112 पर तेंदुआ आने की झूठी सूचना वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
लखनऊ । गोसाईगंज क्षेत्र में तेंदुआ आने की झूठी सूचना 112 पर देने वाले युवक को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, गोसाईगंज थाना प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिवप्रसाद पुत्र शम्भू निवासी गंगाखेड़ा महुरा कला उम्र 35 ने 112 पर महुरा कला में तेंदुआ आने की झूठी सूचना दी।
जानकारी करने पर पाया गया कि शिवप्रसाद नशेड़ी है और नशे में ही उसने फोन किया था, जिसके बाद गांव के लोगों ने तेंदुआ आने कि सूचना का खंडन किया। झूठी सूचना देने पर इनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कि गई।