चोरी के जेवरात की खरीद फरोख्त करने वाला फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार
लखनऊ
राजधानी लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र में चोरी की ज्वेलरी की खरीद फरोख्त करने वाले अभियुक्तों में 2 अभियुक्त को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। फरार चल रहा 1 अभियुक्त को भी मुखबिर खास की सूचना पर थाना जानकीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से जेवरात को फरोख्त करने का सामान भी बरामद किया गया।
अभी कुछ दिनों पहले स्वामी शरण पुत्र श्री तुलसीराम निवासी श्याम सिटी तिवारीपुर थाना जानकीपुरम लखनऊ के घर का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रुपए व कीमती आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे। जिसमें थाना जानकीपुरम पुलिस ने 2 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, पर मौके से 1 आरोपी फरार हो गया था।
विवेचना को जारी रखते हुए मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस द्वारा अभियुक्त मनीष सोनी पुत्र सुंदरलाल सोनी निवासी न्यू राम विहार कॉलोनी राजाजीपुरम थाना पर 30 वर्षीय को भी हरिओम वर्मा का प्लांट शिवपुरी थाना पारा से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के जेवर की गलाई गई पाग्दा, गैस गन, गैस सिलेंडर 200 ml, दो मिट्टी का की धारियां, शमसी लोहे की, सोना ढालने का पग्दा व सुहाग बरामद किया गया।
संबंधित मामले में थाना जानकीपुरम पुलिस ने घर से चोरी करने वाले दो अभियुक्तों सुधीर कश्यप पुत्र कल्लू निवासी दुर्गापुरम लखीमपुर खीरी 26 वर्षीय व रवि वर्मा पुत्र हरिओम निवासी 547 क/64 शिवपुरी थाना पारा 34 वर्षीय को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश कर चुकी थी। फरार चल रहा वांछित अभियुक्त मनीष सोनी को भी मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से एसआई विपिन सिंह, एसआई सत्यपाल सिंह, एसआई जितेंद्र कुमार वर्मा एसआई राम सिंह, एसआई यूटी अभिषेक सिंह, एसआई यूटी सौरव व जोनी देवी शामिल थे।