त्योहारों पर शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पैदल गश्त की गई।
बाराबंकी। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों में पैदल गस्त/भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों, दुकानदारों व आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया साथ ही त्यौहारों के दृष्टिगत उनसे शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की गयी।
गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक (प्रक्षिणाधीन) गरिमा पंत, थाना कोतवाली नगर अजय कुमार त्रिपाठी व महिला थाना प्रभारी मुन्नी देवी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहें।