गुमशुदा युवक का हत्यारा गिरफ्तार
लखनऊ
राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के रेवतापुर में एक हफ्ता पहले नरकंकाल मिला था। जिसकी पहचान मृतक के भाई विशाल एवं अन्य द्वारा मृतक अंकुर पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप निवासी शकूरपुर रेवतीपुर नीलमथा लखनऊ के रूप में की गई थी। मृतक का थाना पीजीआई में पहले गुमशुदगी पंजीकृत थी, पर नरकंकाल मिलने से मुकदमें की धाराओं को बदला गया।
परिजनों की बार-बार शिकायत पर उच्चाधिकारियों ने थाना पीजीआई पुलिस को जल्द से जल्द उक्त मामले में परिणाम लाने के संबंध में निर्देशित किया। जिसके बाद गुमशुदगी के बाद हत्या की विवेचना में थाना पीजीआई पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अतुल बाजपेई उर्फ राजवीर बाजपेई पुत्र पप्पू वाजपेई निवासी ग्राम रेवतीपुर शकूरपुर थाना पीजीआई 28 वर्षीय को बरौली क्रॉसिंग के पास थाना पीजीआई क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त अटल वाजपेई के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन व मृतक का आधार कार्ड बरामद किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का पता लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पीजीआई पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।