सहेली शक्ति संस्था द्वारा डांडिया का किया गया आयोजन
लखनऊ । महिलाओं के लिए डांडिया का आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को सहेली शक्ति संस्था द्वारा डांडिया प्रोग्राम होटल अर्जुन इंटरनेशनल नाका हिंडोला मे कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमति शशि गुप्ता ( पूर्व सभासद ) रही जिन्होंने ने प्रोग्राम में डांडिया क्वीन शिवि गुप्ता, डांडिया रैंप वॉक रानी गुप्ता एवं डांडिया बेस्ट ड्रेस आरती गुप्ता को चुन कर उनको पुरस्कृत किया प्रोग्राम में सभी महिलायें सज-धज कर शामिल हुई और डीजे की धुन पर झूमीं।
संस्था की सभी सदस्य संगीता त्रिवेदी, आरती गुप्ता, रीता सोनी, ऋतु जयसवाल, रेनु अग्रवाल, प्रियंका सिह, कीर्ति गुप्ता, शालिनी जैन, पूनम पांडेय आदि ने डांडिया आयोजन में बढ़ चढ़ कर सहयोग एवं सहभागिता निभाई।
डांडिया कार्यक्रम में शामिल होने वाली सहेली शक्ति संस्था ममता त्रिवेदी, अनुराधा, गुंजन, प्रिया मिश्रा, अंकिता, मानिका, रानी,दीपा, श्रद्धा, अंजू , रुचि, सोनम, सैफ़ली, कल्पना, अनुराधा मिश्रा, पूनम, शगुन, कविता, सीमरन आदि ने डांडिया प्रोग्राम में धूम मचाई।