सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अधर्मी रावण वध के साथ श्रीराम ने धर्म की स्थापना कर प्रथ्वी से अधर्म का नाश किया।

अधर्मी रावण वध के साथ श्रीराम ने धर्म की स्थापना कर प्रथ्वी से अधर्म का नाश किया।

लखीमपुर। जनपद के इतिहास का गौरव रहे रामलीला महोत्सव में रावण वध का कार्यक्रम विजयदशमी के पर्व पर संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में लोग शहर और गांव से देखने के लिए रामलीला मेला मैदान ग्राउंड में दोपहर से इकट्ठा हो गए।

पुलिस शासन व्यवस्था भी अपनी चौकसी में नजर आया कई थानों का पुलिस फोर्स आज मेला ग्राउंड में तैनात रही, तो वहीं फायर विभाग तथा खुफिया विभाग व गुप्तचर भी अपनी - अपनी भूमिका में नजर आए।

आपको बता दें कि प्रतिवर्ष शरदीय नवरात्रि में लखीमपुर नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जो की नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारंभ होकर विजयदशमी के दिन तक चलता है और विजयदशमी के दिन रावण वध कर रामलीला का अंतिम दिन समाप्त होता है। तत्पश्चात भारत मिलाप और राजगद्दी के साथ रामलीला महोत्सव का समापन हो जाता है। बात की जाए विजय दशमी के दिन की तो आदमी रावण वध की लीला देखने के लिए नगर वासियों के साथ दूर-दूर गांव से ग्रामीण बस द्वारा या अपने निजी वाहन के द्वारा आ जाते हैं कोई अपने रिश्तेदार के यहां रुक जाता है वहां खड़ा करता है तो कोई साइकिल स्टैंड का सहारा लेता है।

शाम को अंधेरा होते हैं रावण और राम का भीषण महासंग्राम युद्ध आरम्भ हो जाता है सर्वप्रथम मैदान में मेघनाथ और राम भ्राता लक्ष्मण का युद्ध होता है। युद्ध के दौरान जब मेघनाथ लक्ष्मण जी से अपनी हार देख कर वह महाशक्ति का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित करते हैं लक्ष्मण का मूर्छित होना देखकर हनुमान जी क्रोधित होते हैं और मेघनाथ को मुक्का मार कर लक्ष्मण जी का अचेत शरीर को उठाकर प्रभु श्री राम के खेमे में पहुंचते हैं और तत्पश्चात संजीवनी लाकर लक्ष्मण जी को पुनः जीवन दान देते हैं। इसी समय श्री राम हनुमान को गले लगाकर कहते हैं कि आप हमारे भाई के समान हैं दूसरी तरफ रावण के महल में मेघनाथ के जय जयकार हो रहा हैं। तो इसी समय गुप्तचर बताता है कि प्रभु श्री राम का भाई जीवित हो गया एक बार पुनः दोनों सेनाएं आमने-सामने होती है और फिर उनका महासंग्राम चालू हो जाता है । तो वही रावण अपने भाई कुंभकरण को निंद्रा का समय पूरा होने से पहले ही जगाता है और उनको युद्ध में जाने को तैयार करता है कुंभकरण अपने भाई के बंधु के प्रति कर्तव्य निष्ठा होने के साथ ज्ञानी था और वह प्रभु श्री राम से बैर न करने की सलाह देता है।

 परंतु रावण का प्रतिरोध देखते हुआ अपने भाई धर्म को निभाते हुए प्रभु श्री राम के सामने युद्ध करता है और वीरगति को प्राप्त होता है तत्पश्चात एक बार फिर प्रभु श्री राम और रावण आमने-सामने होकर के दोनों सेनन में बहुत देर युद्ध होने के बाद प्रभु श्री राम रावण की नाभि में वार कर रावण को वीरगति प्राप्त करते हैं। तब पश्चात रामलीला ग्राउंड में जय श्री राम, जय श्री राम के नारे लगाते हैं पूरा रामलीला ग्राउंड प्रभु श्री राम के नारों से गूंज उठता है ट्रस्ट द्वारा की गई।

 आतिशबाजी की व्यवस्था भी मन मोहक होती है और दशमी के रावण वध पर चार चांद लगाती है चारों तरफ पटाखे की गूंज ही गूंज सुनाई पड़ रही होती तो जय श्री राम की घोष भी उसी के साथ चार चांद लग रही होती है । तत्पश्चात मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नाग पाल के द्वारा रावण के पुतले में बाण मार कर राम रावण का पुतला दहन के होता है रावण पुतला दहन के साथ ही वहां पर खड़ी पब्लिक रावण की हड्डियों को लेने के लिए उतावली हो जाती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...