2.7 किलोग्राम कॉपर पाईप के साथ चोर गिरफ्तार
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में अभी हाल ही में थाना महानगर क्षेत्र के अंतर्गत गोल मार्केट चौराहे पर स्थित एक दुकान में लगी AC की पाईप आदि चोरी हो गया था, जिसके संबंध में थाना महानगर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उक्त घटना की विवेचना करती हुई थाना महानगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मृदुल शुक्ला पुत्र विष्णुकांत शुक्ला उर्फ सुशील निवासी सुभाष मार्ग पांडेयगंज वजीरगंज लखनऊ 25 वर्षीय को इंद्रा ब्रिज के नीचे निशातगंज थाना महानगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से 2.7 किलोग्राम कॉपर पाईप, एक टिल्लू मोटर पम्प, पाईप काटने वाली आरी ब्लेड व प्लास बरामद किया गया। बरामद चोरी का कॉपर पाईप गोल मार्केट स्थित दुकान का था।