10,000 रुपए का ईनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ
अप्रैल के महीने में दिनेश यादव द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना गोमती नगर में दी गई थी। जिसमें प्रतिवादी द्वारा वादी दिनेश यादव के ड्राइवर सान बाबू पुत्र फकीर अली निवासी ग्राम सरैया बरेली जनपद बाराबंकी से मारपीट कर जबरदस्ती वाहन लेकर फरार हो गए थे।
उक्त संबंधित मामले में थाना गोमतीनगर नगर पुलिस व पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए, तीन में से दो अभियुक्त विशाल उर्फ अंकुश यादव व विवेक यादव उर्फ सुमित उर्फ सोनू को गिरफ्तार करने में सफल रहे, पर मौके से तीसरा अभियुक्त विकाश राजपूत फरार हो गया था। जिसकी तलाश में थाना गोमती नगर पुलिस को नाकामी प्राप्त हुई थी और पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा अभियुक्त पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
फरार अभियुक्त की तलाश जारी थी कि मुखबिर खास की सूचना पर थाना गोमतीनगर पुलिस ने अभियुक्त विकाश राजपूत पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम केलामऊ पोस्ट बसरेहर इटावा 25 वर्षीय को सहारा पुल के नीचे थाना गोमतीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास का पता करने के लिए थाना गोमतीनगर पुलिस प्रयास कर रही है।