वसूला सत्तरह सौ रुपए अर्थ दंड 13 वर्ष के बीमार बच्चे से।
लखनऊ। रेलवे के एक दबंग कर्मचारी ने मानवता की सारी हदें पार कर दी। उसने एक तेरह वर्ष के बीमार बच्चे से 1700/- रुपए अर्थ दण्ड वसूल लिया। मामला मरुधर एक्स प्रेस ट्रेन का है । बच्चे के माता पिता उसको लेकर बालाजी दर्शन करवाने के लिए राजस्थान के लिए ट्रेन लखनऊ से मेंहदीपुर बालाजी मंदिर को जा रहे थे। उनकी गलती सिर्फ इस बात की थी कि वो अपने दो बच्चों के साथ पत्नी समेत कुल तीन टिकट बर्थ नंबर B- 4, की सीट 18, 19वीं 21 नम्बर की बुक कराए थे। पहले बड़े बेटे की उम्र लगभग 17 साल और छोटे बेटे की उम्र 13 साल थी जो कि वो बीमार रहता था।
जबकि उन्होंने उसकी एक जनरल टिकट 155/- रुपए की कटवा रखा था। काफी मिन्नते की फिर भी वो दबंग कर्मचारी नहीं पसीजे। और वो उसका चालान काट दिया। ये तो एक छोटा मोटा उदाहरण है ऐसे तमाम लोगों से रोजाना तमाम अवैध वसीली की जाती है और भोली भाली जनता को इसका शिकार होना पड़ता है।
सरकार से मैं अपील करना चाहता हूं कि इस तरह के अधिकारियों को तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जाय। जो एक मानवता के नाम पर कलंक है।