देर रात अचानक लगी आग से तीन घर जले, जनहानि नहीं हुई गृहस्थी जलकर हुई राख
लखीमपुर खीरी । जनपद के फूल बेहड़ क्षेत्र के मूड़ाबुजुर्ग गांव के तीन परिवारों की गृहस्थी अचानक आग में जलकर राख हो गई। आग शुक्रवार रात करीब दो बजे लगी, जिससे लोग संभल भी नहीं पाए और तीन घरों का सारा सामान, नकदी, मोबाइल, कपड़े, बर्तन, किताबें, और यहां तक कि एक बकरी भी आग की भेंट चढ़ गई।
फेरूलाल, सुरेंद्र पाल और विनोद कुमार के घरों में न केवल घरेलू सामान नष्ट हुआ बल्कि उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नगदी जैसे कीमती सामान भी जल गए। सुरेंद्र पाल का नया एंड्रॉइड फोन और बच्चों की पढ़ाई का सामान भी जलना एक और बड़ी क्षति है। विनोद कुमार के घर से भी 16,400 रुपये नकद सहित अन्य वस्तुएं जलकर खाक हो गईं।
ग्रामीणों ने रात में आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन लपटों की तीव्रता के कारण शुरुआत में कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। हालांकि, ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से अंततः आग बुझाई जा सकी।
पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है, और राजस्व विभाग से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है, लेकिन यह घटना प्रभावित परिवारों के लिए गहरा आघात है। अब जरूरत है कि प्रशासन जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान करे, ताकि वे फिर से अपनी जिंदगी को पटरी पर ला सकें।