मड़ियांव थाना पुलिस ने 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया।
लखनऊ। दिनांक 25.07.2024 को थाना मडियांव की पुलिस टीम थाना मडियांव की पुलिस टीम द्वारा वांछित, वारण्टी व चेकिंग तथा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही हैं। चौकी क्षेत्र अजीजनगर में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक चोरी के मुकदमे से सम्बन्धित जिस अभियुक्त अवधेश की आप तलाश कर रहे हैं वह इस समय आई०आई०एम० तिराहा के पास कहीं जाने की फिराक में पर खड़ा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अवधेश चौहान पुत्र सोनेलाल चौहान निवासी ग्राम जंगल टपरी थाना थानगांव जनपद सीतापुर उम्र 22 वर्ष बताया।
पकड़े गये व्यक्ति को उसके मुकदमे से अवगत कराते हुए और गिरफ्तारी का कारण बताकर हुए नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का अन्य साथी अभियुक्त कृपा शंकर पुत्र श्रीराम निवासी सुपौली थाना रेउसा जनपद सीतापुर को पूर्व में दिनाँक 05/08/2023 को जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त अवधेश चौहान पुत्र सोनेलाल चौहान निवासी ग्राम जंगल टपरी थाना थानगांव जनपद सीतापुर