सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी - केशव प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी - केशव प्रसाद मौर्य सोनभद्र  यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान सही प्रतीत होता हुआ दिख रहा है। जब से भाजपा से आए पूर्व सांसद छोटेलाल सिंह खरवार सपा के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए है लेकिन उनके दिमाग से भाजपा का मोह नहीं जा रहा है और समाजवादी पार्टी खास तौर से पी डी ए की बात करती है लेकिन एहा का हाल अलग सा है नगवां ब्लॉक में गुट बाजी अपने चरम पर है।     जीत का सूखा खत्म कर छोटेलाल सिंह खरवार ने राबर्ट्सगंज सीट से जीत दर्ज की जिससे सपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला साथ साथ सांसद के खास होने की होड़ लग गई और कार्यकर्ता कई गुटों में विभाजित हो गए और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे है।    अभी हाल में ही में नगवां ब्लॉक के नगपुर मे सांसद जी आए थे वही पर स्वास्थ्य विभाग की राजनीति की शिकार एक एएनएम अपनी फरियाद लेकर सांसद से मिलती है और अपनी पीड़ा व्यक्त करती है तो सांसद जी संबंधित अधिकारी से वार्ता करने के बजाय मामले को टालते नजर आए और कहा कि भाजपा की सरकार है हमारी बात अधिकारी मानेगा या नहीं मान...

मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना, टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ग्राहक

  मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ग्राहक  लखनऊ। यूपी सरकार अब घटतौली पर अंकुश लगाने के प्रयास में है। मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर अब दुकानदार को पांच हजार रुपया तक जुर्माना देना पड़ सकता है। अगर दुकानदार आपको गत्ते के डिब्बे के साथ मिठाई तौलकर देता है तो तत्काल आप इसकी शिकायत करें, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सामानों की घटतौली की शिकायत को लेकर सरकार काफी गंभीर है। घटतौली करने वालों के खिलाफ सरकार के निर्देश पर बाट माप विभाग ने कार्रवाई की रणनीति बनाई है। बाजार में सामान खासकर मिठाई लेते समय काफी दुकानों पर देखा जाता है कि जितनी महंगी मिठाई होती है, उतना ही डिब्बे का मूल्य लगता है। यह खेल काफी समय से चल रहा है। खासकर त्योहारों के समय तो मिठाई की मांग बढ़ने पर मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तौलने की संभावना बढ़ जाती है। जैसे डिब्बे का वजन अगर 50 से 100 ग्राम है तो ग्राहक को इतनी मिठाई लगभग दो या तीन पीस मिठाई कम मिलती है।   सरकार द्वारा अभियान चलाकर घटतौली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश विभ...

अमेरिकी नागरिक का बैंग कैब में छुटा, हजरतगंज गंज पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया बरामद।

अमेरिकी नागरिक का बैंग कैब में छुटा, हजरतगंज गंज पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया बरामद। लखनऊ राजधानी के लखनऊ में इंस्पेक्टर हज़रतगंज विक्रम सिंह का अमेरिकन नागरिक ने किया धन्यवाद अमेंरिकन नागरिक आया था लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशनजहा से उसने कैब की थी बुक । कैब बुक करके हज़रतगंज के अटल चौक पर उतरा था अमिरिकन नागरिक। अमिरिकन नागरिक की अटैची कैब में गई थी छूट। जिसकी सूचना अमिरिकन नागरिक ने दिया हज़रतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने तत्काल पुलिस टीम को आदेश देकर कड़ी मशक्कत जे बाद समान किया बरामद। अमेरिकन नागरिक को उसका कीमती पासपोर्ट ज्वेलरी व अन्य चीजें कराई बरामद। जिसके बाद अमेरिकन नागरिक ने लखनऊ कमिश्नर के साथ हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का किया तहे दिल से धन्यवाद अदा।

उत्तर प्रदेश STF को मिली बड़ी कामयाबी डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले गिरोह के दो अभ्युक्तो को किया गिरफ्तार कर लिया।

यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले गिरोह के दो को व्यक्तियों किया गिरफ्तार। लखनऊ  ।   STF द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर भारत में रहकर भारतीय नागरिकों को डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले गैंग के दो अभियुक्त जो नेपाली नागरिक बताए जा रहे हैं उनको किया गिरफ्तार एसटीएफ द्वारा पकड़े गए अभियुक्त सरोज खनाल व शिवराम रिमाल के पास से कई अहम दस्तावेज किया बरामद STF ने अभियुक्त सरोज खनाल व शिवराम रिमाल को आलमबाग दुबग्गा रोड के सामने से किया गिरफ्तार। STF के द्वारा पकड़े गए अभ्युक्तो के विरुद्ध थाना पर जनपद लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है अग्रिम विधि करवाई पुलिस द्वारा की जा रही है

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर, गुरुग्राम के प्रांगण में फ्रेशर पार्टी 2024 का आयोजन किया गया

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर, गुरुग्राम के प्रांगण में फ्रेशर पार्टी 2024 का आयोजन किया गया गुरुग्राम ।  वर्ल्ड कॉलेज के रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्रेशर पार्टी 2024 में बॉलीवुड के लोकप्रिय व संगीत की दुनिया के जाने-माने डीजे सुकेतु ने धमाल मचा दिया और अपने जोशीले गानों से डीजे सुकेतु ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।  इस अवसर पर इंजीनियरिंग, बिज़नेस एडमिंस्ट्रेशन और कंप्यूटर एप्लीकेशन के नए बैच के छात्रों ने अत्यंत खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसर पर नए छात्रों द्वारा रैंप वॉक का प्रदर्शन किया गया, इसमें चुने गए विद्यार्थियों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर भी मिला, जिनके प्रदर्शन को देखकर सभी अध्यापक व विद्यार्थी मंत्रमुग्ध हो गए। बी.टेक में सिद्धार्थ और याशी को क्रमश मिस्टर डब्ल्यूसीटीएम और मिस डब्ल्यूसीटीएम के ख़िताब से नवाज़ा गया । सृष्टि (एमसीए) व तपन (एमसीए) को क्रमश मिस और मिस्टर हॉस्टल का खिताब के लिए चुना गया। हर्ष बीबीए को मिस्टर टैलेंटेड व अनुष्का बी.टेक को मिस टैलेंटेड खिताब के लिए चुना गया। बिज़नेस एडम...

आगरा आ रही लग्जरी कार में मिला 12 किलो से अधिक सोना

  आगरा आ रही लग्जरी कार में मिला 12 किलो से अधिक सोना मिठाई के डिब्बों में पैक करके ले जाया जा रहा था सोना. चेकिंग करने वाली पुलिस भी रह गई हैरान, दो युवक गिरफ्तार पूछताछ जारी । मथुरा ।  आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 12 किलो से अधिक का सोना बरामद किया है. करोड़ों का यह सोना मिठाई की डिब्बों में रखकर लग्जरी कार से ले जाया जा रहा था. मथुरा के मांट पुलिस ने इसे जब्त किया है. दो युवक भी अरेस्ट किए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है. जीएसटी टीम जांच कर रही है। सोमवार रात को यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान नोएडा से आगरा की ओर जा रही एक लग्जरी को पुलिस ने रोका. यह एक लग्जरी कार थी. पुलिस ने जब कार को चेक किया तो उसमें मिठाई के डिब्बे थे. शक होने पर पुलिस ने डिब्बों को खोला तो उसमें सोने के आभूषण थे. पुलिस ने कार सवार दो युवक विवेक गुप्ता निवासी दिल्ली और बिहार के रहने वाले रमेश से इस सोने के बारे में जानकारी की तो वो कुछ बता नहीं सके। सूचना पर मोबाइल जीएसटी की टीम मौके पर पहुंची. असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ने बता...

पीलीभीत के वरिष्ठ अधिवक्ता सरोज बाजपेयी के पिता का निधन, परिवार में शोक का माहौल।

  पीलीभीत के वरिष्ठ अधिवक्ता सरोज बाजपेयी के पिता का निधन, परिवार में शोक का माहौल। पीलीभीत । सेंट्रल बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता सरोज बाजपेयी के पिता रामनिवास वाजपेयी का सोमवार शाम अचानक निधन हो गया। उनके निधन के बाद अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई । पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ,गन्ना एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं । रामनिवास वाजपेयी प्रसिद्ध रामलाचार्य , अंक गणित ज्योतिष शास्त्र के प्रकांड विद्वान, वरिष्ठ समाजसेवी के निधन से ज़िले को अपूरणीय क्षति हुई है। सूत्रों के मुताबिक़ 22 अक्टूबर मंगलवार को सुबह क़रीब नौ बजे उनका अंतिम संस्कार निज निवास पूरनपुर के गाँव कबीरपुर कासगंजा में किया जाएगा ।गाँव में बड़ी तादात में राजनीतिक दिग्गजों का पहुँचना जारी है । पीलीभीत ज़िले में रामलाचार्य एवं अंकगणित ज्योतिष शास्त्र में महारत रखने वाले पंडित रामनिवास बाजपेयी ने सोमवार को अंतिम साँस ली और परलोक गमन हो गये। ज़िले के एकम...

ब्राह्मणों के उत्पीड़न पर ABBEP ने ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की

ब्राह्मणों के उत्पीड़न पर ABBEP ने ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की बहराइच ।  राजी चौराहा बहराइच  में सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के द्वारा 8 सूत्रीय ज्ञापन परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित दीपक त्रिवेदी ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से शासन को भेजा है जिसमें मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिवार को एक करोड रुपए की न्यूनतम सहायता राशि प्रदान करने और लगातार हो रही ब्राह्मण समाज के शोषण को रोकने की बात कही जिलाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित ब्राह्मण परिवार को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए । पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए एवं हिंदू समाज के किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी बिना किसी तथ्य और प्रमाण के ना किया जाए मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि महाराजगंज में हुई हिंसा में प्रशासन का रवैया ठीक नहीं रहा प्रशासन ने अब हमारे समाज के लोगों को भी रात्रि में दबिश देकर परेशान करना शुरू कर दिया यह कत्तई उचित नहीं है दिलीप त्रिपाठी ने बताया कि यह किस प्रकार का न्याय है क्या इसी प्रकार से एनकाउंटर किया जाता है।   उदाहरण देते हुए बताया कि विकास दुबे की गाड़ी पलटा दी गई थी और ए...

उत्तर प्रदेश के किसानों को मिल रहा है, उनकी उपज का उचित मूल्य

  उत्तर प्रदेश के किसानों को मिल रहा है, उनकी उपज का उचित मूल्य बहराइच । 21 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद नीति को मंजूरी दी है। इस नीति के अन्तर्गत सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,300 रुपये प्रति कुन्तल और ग्रेड-ए धान का 2320 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया है, जिसमें गतवर्ष से 117 रुपये प्रति कुन्तल की दर से बढ़ोत्तरी की गयी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एक सलाहकार मूल्य संकेत है जो भारत के विभिन्न हिस्सों में कृषि नीतियों के एक बड़े समूह का हिस्सा है। यह अनौपचारिक ‘‘समर्थन’’ मूल्य के विपरीत सरकार द्वारा अनुशंसित है और इसका उद्देश्य किसान को फसल के लिए न्यूनतम लाभ सुनिश्चित करना है और साथ ही देश में खाद्य सुरक्षा बढ़ाना है। एमएसपी शुरू में 1960 के दशक में कृषि भूमि की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों को प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए एक प्रोत्साहन था, हालांकि वर्ष 2000 के दशक से इसे बाजार हस्तक्षेप और किसान आय योजना के रूप म...

20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ पर शहरवार चंद्रोदय का अनुमानित समय

20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ पर शहरवार चंद्रोदय का अनुमानित समय  लखनऊ: शाम 7:42 बजे नई दिल्ली: शाम 7:53 बजे मुंबई: शाम 8:36 बजे कोलकाता: शाम 7:22 बजे बेंगलुरु: शाम 8:30 बजे चेन्नई: शाम 8:18 बजे जयपुर: शाम 7:54 बजे पुणे: शाम 8:56 बजे वेल्लोर: शाम 8:25 बजे गुड़गांव: शाम 7:55 बजे गांधीनगर: शाम 8:28 बजे भोपाल: शाम 8:07 बजे पटना: शाम 7:29 बजे रांची: शाम 7:35 बजे रायपुर: शाम 7:43 बजे भुवनेश्वर: शाम 7:40 बजे चंडीगढ़: शाम 7:48 बजे जम्मू: शाम 7:52 बजे शिमला: शाम 7:45 बजे देहरादून: शाम 7:24 बजे मदुरै: शाम 8:36 बजे गंगटोक: शाम 8:40 बजे ईटानगर: शाम 6:50 बजे शुभ मुहूर्त: शाम 8:24 बजे कोहिमा: शाम 8:13 बजे इंफाल: शाम 6:55 बजे आइजोल: शाम 7:03 बजे अगरतला: शाम 7:10 बजे शिलांग: शाम 7:02 बजे पणजी: शाम 8:39 बजे हैदराबाद: शाम 7:43 बजे श्रीनगर: शाम 7:48 बजे पुडुचेरी: शाम 8:24 बजे  विशेष ध्यान देने वाली बात:  आपके शहर में चंद्रोदय का समय मौसम और स्थानीय भौगोलिक स्थिति के मुताबिक थोड़ा आगे-पीछे भी हो सकता है. इसलिए, महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने शहर के सटीक समय के अनुसार चंद्रमा के निकलने ...

कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री बनाए जाने पर विधायक विपुल गोयल का जोरदार स्वागत

  कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री बनाए जाने पर विधायक विपुल गोयल का जोरदार स्वागत फ़रीदाबाद । चुनाव खत्म होने के बाद नई सरकार गठन व मंत्रिमंडल की प्रक्रिया पूरी हो गई है फरीदाबाद औद्योगिक जिले के विधायक विपुल गोयल को नायब सिंह सैनी की सरकार में मंत्री पद मिल गया है। नायब सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री बनाए जाने पर विधायक विपुल गोयल का जोरदार स्वागत किया गया। विपुल गोयल 2014 में फरीदाबाद विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने थे। तब मनोहर लाल मुख्यमंत्री बने थे और उन्होंने जब मंत्रिमंडल का विस्तार किया था तो विपुल गोयल को भी मंत्री बनाया था। विपुल गोयल तब उद्योग मंत्र बने थे। 2019 में विपुल गोयल को टिकट नहीं मिला था।  अब 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर से टिकट दिया गया और वह कांग्रेस प्रत्याशी लाखन सिंगला को 48 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर दूसरी बार विधायक बने और अब मंत्री पद की शपथ ली। इस ताजपोशी के बाद कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल आज फरीदाबाद पहुंचे, जहां बदरपुर बॉर्डर पर पहुंचते ही उनका फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।  इस मौके पर ...

गुमशुदा युवक का हत्यारा गिरफ्तार

गुमशुदा युवक का हत्यारा गिरफ्तार लखनऊ राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के रेवतापुर में एक हफ्ता पहले नरकंकाल मिला था। जिसकी पहचान मृतक के भाई विशाल एवं अन्य द्वारा मृतक अंकुर पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप निवासी शकूरपुर रेवतीपुर नीलमथा लखनऊ के रूप में की गई थी। मृतक का थाना पीजीआई में पहले गुमशुदगी पंजीकृत थी, पर नरकंकाल मिलने से मुकदमें की धाराओं को बदला गया।     परिजनों की बार-बार शिकायत पर उच्चाधिकारियों ने थाना पीजीआई पुलिस को जल्द से जल्द उक्त मामले में परिणाम लाने के संबंध में निर्देशित किया। जिसके बाद गुमशुदगी के बाद हत्या की विवेचना में थाना पीजीआई पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अतुल बाजपेई उर्फ राजवीर बाजपेई पुत्र पप्पू वाजपेई निवासी ग्राम रेवतीपुर शकूरपुर थाना पीजीआई 28 वर्षीय को बरौली क्रॉसिंग के पास थाना पीजीआई क्षेत्र से गिरफ्तार किया।    अभियुक्त अटल वाजपेई के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन व मृतक का आधार कार्ड बरामद किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का पता लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पीजीआई पुलिस टीम में प्रभारी निर...

अंतरराष्ट्रीय फर्जी काल सेंटर का हुआ खुलासा

अंतरराष्ट्रीय फर्जी काल सेंटर का हुआ खुलासा लखनऊ राजधानी लखनऊ में पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम व थाना पीजीआई पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर 12 साइबर ठगों चंदन उर्फ रिक्की पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर निवासी शास्त्री नगर थाना काकादेव कानपुर नगर 40 वर्षीय, मोहन श्याम शर्मा पुत्र गयाशीराम शर्मा निवासी थाना ज़ुरैरा जिला भरतपुर राजस्थान 24 वर्षीय, उत्कर्ष गोल्ड स्मिथ पुत्र धर्मेश निवासी बजरंग नगर लखनऊ 33 वर्षीय, नीरज कुमार पुत्र स्व राम सेवक निवासी अजित पुर थाना खीरी रायबरेली 33 वर्षीय, करन सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी शहनजब रोड थाना हजरतगंज लखनऊ 28 वर्षीय, तरुण गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता निवासी इंडस्ट्रियल एरिया थाना खलीलाबाद संत कबीर नगर 24 वर्षीय, नीरज पांडेय पुत्र अशोक पांडेय निवासी दुर्गा पार्क गली नंबर 3 द्वारका सेक्टर 01 A थाना पाल मंगलापुरी दिल्ली 27 वर्षीय, सिद्धार्थ कश्यप पुत्र बालक राम निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद गोंडा 24 वर्षीय, ऋतुराज गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता निवासी शिव पुरम त्रिवेणी नगर थाना अलीगंज लखनऊ 27 वर्षीय, सोमनाथ सिंह ...

2.7 किलोग्राम कॉपर पाईप के साथ चोर गिरफ्तार

2.7 किलोग्राम कॉपर पाईप के साथ चोर गिरफ्तार लखनऊ राजधानी लखनऊ में अभी हाल ही में थाना महानगर क्षेत्र के अंतर्गत गोल मार्केट चौराहे पर स्थित एक दुकान में लगी AC की पाईप आदि चोरी हो गया था, जिसके संबंध में थाना महानगर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।      उक्त घटना की विवेचना करती हुई थाना महानगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मृदुल शुक्ला पुत्र विष्णुकांत शुक्ला उर्फ सुशील निवासी सुभाष मार्ग पांडेयगंज वजीरगंज लखनऊ 25 वर्षीय को इंद्रा ब्रिज के नीचे निशातगंज थाना महानगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।      अभियुक्त के कब्जे से 2.7 किलोग्राम कॉपर पाईप, एक टिल्लू मोटर पम्प, पाईप काटने वाली आरी ब्लेड व प्लास बरामद किया गया। बरामद चोरी का कॉपर पाईप गोल मार्केट स्थित दुकान का था।

10,000 रुपए का ईनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

10,000 रुपए का ईनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार  लखनऊ अप्रैल के महीने में दिनेश यादव द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना गोमती नगर में दी गई थी। जिसमें प्रतिवादी द्वारा वादी दिनेश यादव के ड्राइवर सान बाबू पुत्र फकीर अली निवासी ग्राम सरैया बरेली जनपद बाराबंकी से मारपीट कर जबरदस्ती वाहन लेकर फरार हो गए थे।      उक्त संबंधित मामले में थाना गोमतीनगर नगर पुलिस व पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए, तीन में से दो अभियुक्त विशाल उर्फ अंकुश यादव व विवेक यादव उर्फ सुमित उर्फ सोनू को गिरफ्तार करने में सफल रहे, पर मौके से तीसरा अभियुक्त विकाश राजपूत फरार हो गया था। जिसकी तलाश में थाना गोमती नगर पुलिस को नाकामी प्राप्त हुई थी और पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा अभियुक्त पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।      फरार अभियुक्त की तलाश जारी थी कि मुखबिर खास की सूचना पर थाना गोमतीनगर पुलिस ने अभियुक्त विकाश राजपूत पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम केलामऊ पोस्ट बसरेहर इटावा 25 वर्षीय को सहारा पुल के नीचे थाना गोमतीनगर क्षेत्र से ...

राह चलती महिलाओं से लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

राह चलती महिलाओं से लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार लखनऊ राजधानी लखनऊ में थाना क्षेत्र सुशांत गोल्फ सिटी में राह चलती महिलाओं से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार हुए। गिरफ्त में आए दोनों आरोपी R15 बाइक से देते थे लूट की घटना को अंजाम। 16 अक्टूबर को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में महिला से लूटा था पर्स। इसके साथ ही 2 अन्य राह चलती महिलाओं से भी कर चुके थे लूट। गिरफ्त में आए आरोपी सुजीत कुमार रावत व रविन्द्र गौतम के कब्जे से लूटा हुआ 1 सेलफोन, 5350 रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। थाना प्रभारी सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता।

कब मनाएं दीपावली काशी के विद्वानों ने खत्म किया भ्रम दिवाली को लेकर काशी के विद्वानों ने खत्म किया भ्रम, पूरे देश में इस दिन मनाया जाएगा दिपावली का त्यौंहार।

कब मनाएं दीपावली काशी के विद्वानों ने खत्म किया भ्रम  दिवाली को लेकर काशी के विद्वानों ने खत्म किया भ्रम, पूरे देश में इस दिन मनाया जाएगा दिपावली का त्यौंहार। काशी  दीपावली मनाने को लेकर चल रहे मतभेद पर काशी के पंचांग और ज्योतिष के विद्वान एक मंच पर आए हैं। मंगलवार को बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में काशी के विद्वानों ने दिवाली मनाने को लेकर व्याप्त भ्रम और असमंजस को भी खत्म कर दिया। पर्व-त्योहारों को लेकर पिछले कुछ वर्षों से आ रहे मतभेद पर काशी के पंचांग और ज्योतिष के विद्वान एक मंच पर आए हैं। मंगलवार को बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में काशी के विद्वानों ने दिवाली मनाने को लेकर व्याप्त भ्रम और असमंजस को भी खत्म कर दिया। घोषणा की कि पूरे देश में दीपावली का पर्व 31 अक्तूबर को मनाया जाएगा। कहा कि भ्रम की स्थिति धर्मशास्त्र के ग्रंथों का पूर्वापर संबंध स्थापित कर अध्ययन न करने से बनी है। तिथि निर्णय के पीछे उन्होंने धर्मशास्त्रों के अनुसार तर्क भी दिये। बीएचयू से प्रकाशित विश्व पंचांग के समन्वयक प्रो. विनय कुमार पांडेय ने बताया कि शास्त्रों में दीपाव...

भारत विकास परिषद, लखीमपुर: संस्कार शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न

  भारत विकास परिषद, लखीमपुर: संस्कार शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न लखीमपुर-खीरी। भारत विकास परिषद की नवगठित "संस्कार शाखा" का दायित्व ग्रहण समारोह गुरुनानक इंटर कॉलेज के सभागार में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश कुमार वर्मा एडवोकेट थे, जबकि अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में पूर्व अध्यक्ष अवध प्रांत मदन लाल अग्रवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव प्रदीप कुमार गुप्ता, सेवक सिंह अजमानी, क्षेत्रीय सचिव संपर्क कुंवर मानवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण राजवीर सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष (संपर्क और संगठन) नरेश चंद्र वर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष (पर्यावरण) डी.एन. मालपानी, और प्रांतीय प्रकल्प संयोजक शशिकांत श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ: दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि: कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया और माँ भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। संकल्प व शपथ ग्रहण: शाखा के सभी सदस्यों ने प्रांतीय महासचिव डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में सदस्य...

महिला ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया

  महिला ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया लखीमपुर खीरी । जनपद में एक महिला, रेशमा देवी, ने पुलिसकर्मियों पर अपने और अपने पति के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है। रेशमा देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि घटना उस समय हुई जब वह अपने पति डॉ. रविन्द्र नाथ वर्मा और बच्चों के साथ घर लौट रही थीं। घटना का विवरण : रेशमा देवी के अनुसार, रास्ते में उन्हें संतोष कुमार तिवारी की कार ने गली में अवरोध कर दिया। जब उन्होंने संतोष तिवारी से रास्ता साफ करने का अनुरोध किया, तो उसने गाली-गलौज किया और गाड़ी हटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद, संतोष तिवारी ने अपने रिश्तेदार दीपक तिवारी, जो महेवागंज पुलिस चौकी प्रभारी हैं, को फोन कर मौके पर बुला लिया। पुलिस पर गंभीर आरोप : पीड़िता का कहना है कि दीपक तिवारी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शराब के नशे में दो गाड़ियों में वहां पहुंचे। रेशमा देवी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके पति के साथ मारपीट की और उनके और उनके बच्चों के साथ भी गाली-गलौज की। डॉ. रविन्द्र नाथ वर्मा, जो राजपत्रित अधिकारी हैं, इस घटना से आहत...

मिशन शक्ति फेज-5 के तहत छात्राओं को उनके अधिकार बताकर जागरूक किया गया।

मिशन शक्ति फेज-5 के तहत छात्राओं को उनके अधिकार बताकर जागरूक किया गया। लखनऊ  थाना अलीगंज क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाला स्कूल ब्राइटलैण्ड स्कूल त्रिवेणीनगर-3 शिवलोक अलीगंज लखनऊ में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत मंगलवाल को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, अधिकारों और उन्हें उपलब्ध सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिला उप निरीक्षक आशी गुप्ता और थाना अलीगंज के अन्य महिला कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करना, सुरक्षा के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं और यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सेवाओं की जानकारी देना था। इस दौरान महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं, जैसे कि 1090 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा और महिला पावर लाइन जैसी सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि यूपी पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न सेवाओं को क्रियाशील किया गया है, जिनमें महिला हेल्पलाइन, स्मार्ट सिटी कैमरे, और फील्ड पुलिस पेट्रोलिं...

चेकिंग अभियान चलवाते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे ने किया बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक

चेकिंग अभियान चलवाते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे ने किया बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे "मिशन शक्ति" के विशेष अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ प्रशांत वर्मा द्वारा पुलिस बल/महिला पुलिसकर्मी एवं आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन चारबाग लखनऊ पर बालिकाओं/महिलाओं को पम्पलेट वितरित कर शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं, सभी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।     इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ ने प्रमुख कानूनों आदि की जानकारी साझा करने के साथ महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर वोमेन पॅावर लाइन (1090), महिला हेल्प लाइन (181), एम्बुलेंस सेवा (108), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), चाइल्ड लाइन (1098), स्वास्थ्य सेवा (102) तथा जीआरपी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उ0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में जानकार...

चोरी के जेवरात की खरीद फरोख्त करने वाला फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

चोरी के जेवरात की खरीद फरोख्त करने वाला फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार लखनऊ राजधानी लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र में चोरी की ज्वेलरी की खरीद फरोख्त करने वाले अभियुक्तों में 2 अभियुक्त को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। फरार चल रहा 1 अभियुक्त को भी मुखबिर खास की सूचना पर थाना जानकीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से जेवरात को फरोख्त करने का सामान भी बरामद किया गया।      अभी कुछ दिनों पहले स्वामी शरण पुत्र श्री तुलसीराम निवासी श्याम सिटी तिवारीपुर थाना जानकीपुरम लखनऊ के घर का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रुपए व कीमती आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे। जिसमें थाना जानकीपुरम पुलिस ने 2 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, पर मौके से 1 आरोपी फरार हो गया था।     विवेचना को जारी रखते हुए मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस द्वारा अभियुक्त मनीष सोनी पुत्र सुंदरलाल सोनी निवासी न्यू राम विहार कॉलोनी राजाजीपुरम थाना पर 30 वर्षीय को भी हरिओम वर्मा का प्लांट शिवपुरी थाना पारा से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के जेवर की गलाई गई पाग्दा, गैस ...

सहेली शक्ति संस्था द्वारा डांडिया का किया गया आयोजन

सहेली शक्ति संस्था द्वारा डांडिया का किया गया आयोजन लखनऊ ।  महिलाओं के लिए डांडिया का आयोजन  दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को सहेली शक्ति संस्था द्वारा डांडिया प्रोग्राम होटल अर्जुन इंटरनेशनल नाका हिंडोला मे कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमति शशि गुप्ता ( पूर्व सभासद ) रही जिन्होंने ने प्रोग्राम में डांडिया क्वीन शिवि गुप्ता, डांडिया रैंप वॉक रानी गुप्ता एवं डांडिया बेस्ट ड्रेस आरती गुप्ता को चुन कर उनको पुरस्कृत किया प्रोग्राम में सभी महिलायें सज-धज कर शामिल हुई और डीजे की धुन पर झूमीं। संस्था की सभी सदस्य संगीता त्रिवेदी, आरती गुप्ता, रीता सोनी, ऋतु जयसवाल, रेनु अग्रवाल, प्रियंका सिह, कीर्ति गुप्ता, शालिनी जैन, पूनम पांडेय आदि ने डांडिया आयोजन में बढ़ चढ़ कर सहयोग एवं सहभागिता निभाई। डांडिया कार्यक्रम में शामिल होने वाली सहेली शक्ति संस्था ममता त्रिवेदी, अनुराधा, गुंजन, प्रिया मिश्रा, अंकिता, मानिका, रानी,दीपा, श्रद्धा, अंजू , रुचि, सोनम, सैफ़ली, कल्पना, अनुराधा मिश्रा, पूनम, शगुन, कविता, सीमरन आदि ने डांडिया प्रोग्राम में धूम मचाई।

भारतीय मजदूर संघ कार्यकारी जिलाध्यक्ष की अगुवाई में हुई बैठक

  भारतीय मजदूर संघ कार्यकारी जिलाध्यक्ष की अगुवाई में हुई बैठक  बांदा  रवि साहू भारतीय मजदूर संघ कार्यकारी जिलाध्यक्ष की अगुवाई में आज भारतीय मजदूर संघ बांदा स्थान आरएसएस कार्यालय बांदा में विभाग सह बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के संभाग प्रमुख श्रीकांत अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख चित्रकूट धाम मंडल बांदा धर्म नरेश, भारतीय मजदूर संघ संरक्षक नर्मदा प्रसाद, बांदा भारतीय मजदूर संघ कार्यकारी जिला अध्यक्ष बांदा रवि साहू भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष हमीरपुर विवेक मिश्रा, भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री बांदा रामबाबू यादव, भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री हमीरपुर अत्रि शर्मा, भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री हमीरपुर विनय प्रताप सिंह, भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री चित्रकूट मनोज, भारतीय मजदूर संघ कार्यालय मंत्री बांदा राजोल प्रसाद यादव, संयुक्त मंत्री भारतीय मजदूर संघ कौशल किशोर साहू , बांदा तहसील मंत्री बांदा मालती दीक्षित जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार यादव, तहसील अध्यक्ष अतर्रा चंद्र भवन साहू,  पूर्व उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर स...

असिस्टेंट बैंक मैनेजर निकला अज्ञात वाहन चोर

असिस्टेंट बैंक मैनेजर निकला अज्ञात वाहन चोर लखनऊ  राजधानी लखनऊ के थाना मडियांव पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।अभियुक्त एक प्राइवेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पर कार्यरत है।      पुलिस उपायुक्त उत्तरी या निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच जब पुलिस भिठौली तिराहे पर संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी, कि तभी मुखबिर ने आकर बताया कि थाना मड़ियांव क्षेत्र से फरवरी के महीने में एक गाड़ी UP 32 MZ 9081 चोरी हुई थी, उसको लेकर एक व्यक्ति महर्षि विद्यालय के पास खड़ा हुआ है और कहीं जाने के फिराक में है।    इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ अनुज पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी अमरापुर पोस्ट गौरैया तहसील मिश्रिख सीतापुर 24 वर्षीय को चोरी की बाईक के गिरफ्तार कर लिया।      जानकारी के मुताबिक फरवरी के महीने में थाना मड़ियांव क्षेत्र में दिनेश कुमार पाल पुत्र बाबूलाल न...

देर रात अचानक लगी आग से तीन घर जले, जनहानि नहीं हुई गृहस्थी जलकर हुई राख

देर रात अचानक लगी आग से तीन घर जले, जनहानि नहीं हुई गृहस्थी जलकर हुई राख लखीमपुर खीरी । जनपद के फूल बेहड़ क्षेत्र के मूड़ाबुजुर्ग गांव के तीन परिवारों की गृहस्थी अचानक आग में जलकर राख हो गई। आग शुक्रवार रात करीब दो बजे लगी, जिससे लोग संभल भी नहीं पाए और तीन घरों का सारा सामान, नकदी, मोबाइल, कपड़े, बर्तन, किताबें, और यहां तक कि एक बकरी भी आग की भेंट चढ़ गई। फेरूलाल, सुरेंद्र पाल और विनोद कुमार के घरों में न केवल घरेलू सामान नष्ट हुआ बल्कि उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नगदी जैसे कीमती सामान भी जल गए। सुरेंद्र पाल का नया एंड्रॉइड फोन और बच्चों की पढ़ाई का सामान भी जलना एक और बड़ी क्षति है। विनोद कुमार के घर से भी 16,400 रुपये नकद सहित अन्य वस्तुएं जलकर खाक हो गईं। ग्रामीणों ने रात में आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन लपटों की तीव्रता के कारण शुरुआत में कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। हालांकि, ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से अंततः आग बुझाई जा सकी। पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है, और राजस्व विभाग से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। आग लगन...

अधर्मी रावण वध के साथ श्रीराम ने धर्म की स्थापना कर प्रथ्वी से अधर्म का नाश किया।

अधर्मी रावण वध के साथ श्रीराम ने धर्म की स्थापना कर प्रथ्वी से अधर्म का नाश किया। लखीमपुर।  जनपद के इतिहास का गौरव रहे रामलीला महोत्सव में रावण वध का कार्यक्रम विजयदशमी के पर्व पर संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में लोग शहर और गांव से देखने के लिए रामलीला मेला मैदान ग्राउंड में दोपहर से इकट्ठा हो गए। पुलिस शासन व्यवस्था भी अपनी चौकसी में नजर आया कई थानों का पुलिस फोर्स आज मेला ग्राउंड में तैनात रही, तो वहीं फायर विभाग तथा खुफिया विभाग व गुप्तचर भी अपनी - अपनी भूमिका में नजर आए। आपको बता दें कि प्रतिवर्ष शरदीय नवरात्रि में लखीमपुर नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जो की नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारंभ होकर विजयदशमी के दिन तक चलता है और विजयदशमी के दिन रावण वध कर रामलीला का अंतिम दिन समाप्त होता है। तत्पश्चात भारत मिलाप और राजगद्दी के साथ रामलीला महोत्सव का समापन हो जाता है। बात की जाए विजय दशमी के दिन की तो आदमी रावण वध की लीला देखने के लिए नगर वासियों के साथ दूर-दूर गांव से ग्रामीण बस द्वारा या अपने निजी वाहन के द्वारा आ जाते हैं कोई अपने रिश्तेद...

अमर शहीद कवि भोलानाथ शेखर की जयंती समारोह का हुआ आयोजन

  अमर शहीद कवि भोलानाथ शेखर की जयंती समारोह का हुआ आयोजन  लखीमपुर-खीरी । स्वर्गीय कवि भोलानाथ शेखर जी की 112वीं जयंती और उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के बारे में अत्यंत भावपूर्ण और प्रेरक है। लखीमपुर खीरी में आयोजित इस समारोह में परिवार के सभी सदस्यों ने उनकी कविताओं का पाठ कर श्रद्धांजलि दी, जिससे उनकी साहित्यिक धरोहर और देशप्रेम की भावना को सम्मान मिला। शेखर जी का साहित्य वीर रस और ओज से परिपूर्ण था, जिसका प्रमाण उनकी रचनाओं जैसे "तलवार चली" और "भारतीय नारी" में मिलता है। उनकी कविताएं न केवल काव्य प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, बल्कि देशभक्ति और नैतिक मूल्यों को भी प्रकट करती हैं। यह भी हृदयस्पर्शी है कि 13 अक्टूबर 1965 को, एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दौरान, मंच पर कविता पाठ के बाद उन्होंने राष्ट्रकवि डॉक्टर विजेंद्र अवस्थी के कंधे पर सिर झुकाते हुए प्राण त्याग दिए। उनका यह बलिदान उनकी काव्य-प्रेम की गहराई और कला के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाता है। इस अवसर पर परिवार के छोटे-बड़े सभी सदस्यों की भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि शेखर जी की विरा...

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस ने महिला सुरक्षा की बताई बारीकियां ।

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस ने महिला सुरक्षा की बताई बारीकियां । लखीमपुर खीरी । जिले में मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के अंतर्गत सोहरिया गाँव में ग्रामीण महिलाओं को एकत्रित कर शारदानगर पुलिस ने महिला सुरक्षा की बारीकियां बताई। शारदानगर थाना पुलिस ने सोहरिया गाँव के पंचायत भवन में महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो जैसे 1076, 1090, 181, 112, 102, 108, 1098, 101, 1930 के बारे में बताया। महिला कांस्टेबिल रीता ने महिलाओ को जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई महिला को कोई दिक्कत या डर सता रहा है। तो हेल्प लाइन नम्बरो पर फोन कर मदद मांग सकती है। कहीँ बीच रास्ते में फंस जाये कोई सवारी नही मिल रही हो तो डायल 112 पर फोन कर मदद मांग सकती है। अभियान के मुख्य उद्देश्य एवं सुरक्षा के उपायों से परिचित कराया गया तथा साइबर अपराध से कैसे बचे उसके बारे में भी जागरूक किया गया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस योजना, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान योजना, उत्तर प्रदेश ग्रामीण महिला आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री कन्या ...

त्योहारों पर शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पैदल गश्त की गई।

त्योहारों पर शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पैदल गश्त की गई। बाराबंकी। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों में पैदल गस्त/भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों, दुकानदारों व आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया साथ ही त्यौहारों के दृष्टिगत उनसे शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की गयी।  गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक (प्रक्षिणाधीन) गरिमा पंत, थाना कोतवाली नगर अजय कुमार त्रिपाठी व महिला थाना प्रभारी मुन्नी देवी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहें।