेत में मिली महिला के शव का खुलासा, तीन अपराधी किए गए गिरफ्तार

खेत में मिली महिला के शव का खुलासा, तीन अपराधी किए गए गिरफ्तार  लखनऊ । राजधानी के थाना इटौंजा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अकड़िया कला के खेत में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त निवासी ग्राम सैदपुर माल थाना लखनऊ के तौर पर हुई। इस मामले में महिला का पति मोनू पुत्र मायाराम निवासी अकड़िया खुर्द थाना इटौंजा को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला के पति मोनू ने बताया कि अपने पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते, अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर शव को छिपाने के लिए अकड़िया खुर्द स्थित कर्वी, चरी के खेत में डाल दिया गया था। महिला की शिनाख्त ना हो पाए, इसीलिए उसका चेहरा बिगाड़ दिया गया था। आखिरकार कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम व थाना इटौंजा पुलिस टीम की संयुक्त टीम नेअपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त उत्तरी की सर्विलांस टीम व थाना इटौंजा पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने अभियुक्त मोनू रावत पुत्र मायाराम निवासी ग्राम हरदा कॉलोनी थाना इटौंजा मूल पता ग्राम अकड़िया खुर्द थाना इटौंजा 20 वर्षीय, करन पुत्र राजकुमार कश्यप निवासी ग्राम अकड़िया खुर्द ...

आबकारी टीम ने रात्रि में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर संदिग्ध भारी वाहनों तथा हल्के वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

आबकारी टीम ने रात्रि में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर संदिग्ध भारी वाहनों तथा हल्के वाहनों की सघन चेकिंग की गई। लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुसार पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रात्रि में आबकारी टीम द्वारा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर संदिग्ध भारी वाहनों तथा हल्के वाहनों की सघन जांच की गई। राजमार्ग पर स्थित ढाबों पर अवैध मदिरा की बिक्री और सेवन की रोकथाम हेतु चेकिंग की गई।  इसके अलावा दूसरी आबकारी टीम द्वारा थाना विभूतिखंड व थाना गोमतीनगर में संचालित बारों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारों में मदिरा का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया। ग्राहकों की आईडी कार्ड द्वारा उम्र जांच की गई। इसी दौरान क्लब मोमेंट्ज़ बार पर “नो स्मोकिंग जोन” में धूम्रपान कराए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई भी किया गया। इसके अलावा सभी बार संचालकों को नियमानुसार बार चलाने, पीओएस मशीन से शराब की बिक्री करने तथा समय सीमा का कड़ाई से पालन ...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की मार्केट में किया गया पैदल गश्त

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की मार्केट में किया गया पैदल गश्त  लखनऊ।  जहां पूरे अमीनाबाद में अतिक्रमण फैला कर लोग लगाए हुए हैं बीच रोड पर ठेले बीच रोड पर सजी हुई दुकानें देती है जाम को बढ़ावा जाम को बढ़ावा देने वाले लोगों व रोडो पर बे तरतीब खड़े हुए वाहन का और बीच रोड पर ई रिक्शा चालकों का किया चलान वही पुलिस आफिसर की बात को नजर अंदाज करने से पीछे नहीं हटते पैदल गश्त करते समय भी अपने ठेले और अपनी दुकान को पीछे नही करते हैं। यदि अमीनाबाद थाने के पुलिस आफिसर सुनील कुमार आजाद इन लोगो का चलान करते हैं तो इनकी शिकायत उपर अधिकारियों से की जाती जबकि पूरे दिन अपनी मेहनत से पीछे नहीं हटने वाले अमीनाबाद थाने के पुलिस आफिसर सुनील कुमार आजाद और उनकी टीम जाम की उलझनों से लोगों को निकालने के धूप हो य छांव खड़े होकर जाम को सुलझाते पर यही जाम लगाने वाले इनकी मेहनत पर एक दाग लगाने से पीछे नहीं हटते। पूरे अमीनाबाद में इस जाम के कारण लोग अपने हाथ की सफाई दिखाकर निकल जाते खरीदारी करने आए हुए व्यक्तियो का पर्स  मोबाइल और समान लेकर हेप्नोटाईज करके हो जाते हैं रफूचक्कर। उपर अधिकारियों को भी जा...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस लाईन में महिला पुलिसकर्मियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस लाईन में महिला पुलिसकर्मियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लखनऊ । नारी सशक्तिकरण महिला पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन नीलू वेलफेयर फाउंडेशन और मां गायत्री जनसेवा संस्थान, के संयुक्त प्रयासों के द्वारा आयोजित किया गया इस समारोह में महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। लखनऊ के पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा, अपर्णा यादव, एडीसीपी मनीषा सिंह ,पवन सिंह व पूर्व महापौर डॉक्टर संयुक्ता भाटिया मौजूद रही । जिसमें महिला सशक्तिकरण और पुलिस कर्मियों की भूमिका पर चर्चा हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीसीपी मनीषा सिंह  ने कहा, "महिला पुलिस कर्मी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनकी समर्पण और सेवा की भावना प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में महिला पुलिस कर्मियों को सम्मान पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कहा, "हम महिला पुलिस कर्मियों की सेवा और समर्पण की सराहना करते हैं और उनके उत्साह क...

लखनऊ में 1.97 लाख की जाली नोटों के साथ एक गिरफ्तार, चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बरामद की जाली नोट

लखनऊ में 1.97 लाख की जाली नोटों के साथ एक गिरफ्तार,  चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बरामद की जाली नोट  लखनऊ । कुशीनगर प्रयागराज के बाद अब लखनऊ में जाली करेन्सी के साथ युवक गिरफ्तार  जाली नोट की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार  1.97 लाख की जाली करेन्सी जीआरपी ने बरामद किया चारबाग रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 8 से हुई आमिर खान की गिरफ्तारी मालदा टाउन से बरेली पहुचानी थी जाली करेन्सी की खेप मास्टर माइंड नजमुल् खान उर्फ राजन ने आमिर को दी थी 500 की जाली करेन्सी मामले की गंभीरता को देखते हुए IB STF ATS कर रही आरोपी से की पूछताछ बंगाल दिल्ली बरेली कनेक्शन का पता लगा रही सुरक्षा एजेंसियां सीओ जीआरपी विकास कुमार पांडेय ने किया खुलासा, पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार का कोर्ट में पेश किया गया

लखनऊ के हर चौराहे पर ई रिक्शा चालकों के जमावड़े से बना जाम सिटी, शहर में ई रिक्शा बने सबसे बड़ी समस्या।

लखनऊ के हर चौराहे पर ई रिक्शा चालकों के जमावड़े से बना जाम सिटी, शहर में ई रिक्शा बने सबसे बड़ी समस्या। चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति कर शान्त बैठे आला अधिकारी ई रिक्शा चालकों हुए बेलगाम  लखनऊ । थाना अमीनाबाद की मौलवीगंज चौकी के सामने ई रिक्शा चालकों का लगा रहता है जमावड़ा चौकी प्रभारी के मना करने के बाद भी लगाए रहते मधुमक्खी की तरह अपना जमावड़ा मना करने के बाद भी दिखाते हैं दादा गिरी, बिना लाइसेंस वाले बिना कागज वाले अपना ई रिक्शा चालकों के समर्थन में उतर आते हैं नेता, इनके कारण सड़क पर एम्बुलेंस को करना पड़ता जाम का सामना ये  एम्बुलेंस को भी नहीं देते इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है मरीज ऐम्बुलेंस में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है।  निकलने का रास्ता थोड़ी सी जगह यदि है तो ई रिक्शे वाले पहले निकलने के चक्कर में घुसकर जमा लगा देंगे।  जिला प्रशासन के आला अधिकारियो को चाहिए कि एक नजर लाटूश रोड पर डाल दें तो यहां कि जाम की समस्या खत्म हो जाए वहीं हिवेट रोड पर लाटूश रोड पर खड़े रहते हैं बे तरतीब वाहन चलान काटने पर लड़ने को खड़े हो जाते हैं। इन जगहो पार्किंग बना देनी चाहिए जब लो...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का 114 वें संस्करण का हुआ प्रसारण। लखनऊ मध्य विधानसभा की बूथ संख्या 14 पर मन की बात कार्यक्रम को बड़ी संख्या में लोगों ने सुना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का 114 वें संस्करण का हुआ प्रसारण। लखनऊ मध्य विधानसभा की बूथ संख्या 14 पर मन की बात कार्यक्रम को बड़ी संख्या में लोगों ने सुना। लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का 114 वें संस्करण एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम पर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के आवाहन पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ मध्य विधानसभा की बूथ संख्या 14 पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। कार्यक्रम के बाद घर-घर जाकर सदस्यता अभियान से लोगों को जोड़ने का कार्य किया।  इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व मंडल मंत्री रवि प्रकाश जायसवाल, आशीष सैनी, पिंटू बजाज, सौरभ गुप्ता, हर्षित पांडे, बॉबी पाल, लकी पांडे , ऋषभ पाल, रोहित जायसवाल, नीरज रावत, हिमांशु सोनकर, शुभम जायसवाल एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का सामान व नगदी बरामद

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का सामान व नगदी बरामद  लखनऊ  राजधानी लखनऊ कमिश्नर के दिशा निर्देश पर काम कर रहे इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव कुमार वर्मा की मेहनत लाई रंग चोरों का गिरोह पहुंचा सलाखों के पीछे, दुबग्गा थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के  सदस्यों को गिरफ्तार किया, डीसीपी पश्चिम के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों की धरपकड़ अभियान में दुबग्गा इंस्पेक्टर को मिली सफलता, गिरोह में शामिल तीन आरोपी बबलू साबिर, कल्लू, इमरान को दबोच कर दिखाया हवालात का रास्ता। 54000 नकदी सहित जेवरात, स्कूटी, ई रिक्शा वा अन्य सामान बरामद किया गया। एसीपी काकोरी शकील अहमद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने टीम के साथ चोरों की गिरफ्तारी कि, चोरों ने कई घरों में चोरी कर लाखो की नगदी और सामान पर हाथ साफ किया था।

12वां जोनल स्तरीय माध्यमिक युवा खेलकूद समारोह का हुआ शुभारंभ

  12वां जोनल स्तरीय माध्यमिक युवा खेलकूद समारोह का हुआ शुभारंभ  महोबा । चरखारी दिनांक 26 सितंबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी के मिनी स्टेडियम में 12वें जोनल स्तरीय इंटर कॉलेजेस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ  मुख्य अतिथि चरखारी उप जिलाधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार  एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर आनंद गोस्वामी के द्वारा किया गया । उदघाटन अवसर पर  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रदीप कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर ध्वजारोहण किया एवं प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी तत्पश्चात चैंपियंस द्वारा मशाल दौड़ संपन्न हुई मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की खेल से शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है जिससे सकारात्मक विचार आते हैं एवं सकारात्मक विचार से ऊर्जावान कार्य होते हैं जिससे समाज एवं राष्ट्र का विकास होता है।  सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने क्रीडा प्रतियोगिता में विजई हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दीं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर आनंद गोस्वामी ने खेल के महत्व के विषय में छात्र छात्र...

राजकीय आईटीआई हरदोई में 30 सितम्बर तक प्रवेश :- प्रधानाचार्य

राजकीय आईटीआई हरदोई में 30 सितम्बर तक प्रवेश   :- प्रधानाचार्य हरदोई ।  प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई हरदोई आर0के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रवेश सत्र अगस्त 2024 में शेष रिक्त सीटों पर वाक इन सिद्वान्त के अनुसार राजकीय/ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश किये जाने हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी है। ऐसे समस्त गैर चयनित अभ्यर्थी जिनका प्रवेश चतुर्थ चरण तक किसी भी राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के किसी भी व्यवसाय में प्रवेश नहीं हो सका है। वह (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) वाक इन सिद्वान्त के अनुसार अन्तिम चरण में 30 सितम्बर 2024 तक नोडल /समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2024 रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित की जाती है। निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित की जाती है।

समिति ने की सार्वजनिक उपक्रमों व निगमों की समीक्षा

  समिति ने की सार्वजनिक उपक्रमों व निगमों की समीक्षा। हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की द्वितीय उप समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय सभापति श्री अनूप कुमार गुप्ता ने की। उनके साथ समिति के माननीय सदस्य श्री जितेंद्र सिंह सेंगर, श्री राहुल राजपूत, श्री महेन्द्र नाथ यादव, श्री जयप्रकाश अंचल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर माननीय अतिथियों का स्वागत किया।   सभापति ने सबसे पहले समिति के कार्यों की रूपरेखा बताई। समीक्षा के दौरान उन्होंने विद्युत वितरण निगम को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए निर्धारित समय सीमा में परियोजनाओं को पूरा किया जाये। ख़राब ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द बदले जाएं और आवश्यकतानुसार क्षमता में वृद्धि की जाये। रोस्टर के अनुसार जनपद के सभी क्षेत्रों में आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। बार बार ट्रांसफार्मर फुकने वाले डार्क जोन को चिन्हित किया जाये तथा लगातार एसई की ओर से अधीनस्थो क...

अमीनाबाद में खोया मोबाइल पुलिस ने कुछ ही मिनटों में खोजकर सौंपा।

अमीनाबाद में खोया मोबाइल पुलिस ने कुछ ही मिनटों में खोजकर सौंपा। लखनऊ। सीतापुर से लखनऊ की मार्केट में खरीदारी करने आए हुए व्यक्ति का मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया था सब जगह पर ढूंढा पर कहीं भी पता नहीं चला फिर उक्त व्यक्ति ने थाना अमीनाबाद नजीराबाद चौकी मोबाइल फोन गुम होने की अप्लिकेशन चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम और उनकी टीम को दी।  वहीं तत्काल धीरज कुमार निगम चौंकी प्रभारी, मोहित यादव, रजत सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह। उक्त व्यक्ति का मोबाइल फोन खोजने में लग गए कुछ टाइम में खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढ लिया और उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया। चौकी प्रभारी धीरज निगम के नेतृत्व में गठित टीम में मोहित यादव, रजत सिंह व हेट कांस्टेबल दीपक सिंह ने 10 मिनट के अंदर खोए हुए मोबाइल को ढूंढ कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया। अपना मोबाइल पाकर चेहरे पर खिली मुस्कान और अमीनाबाद थाने की पुलिस टीम का तहे दिल से किया धन्यवाद।

नगराम थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान, विदेशी शराब व बियर की दुकानों पर आबकारी ने किया औचक निरीक्षण

  नगराम थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान, विदेशी शराब व बियर की दुकानों पर आबकारी ने किया औचक निरीक्षण।  लखनऊ। पु लिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण अथवा बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने जाने हेतु जनपद लखनऊ में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लक्ष्मी शंकर बाजपेई द्वारा नगराम थाना अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा और छोटी खेड़ा में संदिग्ध घरों, खेतों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई।  इस दौरान मौके से लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और 380 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 3 अभियोग पंजीकृत किए गए। आबकारी टीम से आबकारी निरीक्षक सेक्टर 3 के साथ आबकारी सिपाही अजीत पाल सिंह, विजय शंकर, प्रभात कुमार, स्मिता आदि शामिल थे।  इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दूसरी आबकारी टीमों द्वारा मदिरा/बियर की दुकानों पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेजिंग कराई गई। इसके साथ ही दुकानों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया और विदे...

सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गैंग की एक महिला सदस्य गिरफ्तार।

सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गैंग की एक महिला सदस्य गिरफ्तार। लखनऊ यूपी STF को मिली सफलता, दिनांक 11.02.2024 को हुई लोक सेवा आयोग उ0प्र0 द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गैंग की 1 महिला अभ्युक्त को किया गिरफ्तार। STF  द्वारा पकड़ी गई महिला अभ्युक्त श्रीमती पारूल सोलोमन (पूर्व प्रिसिपल विशप जाॅनशन गल्र्स स्कूल एण्ड काॅलेज) पत्नी सुमित सोलोमन, निवासी 25 महात्मा गांधी मार्ग सिविल लाइन जनपद प्रयागराज की रहने वाली बताई जा रही है और यह भी बताया गया कि STF  ने महिला अभ्युक्त को एस.टी.एफ. कार्यालय प्रयागराज से किया गया गिरफ्तार।

12 वर्षीय छात्रा के नाम पर ठगबाज ने करा दिया लोन

12 वर्षीय छात्रा के नाम पर ठगबाज ने करा दिया लोन - ठगबाज ने 300 महिलाओं को लगाया चूना - ठगबाज ने डेढ़ करोड़ रुपए महिलाओं से लूटकर बन गया करोड़पति रायबरेली । जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़रस बुजुर्ग गांव की है जहां विगत 12 वर्षों से महिलाओं का समूह संचालित किया जा रहा था। पीड़ित महिला सोनम श्रीवास्तव ने थाना मिल एरिया तथा पुलिस अधीक्षक रायबरेली को पत्रक सौंप कर अवगत कराई है कि गांव के ही विजय प्रताप सिंह उर्फ बंटी सिंह की धर्मपत्नी संजू सिंह के यहां महिलाओं का समूह चलाया जा रहा था जिसमें मेरी 12 वर्षीय पुत्री दिव्या श्रीवास्तव के नाम पर किसी अन्य महिला की फोटो लगाकर कूटरचित तरीके से फ्यूजन फाइनेंस कंपनी के संचालक दीपक सिंह तथा मयंक द्वारा 50000 रुपए का लोन कर दिया गया जो उचित नहीं है।  सोनम श्रीवास्तव ने बताया कि विजय प्रताप सिंह उर्फ बंटी सिंह ने अपने जाल में फंसा कर धोखाधड़ी, हेरा फेरी करके महिलाओं से आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,पहचान पत्र, ई-श्रम कार्ड सहित तमाम कागजात ले लिया तथा फर्जी आधार कार्ड बनाकर एक दूसरे के नाम पर तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए फ्यूजन , सीएस...

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा मनाया गया वर्ल्ड फार्मेसी डे

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा मनाया गया वर्ल्ड फार्मेसी डे लखीमपुर  लखीमपुर जनपद में मनाया गया वर्ल्ड फार्मेसी डे, जिसका आयोजन यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की शाखा लखीमपुर द्वारा किया गया जिसमें जिले के स्वास्थ्य महकमा से जुड़े वरिष्ठ फार्मासिस्ट, ड्र्ग अधिकारी सहित सैकड़ो की तादाद में फार्मासिस्ट व संगठन के लोग मौजूद रहे प्राप्त समाचार के अनुसार 25 सितंबर 2024 को वर्ल्ड फार्मेसी डे समारोह यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसियेशन उत्तर प्रदेश शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा सृजन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी सीतापुर रोड में मनाया गया।  जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिले की औषधि निरीक्षक डा बबिता रानी, डा आर के गुप्ता, डा ओ पी श्रीवास्तव, डा परमानद, डा त्रिभुवन सिंह, राजीव वर्मा रहें। पूरे विश्व में एक साथ हर वर्ष 25 सितंबर का दिन World Pharmacist Day के रूप में मनाया जाता है।  इस दिन को मनाने का मकसद हेल्थ केयर की फील्ड में फार्मासिस्ट्स के अहम योगदान की सराहना और इसे उजागर करना है। विश्व फार्मासिस्ट दिवस (25 सितंबर) 1912 में FIP की स्थापना की सालगिरह...

लाटूश रोड में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में स्थित गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई टीमें आग बुझाने में जुटी।

लाटूश रोड में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में स्थित गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई टीमें आग बुझाने में जुटी। लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र के लाटूश रोड पर स्थित संजय इलेक्ट्रॉनिक की बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर अरोड़ा साइकिल के गोडाउन में भीषण आग लग गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आस पास अफ़रा-तफ़री का माहौल देखने को मिला। आज सुबह लगभग 9:30 बजे लाटूश‌ रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक की बिल्डिंग में स्थित अरोड़ा साइकिल के गोदाम में शाट सर्किट के कारण आग लग गई।  सुबह कुछ लोगों ने गोदाम से धुआं उठते देखा गया तो शोर मचाना शुरू किया कई लोग गोदाम के पास पहुंचे तो देखा कि अंदर भीषण आग लग गई है किसी ने फायर बिग्रेड को फोन पर आग लगने कि सूचना दी। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड कि गाडियां मौके पर पहुंची। उधर थाना अमीनाबाद प्रभारी सुनील कुमार आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनके सहयोग के लिए थाना कैसरबाग एसीपी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला और आग पर कुछ हद तक काबू पाया इस भीषण आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की कुल...

मड़ियांव थाना पुलिस ने 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया।

मड़ियांव थाना पुलिस ने 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया। लखनऊ। दिनांक 25.07.2024 को थाना मडियांव की पुलिस टीम थाना मडियांव की पुलिस टीम द्वारा वांछित, वारण्टी व चेकिंग तथा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही हैं। चौकी क्षेत्र अजीजनगर में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक चोरी के मुकदमे से सम्बन्धित जिस अभियुक्त अवधेश की आप तलाश कर रहे हैं वह इस समय आई०आई०एम० तिराहा के पास कहीं जाने की फिराक में पर खड़ा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।  पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अवधेश चौहान पुत्र सोनेलाल चौहान निवासी ग्राम जंगल टपरी थाना थानगांव जनपद सीतापुर उम्र 22 वर्ष बताया।  पकड़े गये व्यक्ति को उसके मुकदमे से अवगत कराते हुए और गिरफ्तारी का कारण बताकर हुए नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।  गिरफ्तार अभियुक्त का अ...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के विजय पार्क में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का किया अनावरण

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के विजय पार्क में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का किया अनावरण सीएम योगी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी किया उद्घाटन सरकार लोधेश्वर नाथ मंदिर महादेवा का भी बेहतरीन कॉरिडोर बनाने की दिशा में अग्रसरः सीएम बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता थे। उन्होंने हर हाथ को काम, हर खेत को पानी का उद्घोष किया था। स्वतंत्र भारत में देश की दिशा क्या होनी चाहिए, इसके बारे में तत्कालीन सत्ता के सामने असमंजस की स्थिति रही होगी। लेकिन उस समय भारतीय राजनीति के नए सितारे का उदय हो रहा था, जिन्होंने आजादी के तत्काल बाद पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, फिर भारतीय जनसंघ के माध्यम से राजनीति में प्रवेश करते हुए भारत की सामाजिक, आर्थिक नीति और राजनीतिक व्यवस्था के बारे में जो विचार दिए, उसकी प्रासंगिकता आज न केवल भारत, बल्कि वैश्विक समुदाय के सामने भी देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बाराबंकी के विजय उद्यान में उनक...

कलान में नवविवाहिता की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप।

  कलान में नवविवाहिता की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप। शाहजहांपुर ।  जिले की कलान तहसील के कलान-मिर्जापुर क्षेत्र में लचर सरकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के चलते रोगियों को गांव गांव बैठे अप्रशिक्षित डॉक्टरों से इलाज करवाना मजबूरी हो गयी है। मंगलवार को थाना कलान क्षेत्र के ग्राम सिसैया निवासी कृपाल की नवविवाहिता पत्नी 22 वर्षीय पत्नी निशा की ग्राम लक्ष्मनपुर के एक अप्रशिक्षित डॉक्टर की क्लीनिक में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।    मृतका के ससुर राजेन्द्र ने बताया कि उसकी पुत्रवधू निशा के अचानक बीमार हो जाने पर उसका पुत्र कृपाल निशा को इलाज के लिए फर्रुखाबाद लेकर जा रहा था। रास्ते मे ग्राम लक्ष्मनपुर के एक ग्रामीण डॉक्टर ने निशा को गारंटी से ठीक कर देने का वायदा करके अपनी क्लीनिक पर भर्ती कर इलाज शुरू कर दी।  आरोप है कि डॉक्टर की गलत इलाज से नवविवाहिता की हालत बिगड़ गई और उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई। मृतक के ससुर और पति इलाज करने वाले को झोलाछाप डॉक्टर  बताते हुए इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के व...