अमेरिकी नागरिक का बैंग कैब में छुटा, हजरतगंज गंज पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया बरामद।
लखनऊ
राजधानी के लखनऊ में इंस्पेक्टर हज़रतगंज विक्रम सिंह का अमेरिकन नागरिक ने किया धन्यवाद
अमेंरिकन नागरिक आया था लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशनजहा से उसने कैब की थी बुक । कैब बुक करके हज़रतगंज के अटल चौक पर उतरा था अमिरिकन नागरिक।
अमिरिकन नागरिक की अटैची कैब में गई थी छूट।
जिसकी सूचना अमिरिकन नागरिक ने दिया हज़रतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने तत्काल पुलिस टीम को आदेश देकर कड़ी मशक्कत जे बाद समान किया बरामद।
अमेरिकन नागरिक को उसका कीमती पासपोर्ट ज्वेलरी व अन्य चीजें कराई बरामद।
जिसके बाद अमेरिकन नागरिक ने लखनऊ कमिश्नर के साथ हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का किया तहे दिल से धन्यवाद अदा।