कलान में नवविवाहिता की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप।
शाहजहांपुर । जिले की कलान तहसील के कलान-मिर्जापुर क्षेत्र में लचर सरकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के चलते रोगियों को गांव गांव बैठे अप्रशिक्षित डॉक्टरों से इलाज करवाना मजबूरी हो गयी है।
मंगलवार को थाना कलान क्षेत्र के ग्राम सिसैया निवासी कृपाल की नवविवाहिता पत्नी 22 वर्षीय पत्नी निशा की ग्राम लक्ष्मनपुर के एक अप्रशिक्षित डॉक्टर की क्लीनिक में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
मृतका के ससुर राजेन्द्र ने बताया कि उसकी पुत्रवधू निशा के अचानक बीमार हो जाने पर उसका पुत्र कृपाल निशा को इलाज के लिए फर्रुखाबाद लेकर जा रहा था। रास्ते मे ग्राम लक्ष्मनपुर के एक ग्रामीण डॉक्टर ने निशा को गारंटी से ठीक कर देने का वायदा करके अपनी क्लीनिक पर भर्ती कर इलाज शुरू कर दी।
आरोप है कि डॉक्टर की गलत इलाज से नवविवाहिता की हालत बिगड़ गई और उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई। मृतक के ससुर और पति इलाज करने वाले को झोलाछाप डॉक्टर बताते हुए इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के विरुद्ध कलान थाने में तहरीर दी है।
मृतका के ससुर राजेन्द्र और पति कृपाल की मौखिक व लिखित सूचना पर कलान थाना प्रभारी प्रभाष चन्द्र ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के मायके वालों को सूचना दी है। पुलिस के अनुसार मृतका के मायके वाले आ रहे हैं।
इस संबंध में कलान थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चन्द्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैया की एक महिला की मौत की सूचना मिली है। मृतका के परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। मृतका के शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतका के मायके वालों के आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।