लाटूश रोड में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में स्थित गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई टीमें आग बुझाने में जुटी।
लाटूश रोड में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में स्थित गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई टीमें आग बुझाने में जुटी।
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र के लाटूश रोड पर स्थित संजय इलेक्ट्रॉनिक की बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर अरोड़ा साइकिल के गोडाउन में भीषण आग लग गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आस पास अफ़रा-तफ़री का माहौल देखने को मिला।
आज सुबह लगभग 9:30 बजे लाटूश रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक की बिल्डिंग में स्थित अरोड़ा साइकिल के गोदाम में शाट सर्किट के कारण आग लग गई। सुबह कुछ लोगों ने गोदाम से धुआं उठते देखा गया तो शोर मचाना शुरू किया कई लोग गोदाम के पास पहुंचे तो देखा कि अंदर भीषण आग लग गई है किसी ने फायर बिग्रेड को फोन पर आग लगने कि सूचना दी। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड कि गाडियां मौके पर पहुंची।
उधर थाना अमीनाबाद प्रभारी सुनील कुमार आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनके सहयोग के लिए थाना कैसरबाग एसीपी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला और आग पर कुछ हद तक काबू पाया इस भीषण आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की कुल 10 गाडियां लग गई हैं और अभी पूरी तरह से बुझीं नहीं है। किसी के हताहत होने कि सूचना नहीं मिली है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया, "10 बजे के करीब हमें आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. अग्निशमन का कार्य जारी है. यह एक व्यवसायिक इमारत है जहां कई दुकानें मौजूद हैं. कुछ देर में आग बुझाने का काम कर लिया जाएगा. अभी तक किसी के फंसने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है."