महिला ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया
लखीमपुर खीरी । जनपद में एक महिला, रेशमा देवी, ने पुलिसकर्मियों पर अपने और अपने पति के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है। रेशमा देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि घटना उस समय हुई जब वह अपने पति डॉ. रविन्द्र नाथ वर्मा और बच्चों के साथ घर लौट रही थीं।
घटना का विवरण:
रेशमा देवी के अनुसार, रास्ते में उन्हें संतोष कुमार तिवारी की कार ने गली में अवरोध कर दिया। जब उन्होंने संतोष तिवारी से रास्ता साफ करने का अनुरोध किया, तो उसने गाली-गलौज किया और गाड़ी हटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद, संतोष तिवारी ने अपने रिश्तेदार दीपक तिवारी, जो महेवागंज पुलिस चौकी प्रभारी हैं, को फोन कर मौके पर बुला लिया।
पुलिस पर गंभीर आरोप:
पीड़िता का कहना है कि दीपक तिवारी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शराब के नशे में दो गाड़ियों में वहां पहुंचे। रेशमा देवी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके पति के साथ मारपीट की और उनके और उनके बच्चों के साथ भी गाली-गलौज की।
डॉ. रविन्द्र नाथ वर्मा, जो राजपत्रित अधिकारी हैं, इस घटना से आहत हैं। रेशमा देवी ने आरोप लगाया है कि पुलिस अपने रिश्तेदारों को बचाने का प्रयास कर रही है और इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
न्याय की मांग:
पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वह न्यायालय का सहारा लेंगी। प्रार्थनापत्र की प्रतिलिपि अपर पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ, जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी, और क्षेत्राधिकारी सदर को भी भेजी गई है।
यह मामला अब प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई की दिशा में बढ़ रहा है, और पुलिस विभाग पर निष्पक्ष जांच का दबाव बनता नजर आ रहा है।