पीलीभीत के वरिष्ठ अधिवक्ता सरोज बाजपेयी के पिता का निधन, परिवार में शोक का माहौल।
पीलीभीत । सेंट्रल बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता सरोज बाजपेयी के पिता रामनिवास वाजपेयी का सोमवार शाम अचानक निधन हो गया। उनके निधन के बाद अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई ।
पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ,गन्ना एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं ।
रामनिवास वाजपेयी प्रसिद्ध रामलाचार्य , अंक गणित ज्योतिष शास्त्र के प्रकांड विद्वान, वरिष्ठ समाजसेवी के निधन से ज़िले को अपूरणीय क्षति हुई है।
सूत्रों के मुताबिक़ 22 अक्टूबर मंगलवार को सुबह क़रीब नौ बजे उनका अंतिम संस्कार निज निवास पूरनपुर के गाँव कबीरपुर कासगंजा में किया जाएगा ।गाँव में बड़ी तादात में राजनीतिक दिग्गजों का पहुँचना जारी है ।
पीलीभीत ज़िले में रामलाचार्य एवं अंकगणित ज्योतिष शास्त्र में महारत रखने वाले पंडित रामनिवास बाजपेयी ने सोमवार को अंतिम साँस ली और परलोक गमन हो गये।
ज़िले के एकमात्र ऐसे ज्योतिषी जो सिर्फ़ अंक सोचने पर भविष्य की व्याख्यान कर देते थे, ऐसे प्रकांड विद्वान ने इस संसार मैं अपनी जीवनलीला पूर्ण कर ली ।पीलीभीत ज़िले के वरिष्ठ अधिवक्ता सरोज बाजपेयी ने बताया कि विगत 5 माह से उनका स्वास्थय ठीक नहीं चल रहा था बरेली , लखनऊ, दिल्ली सहित एम्स हॉस्पिटल में भी उनका इलाज कराया।
अंतिम समय में डॉक्टरों ने इलाज करने से हाथ खड़े कर लिए।
सोमवार शाम ग्राम कबीरपुर कासगंज में उन्होंने अंतिम साँस ली और इस संसार को अलविदा कह दिया। अपने जीवनकाल में साधु संतों की सेवा करना दोनों समय ईश्वर का स्मरण करना ग़रीब बेसहारा लोगों की मदद के नाम का उद्देश्य रहा है।
उनका अंतिम संस्कार 22 अक्टूबर को सुबह 9 बजे गाँव कबीरपुर कासगंज में होगा।