यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा मनाया गया वर्ल्ड फार्मेसी डे
लखीमपुर
लखीमपुर जनपद में मनाया गया वर्ल्ड फार्मेसी डे, जिसका आयोजन यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की शाखा लखीमपुर द्वारा किया गया जिसमें जिले के स्वास्थ्य महकमा से जुड़े वरिष्ठ फार्मासिस्ट, ड्र्ग अधिकारी सहित सैकड़ो की तादाद में फार्मासिस्ट व संगठन के लोग मौजूद रहे प्राप्त समाचार के अनुसार 25 सितंबर 2024 को वर्ल्ड फार्मेसी डे समारोह यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसियेशन उत्तर प्रदेश शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा सृजन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी सीतापुर रोड में मनाया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिले की औषधि निरीक्षक डा बबिता रानी, डा आर के गुप्ता, डा ओ पी श्रीवास्तव, डा परमानद, डा त्रिभुवन सिंह, राजीव वर्मा रहें। पूरे विश्व में एक साथ हर वर्ष 25 सितंबर का दिन World Pharmacist Day के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन को मनाने का मकसद हेल्थ केयर की फील्ड में फार्मासिस्ट्स के अहम योगदान की सराहना और इसे उजागर करना है।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस (25 सितंबर) 1912 में FIP की स्थापना की सालगिरह का प्रतीक है और इसे 2009 में FIP परिषद द्वारा अपनाया गया था। इस प्रकार, विश्व फार्मासिस्ट दिवस अभियान का नेतृत्व हर साल FIP द्वारा किया जाता है, जिसका विषय FIP ब्यूरो द्वारा चुना जाता,इस दिन को मनाने का उद्देश्य मरीजों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ-साथ समाज के कल्याण में सुधार के लिए फार्मासिस्ट्स द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसी मकसद से हर साल इस दिन को किसी खास थीम के साथ मनाया जाता है। संगठन द्वारा किस अवसर पर फार्मासिस्ट साथियों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता साझा की गई जैसे क्विज प्रतियोगिता रंगोली पोस्टर प्रेजेंटेशन बैनर मॉडल आदि उनमें फर्स्ट सेकंड थर्ड स्थान का भी चयन किया गया तथा संगठन में आए सभी फार्मेसिस्ट को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
औषधि निरीक्षक डा बबिता रानी ने फार्मेसी और फार्मासिस्ट के बारे में अपने अनुभव साझा किया और साथियों को मोटिवेशन भी दिया ।
प्रदेश महासचिव ( यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसियेशन) डा सज्जन कुमार गौड़ ने वर्ल्ड फार्मेसी डे के इतिहास के बारे में की कब से और क्यों मनाया जाता हैं वर्ल्ड फार्मेसी डे पर चर्चा की और फार्मासिस्ट साथियों को फार्मेसी से संबंधित जानकारी साझा की ।जिला प्रभारी डा मधुकांत गौड़ ने फार्मासिस्ट साथियों की समस्या का समाधान किया ।
जिला अध्यक्ष डा सरिता गुप्ता जी प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले साथियों के मॉडल प्रेजेंटेशन का मूल्यांकन करके सर्टिफिकेट प्रदान किए । सृजन इंस्टीट्यूट की फैकल्टी डा त्रिभुवन सिंह (डायरेक्टर) , डा निशान सिंह , श्री राजीव वर्मा जी ने सभी साथियों को प्राइज देकर सम्मानित किया। लगभग 250 फार्मासिस्ट साथियों ने सहभागिता की वर्ल्ड फार्मेसी डे समारोह में। वर्ल्ड फार्मेसी डे के अवसर पर मौके पर आए पत्रकार साथियों को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।