सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अंतरराष्ट्रीय फर्जी काल सेंटर का हुआ खुलासा

अंतरराष्ट्रीय फर्जी काल सेंटर का हुआ खुलासा


लखनऊ

राजधानी लखनऊ में पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम व थाना पीजीआई पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर 12 साइबर ठगों चंदन उर्फ रिक्की पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर निवासी शास्त्री नगर थाना काकादेव कानपुर नगर 40 वर्षीय, मोहन श्याम शर्मा पुत्र गयाशीराम शर्मा निवासी थाना ज़ुरैरा जिला भरतपुर राजस्थान 24 वर्षीय, उत्कर्ष गोल्ड स्मिथ पुत्र धर्मेश निवासी बजरंग नगर लखनऊ 33 वर्षीय, नीरज कुमार पुत्र स्व राम सेवक निवासी अजित पुर थाना खीरी रायबरेली 33 वर्षीय, करन सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी शहनजब रोड थाना हजरतगंज लखनऊ 28 वर्षीय, तरुण गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता निवासी इंडस्ट्रियल एरिया थाना खलीलाबाद संत कबीर नगर 24 वर्षीय, नीरज पांडेय पुत्र अशोक पांडेय निवासी दुर्गा पार्क गली नंबर 3 द्वारका सेक्टर 01 A थाना पाल मंगलापुरी दिल्ली 27 वर्षीय, सिद्धार्थ कश्यप पुत्र बालक राम निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद गोंडा 24 वर्षीय, ऋतुराज गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता निवासी शिव पुरम त्रिवेणी नगर थाना अलीगंज लखनऊ 27 वर्षीय, सोमनाथ सिंह पुत्र विजय भान सिंह निवासी थाना व ग्राम हुजूरपुर बहराइच, विराट कुमार पुत्र राजेंद्र राम निवासी ग्राम दिग्घी पोस्ट बसिला थाना कोतवाली चंदौली 26 वर्षीय, राम जनक पुत्र हीरालाल निवासी लटेरा पोस्ट ऊंची थाना दुबौलिया जनपद बस्ती 49 वर्षीय को थाना पीजीआई क्षेत्र से गिरफ्तार किया। 

    अभियुक्तों के कब्जे से 11 लैपटॉप भिन्न-भिन्न कंपनी के, 07 लैपटॉप चार्जर, 01 टैबलेट कंपनी, 02 एयर फाइबर यूनिट, 02 राउटर भिन्न भिन्न कंपनी, 05 हैंडसेट, 02 माउस व 17 मोबाइल फोन बरामद किए गए। अभियुक्तों के द्वारा विदेशी नागरिकों (यूएस/कनाडा) के लैपटॉप कंप्यूटर सिस्टम पर सॉफ्टवेयर में पॉप अप एयर बैग देकर कस्टमर के सिस्टम में रुकावट पैदा की जाती थी, जिसमें बात कस्टमर की स्क्रीन पर ऐड शो करता था तब विदेशी नागरिकों द्वारा फोन नंबर पर कॉल कर अभियुक्त लोगों से संपर्क कर उनके कंप्यूटर का एक्सेस अल्ट्रा बीबर एप्लीकेशन के माध्यम से सिस्टम और फिक्स करने का नाम पर उनके बैंक अकाउंट से क्रिप्टो करंसी/गिफ्ट कार्ड के माध्यम से लाखों रुपए प्रतिदिन हड़प रहते रहे थे। मौजूदा स्थिती में भी अभियुक्त लोगों को कंप्यूटर पर इंटरनेट के जरिए एजेंट कॉलर के माध्यम से विदेशी नागरिकों वार्ता व धोखाधड़ी कर उनके रुपए ठग लेते थे।

    पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तों द्वारा विदेशी नागरिकों के लैपटॉप कंप्यूटर सिस्टम में सॉफ्टवेयर में पॉपअप एरर/बग देकर विदेशी कस्टमर से सिस्टम में रुकावट पैदा की जाती थी, जिसके बाद कस्टमर की स्क्रीन पर पॉपअप एरर शो करता था, तब विदेशी कस्टमर द्वारा कॉलिंग सॉफ्टवेयर (X- LITE) पर कॉल कर अभियुक्तगण लोगों से संपर्क करते थे। यदि बातचीत के दौरान कॉल डिस्कनेक्ट हो जाती थी, तब अभियुक्त लोगों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से विदेशी कस्टमर पुनः संपर्क कर उनके कंप्यूटर का एक्सेस अल्ट्रा विवर एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त कर पॉपअप एरर/बाग हटा देते थे, तथा इसके अतिरिक्त इस प्रकार से दबाव डालकर बातों में फंसा कर, विदेशी कस्टमर से गिफ्ट कार्ड क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से लाखों रुपए प्रतिदिन हड़प्पा रहते हैं। इन गिफ्ट कार्ड को रिडीम करने के लिए अपने साथियों को टेलीग्राम के माध्यम से भी भेज देते थे। साथी अभियुक्त गिफ्ट कार्ड को रिडीम कर पैसा प्राप्त कर कई लोगों को अपना हिस्सा पहुंचा देते थे।

    पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास का पता लगाने की कोशिश कर रही है। गिरफ्तारी में पुलिस उपयुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम, थाना पीजीआई की पुलिस टीम के साथ थाना साइबर क्राइम टीम की संयुक्त टीम शामिल थी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...