12वां जोनल स्तरीय माध्यमिक युवा खेलकूद समारोह का हुआ शुभारंभ
महोबा । चरखारी दिनांक 26 सितंबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी के मिनी स्टेडियम में 12वें जोनल स्तरीय इंटर कॉलेजेस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि चरखारी उप जिलाधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर आनंद गोस्वामी के द्वारा किया गया । उदघाटन अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रदीप कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर ध्वजारोहण किया एवं प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी तत्पश्चात चैंपियंस द्वारा मशाल दौड़ संपन्न हुई मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की खेल से शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है जिससे सकारात्मक विचार आते हैं एवं सकारात्मक विचार से ऊर्जावान कार्य होते हैं जिससे समाज एवं राष्ट्र का विकास होता है।
सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने क्रीडा प्रतियोगिता में विजई हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दीं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर आनंद गोस्वामी ने खेल के महत्व के विषय में छात्र छात्राओं को बताया एवं शुभकामनाएं दीं आज हुई प्रतियोगिताओं में सब जूनियर वर्ग में तवा फेक, प्रतियोगिता में छात्र अनुराम, सेंट जेम्स इंटर कॉलेज का प्रथम स्थान, अनूप मां मदरन देवी का द्वितीय स्थान, 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आयुष जीआईसी चरखारी का प्रथम स्थान, हिमांशु जीआईसी चरखारी का द्वितीय स्थान बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में आयुष जीआईसी चरखारी का प्रथम स्थान प्रिंस राजपूत सेंट जेम्स इंटर कॉलेज का द्वितीय स्थान सब जूनियर बालिका वर्ग में लंबी कूद प्रतियोगिता में खुशी मां मदारण देवी इंटर कॉलेज का प्रथम स्थान नैंसी श्री गोकुल प्रसाद इंटर कॉलेज का द्वितीय स्थान 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में मानसी सेंट जेम्स इंटर कॉलेज चरखारी का प्रथम स्थान श्रद्धा गोकुल प्रसाद इंटर कॉलेज खरेला का द्वितीय स्थान सब जूनियर बालिका 200 मीटर वर्ग में मानसी सेंट जेम्स इंटर कॉलेज का प्रथम स्थान आसन सेंट जेम्स इंटर कॉलेज का द्वितीय स्थान सीनियर वर्ग बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में नंदिनी जीजीआईसी चरखारी का प्रथम स्थान वर्षा सेंट जेम्स इंटर कॉलेज चरखारी का द्वितीय स्थान लंबी कूद बालिका वर्ग सीनियर वर्ग में नंदिनी जीजीआईसी चरखारी का प्रथम स्थान माया मॉडल इंटर कॉलेज रिवई का द्वितीय स्थान सीनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में नंदिनी जीजीआईसी चरखारी का प्रथम स्थान अंजलि जीजीआईसी चरखारी का द्वितीय स्थान सीनियर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अभिषेक काशी प्रसाद इंटर कॉलेज खरेला का प्रथम स्थान सत्यम राजकीय हाई स्कूल पूनिया का द्वितीय स्थान सीनियर बालक वर्ग तवा फेंक प्रतियोगिता में वीरेंद्र काशी प्रसाद इंटर कॉलेज ख रेला का प्रथम स्थान राघवेंद्र जीआईसी चरखारी का द्वितीय स्थान सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सत्यम पुनिया का प्रथम स्थान शिव सिंह पंडित दीनदयाल उपाध्याय माध्यमिक विद्यालय रिवई का द्वितीय स्थान जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता में धर्मेंद्र कुमार का प्रथम स्थान दिलीप जीआईसी चरखारी का द्वितीय स्थान भारत एस वीएम चरखारी का तृतीय स्थान 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोविंद राजकीय हाई स्कूल पूनिया का प्रथम स्थान चंचल काशी प्रसाद इंटर कॉलेज खरेला का द्वितीय स्थान अनस सेंट जेम्स इंटर कॉलेज चरखारी का तृतीय स्थान एवं 200 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में सिमरन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चरखारी का प्रथम स्थान नैंसी राज की बालिका इंटर कॉलेज चरखारी का द्वितीय स्थान रीता कुशवाहा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुपा का तृतीय स्थान रहा।
आयोजनकर्ता इंटर कॉलेज पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती डॉक्टर सरोज गोस्वामी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर राजकीय गंगा सिंह इंटर कॉलेज चरखारी के प्रभारी प्राचार्य मोहम्मद नफीस पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज रिवई के प्राचार्य नरेंद्र सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के प्राचार्य नवीन अवस्थी श्री काशी प्रसाद इंटर कॉलेज खरेला के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह राजकीय बालिका हाई स्कूल सूपा की प्राचार्या अनुराधा द्विवेदी राजकीय हाई स्कूल शिवहार के प्राचार्य शंकर दयाल अनुरागी राजकीय हाई स्कूल पुनिया के प्राचार्य अभिषेक सोनी गोकुल प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज खरेला की प्राचार्या श्रीमती राजेंद्र कुमारी सेंट जेम्स इंटर कॉलेज चरखारी की प्राचार्या श्रीमती जोंसी जेम्स स्वामी शांतानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काकुन के प्राचार्य कुलदीप मिश्रा श्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरौली के प्राचार्य सुदर्शन पाल मां मदारन देवी इंटर कॉलेज चरखारी के प्राचार्य राजकुमार यादव बाबू रामेश्वर सिंह इंटर कॉलेज बारी के प्राचार्य नरपत सिंह आयोजनकर्ता विद्यालय की श्रीमती सुषमा निशा आजाद प्रियंका आर्य कुमारी खेल प्रभारी कमलेश कुमारी किरण अर्चना चौहान अर्चना सोनी संदीप श्रीवास्तव अरविंद कुमार सिंह अरविंद राजपूत प्रकाश चौरसिया मंजू लता इमरान अली प्रवीण अजय एवं निर्णायक मंडल में भगवानदीन प्रजापति नरेंद्र सिंह सेंगर मुख्तार अहमद राजकीय बालिका इंटर कालेज चरखारी की क्रीड़ा प्रभारी कमलेश कुमारी राजकुमार यादव एवं भारी संख्या में प्रतियोगी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
आयोजनकर्ता विद्यालय पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सरोज गोस्वामी ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन पूर्व व्यायाम शिक्षक नंदराम यादव द्वारा किया गया