लखनऊ के हर चौराहे पर ई रिक्शा चालकों के जमावड़े से बना जाम सिटी, शहर में ई रिक्शा बने सबसे बड़ी समस्या।
लखनऊ के हर चौराहे पर ई रिक्शा चालकों के जमावड़े से बना जाम सिटी, शहर में ई रिक्शा बने सबसे बड़ी समस्या।
चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति कर शान्त बैठे आला अधिकारी ई रिक्शा चालकों हुए बेलगाम
लखनऊ । थाना अमीनाबाद की मौलवीगंज चौकी के सामने ई रिक्शा चालकों का लगा रहता है जमावड़ा चौकी प्रभारी के मना करने के बाद भी लगाए रहते मधुमक्खी की तरह अपना जमावड़ा मना करने के बाद भी दिखाते हैं दादा गिरी, बिना लाइसेंस वाले बिना कागज वाले अपना ई रिक्शा चालकों के समर्थन में उतर आते हैं नेता, इनके कारण सड़क पर एम्बुलेंस को करना पड़ता जाम का सामना ये एम्बुलेंस को भी नहीं देते इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है मरीज ऐम्बुलेंस में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है।
निकलने का रास्ता थोड़ी सी जगह यदि है तो ई रिक्शे वाले पहले निकलने के चक्कर में घुसकर जमा लगा देंगे।
जिला प्रशासन के आला अधिकारियो को चाहिए कि एक नजर लाटूश रोड पर डाल दें तो यहां कि जाम की समस्या खत्म हो जाए वहीं हिवेट रोड पर लाटूश रोड पर खड़े रहते हैं बे तरतीब वाहन चलान काटने पर लड़ने को खड़े हो जाते हैं। इन जगहो पार्किंग बना देनी चाहिए जब लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है तो लाटूश रोड को पार्किंग में तब्दील कर देना चाहिए क्योंकि यहां पर हर व्यक्ति कानून को अपनी जेब के अन्दर रखकर घूमता है। इनको शासन - प्रशासन का कोई डर नहीं निडर हो चुके हैं। मजे की बात यह है कि इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है । इन पर ट्राफिक पुलिस की विशेष कृपा प्राप्त रहती है। सड़कों पर इनके वाहन खड़े रहते हैं और जाम लगा रहता है । कभी कभार जब कोई अधिकारी इस सड़क से जा रहा होता है तो एक - दो पुलिस टीम के लोग उतरकर जाम को छुड़ाकर आला अधिकारियों को जाने दिया जाता है पर आम जनता इस जाम में फंसीं रहती है। इस जाम को खत्म कराने के लिए आला अधिकारियों को चाहिए कि सड़कों पर खड़े वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें और दोबारा यदि सड़क पर वाहन खड़ा करें तो वाहनों के स्वामियों पर कड़ी कार्यवाही करें और उनके वाहन को सीज कर देना चाहिए जो जाम सिटी बना रहे हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी क्या लाटूश रोड पर खड़े वाहन पर क्या ऐक्शन लेते आला अधिकारी और क्या आदेश देते हैं ई रिक्शा चालकों को क्या चेक करेंगे इन लोगो के कागज क्या चेक करेंगे इनके रूट आज ये हाल है ई रिक्शा चालकों का सवारी से पीछे की सीट भर गई है तो आगे सवारी बैठा लेते हैं खुद लटक कर तेज रफ्तार से चला रहे हैं अपना ई रिक्शा।
नाबालिग भी चला रहे हैं ई रिक्शा पर कोई कार्यवाही नहीं कुछ दिन के आदेश दिये जाते हैं चेकिंग के बाद सब ठंडे बस्ते में।
अमीनाबाद चौराहा, कैसरबाग चौराहा, चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, नक्खास चौराहा, चारबाग, आलमबाग सहित आप जहां भी जाएं ई-रिक्शा जमावड़ा लगा रहता है। शहर में जाम की समस्या का सबसे बड़ा कारण ई रिक्शा हो गए है। कहीं पर भी रुक जाते हैं और अन्य वाहनों को निकालने का रास्ता नहीं देते।
यदि आप आगे जा रहें हैं पीछे ई रिक्शा आ रहा है तो अपनी गाड़ी सोच समझ कर रोके क्योंकि ब्रेक लगाने की आदत नहीं होती इनको ये पीछे से ठोकर मारी देते हैं। जिससे आपको चोट लग सकती हैं इस तरह की कई घटनाएं रोज हो रही हैं।