समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी - केशव प्रसाद मौर्य सोनभद्र यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान सही प्रतीत होता हुआ दिख रहा है। जब से भाजपा से आए पूर्व सांसद छोटेलाल सिंह खरवार सपा के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए है लेकिन उनके दिमाग से भाजपा का मोह नहीं जा रहा है और समाजवादी पार्टी खास तौर से पी डी ए की बात करती है लेकिन एहा का हाल अलग सा है नगवां ब्लॉक में गुट बाजी अपने चरम पर है। जीत का सूखा खत्म कर छोटेलाल सिंह खरवार ने राबर्ट्सगंज सीट से जीत दर्ज की जिससे सपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला साथ साथ सांसद के खास होने की होड़ लग गई और कार्यकर्ता कई गुटों में विभाजित हो गए और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे है। अभी हाल में ही में नगवां ब्लॉक के नगपुर मे सांसद जी आए थे वही पर स्वास्थ्य विभाग की राजनीति की शिकार एक एएनएम अपनी फरियाद लेकर सांसद से मिलती है और अपनी पीड़ा व्यक्त करती है तो सांसद जी संबंधित अधिकारी से वार्ता करने के बजाय मामले को टालते नजर आए और कहा कि भाजपा की सरकार है हमारी बात अधिकारी मानेगा या नहीं मान...