खेत में मिली महिला के शव का खुलासा, तीन अपराधी किए गए गिरफ्तार
लखनऊ । राजधानी के थाना इटौंजा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अकड़िया कला के खेत में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त निवासी ग्राम सैदपुर माल थाना लखनऊ के तौर पर हुई। इस मामले में महिला का पति मोनू पुत्र मायाराम निवासी अकड़िया खुर्द थाना इटौंजा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला के पति मोनू ने बताया कि अपने पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते, अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर शव को छिपाने के लिए अकड़िया खुर्द स्थित कर्वी, चरी के खेत में डाल दिया गया था। महिला की शिनाख्त ना हो पाए, इसीलिए उसका चेहरा बिगाड़ दिया गया था। आखिरकार कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम व थाना इटौंजा पुलिस टीम की संयुक्त टीम नेअपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त उत्तरी की सर्विलांस टीम व थाना इटौंजा पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने अभियुक्त मोनू रावत पुत्र मायाराम निवासी ग्राम हरदा कॉलोनी थाना इटौंजा मूल पता ग्राम अकड़िया खुर्द थाना इटौंजा 20 वर्षीय, करन पुत्र राजकुमार कश्यप निवासी ग्राम अकड़िया खुर्द थाना इटौंजा 19 वर्षीय व करन पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम राजापुर थाना इटौंजा लखनऊ 20 वर्षीय को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर मृतक का श्रम कार्ड, वोटर कार्ड, एक फोटो व टूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगणों को पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली डीसीपी उत्तरी सर्विलांस टीम से एसआई विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस क्राइम टीम, नदीम, आजम खान, अवधेश गिरी, वीर सिंह, संतोष कुमार व अमित कुमार गौतम शामिल थे। वहीं थाना इटौंजा पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक मारकंडे यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक राहुल तिवारी, एसआई धीरेंद्र राय, एसआई प्रवीण कुमार, एसआई रमेश सिंह यादव, फरीद अहमद, अमित चोपड़ा व रवि कुमार शामिल थे।