अमीनाबाद में खोया मोबाइल पुलिस ने कुछ ही मिनटों में खोजकर सौंपा।
लखनऊ। सीतापुर से लखनऊ की मार्केट में खरीदारी करने आए हुए व्यक्ति का मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया था सब जगह पर ढूंढा पर कहीं भी पता नहीं चला फिर उक्त व्यक्ति ने थाना अमीनाबाद नजीराबाद चौकी मोबाइल फोन गुम होने की अप्लिकेशन चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम और उनकी टीम को दी।
वहीं तत्काल धीरज कुमार निगम चौंकी प्रभारी, मोहित यादव, रजत सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह। उक्त व्यक्ति का मोबाइल फोन खोजने में लग गए कुछ टाइम में खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढ लिया और उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया।
चौकी प्रभारी धीरज निगम के नेतृत्व में गठित टीम में मोहित यादव, रजत सिंह व हेट कांस्टेबल दीपक सिंह ने 10 मिनट के अंदर खोए हुए मोबाइल को ढूंढ कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया। अपना मोबाइल पाकर चेहरे पर खिली मुस्कान और अमीनाबाद थाने की पुलिस टीम का तहे दिल से किया धन्यवाद।