राह चलती महिलाओं से लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में थाना क्षेत्र सुशांत गोल्फ सिटी में राह चलती महिलाओं से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार हुए। गिरफ्त में आए दोनों आरोपी R15 बाइक से देते थे लूट की घटना को अंजाम। 16 अक्टूबर को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में महिला से लूटा था पर्स। इसके साथ ही 2 अन्य राह चलती महिलाओं से भी कर चुके थे लूट। गिरफ्त में आए आरोपी सुजीत कुमार रावत व रविन्द्र गौतम के कब्जे से लूटा हुआ 1 सेलफोन, 5350 रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। थाना प्रभारी सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता।