सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"जनपद संभल की सीमा में कोई भी संगठन, जनप्रतिनिधि या बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा।" - जिलाधिकारी संभल

" जनपद संभल की सीमा में कोई भी संगठन, जनप्रतिनिधि या बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। " - जिलाधिकारी संभल संभल ।  जनपद में 10 दिसंबर 2024 तक लागू भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा - 163 ( पूर्व में आईपीसी की धारा 144 कहा जाता था) जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने, घोषित आयोजनों / कार्यक्रमों के कारण उत्पन्न होने वाले तनाव को कम करने, जन एवं जन सम्पति की तथा लोक प्र शांति भंग होने से रोकने के उद्देश्य से धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा जारी किया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी / जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा जनपद में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद सम्भल के संपूर्ण क्षेत्र में आने वाले थाना क्षेत्र में जन जीवन एवं निजी लोक सम्पत्ति की हानि, दंगा, बलवा के निवारण के उद्देश्य से ऐसा करना आवश्यक समझते हुए। जनपद में 10 दिसम्बर 2024 तक निम्नलिखित प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किये गए।  कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन, अथवा जनप्रतिनिधि जनपद सम्भल की सी...

अल्लाह की बारगाह में हाथ फैला कर दुआ कियायह सिलसिला लगभग 460 साल से चला आ रहा हैं।,

  अल्लाह की बारगाह में हाथ फैला कर दुआ किया। यह सिलसिला लगभग 460 साल से चला आ रहा हैं। वाराणसी । पुरानापुल पुल्कोहना स्थित ईदगाह में बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिजी की सदारत में सदियों पुरानी पारंपरिक अगहनी जुमे की नमाज अदा की गयी । इस मौके पर सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिजी  ने बताया की अगहन के इस पवित्र महीने में पूरा बुनकर समाज अगहनी जुमे की नमाज हर साल ईदगाह में अपना अपना कारोबार "मुर्री" बंद कर अदा करते हैं ये सिलसिला लगभग 460 साल पहले से चली आ रही हैं उस वक़्त देश के हालात ठीक नहीं थे किसान और बुनकर दोनो समाज के लोग परेशान और बदहाल थे बारिश न होने की वजह से किसान परेशान थे खेती नही हो रही थी देश में अकाल था तब बुनकरो के कारोबार नही चल रहें थे बुनकर समाज के लोगो ने अपना अपना कारोबार बंद कर ईदगाह में इकठ्ठा हो कर अगहन के महीने में ईदगाह में नमाज़ अदा किया अल्लाह की बारगाह में हाथ फैला कर दुआ किया और अल्लाह का करम हुआ खूब जम कर बारिश हुयी किसानो में खुशी की लहर दौड़ गयी उसके साथ साथ बुनकरों के कारोबार में भी तेजी आई ।...

संभल शाही जामा मस्जिद की सर्वे की रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश नहीं हो पाई लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मस्जिद में कई हिंदू प्रतीक चिन्ह मिलने का दावा किया गया है।

  संभल शाही जामा मस्जिद की सर्वे की रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश नहीं हो पाई लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मस्जिद में कई हिंदू प्रतीक चिन्ह मिलने का दावा किया गया है। संभल । संभल की शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वे की रिपोर्ट आज चंदौसी कोर्ट में पेश नहीं हो पाई, कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने कहा कि अभी सर्वे की रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है, इसलिए कोर्ट में अगली तारीख के लिए अपील की गई है, इस मामले पर अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी, इसी बीच सूत्रों की माने तो सर्वे रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले दावे किए गए हैं जो हिंदू पक्ष के दावे को मजबूत करते हैं।       सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्जिद में कई हिंदू प्रतीक चिन्ह मिले हैं, पश्चिमी गेट के पास द्वारपाल शैली के खंबे मिले हैं जिन पर कलाकृतियां बनी हुई है मस्जिद के अंदर 50 आले भी मिले हैं जहां पर हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां रखी जाती थी इसके साथ ही सर्वे की रिपोर्ट में मस्जिद के अंदर मुख्य गुंबद पर तार कलशों  की आकृति मिली है और एक टूटे तीर का निशान भी है...

बबेरू क्षेत्र में दौडी शोक की लहर, सिमौनी धाम के अवधूत जी महाराज का हुआ निधन।

  बबेरू क्षेत्र में दौडी शोक की लहर, सिमौनी धाम के अवधूत जी महाराज का हुआ निधन।  बाँदा । जिले के ग्राम सिमौनी धाम के अवधूत महाराज जी श्री श्री 108 स्वामी जी अवधूत जी महाराज का दिल्ली आश्रम में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन बबेरू क्षेत्र में दौडी शोक की लहर।  स्वर्गवासी हो गया। आगामी दिसंबर माह मे उनके सानिध्य मे प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार द्वारा व्यावस्थित तीन दिवसीय मेला व भंडारे का आयोजन किया जाता है। प्रदेश के कई व केंद्रीय नेताओं के घनिष्ठ रहे अवधूत महाराज के असमय दिवंगत होने से राजनीतिक गलियारों समेत क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ रही है। शोक संवेदना के साथ सूचना संसार परिवार उनकी आत्मा के शांति की प्रार्थना करता है।

महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम ने मनचलों को किया काबू ।

  महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम ने मनचलों को किया काबू । फरीदाबाद । जनपद के महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम ने मनचलों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों लोग फरीदाबाद के रहने वाले हैं, जिनके नाम अभिजीत, दीपक, सुमित और साहिल हैं. पुलिस ने चारों युवकों के परिजनों को महिला थाना बल्लभगढ़ बुलाया।  पुलिस ने परिवार को उनके बच्चों द्वारा किए गए काम के बारे में जानकारी दी और भविष्य में ऐसी कोई गतिविधि होने पर उचित कार्रवाई करने की हिदायत दी गई. पुलिस ने आम जनता से किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी डायल 112 पर देने की अपील की है।

यूपी एसटीएफ ने 2 मादक पदार्थों के तस्करों को किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने 2 मादक पदार्थों के तस्करों को किया गिरफ्तार लखनऊ । उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दो मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । दोनों तस्कर ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन की दोनों करते थे तस्करी। दोनों तस्करों के नाम शहजाद और इमरान है जिनको एसटीएफ ने नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा। दोनों तस्करों को लखनऊ के बालागंज के आदर्श नगर बरौरा हुसैन बाड़ी से पकडा गया उनके पास से लगभग 39.55 लाख रुपए के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन हुए बरामद।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बांदा का दौरा संपन्न। इस दौरान उन्होंने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के गेट पर स्थापित मूर्ति का लोकार्पण किया ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बांदा का दौरा संपन्न। इस दौरान उन्होंने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के गेट पर स्थापित मूर्ति का लोकार्पण किया । सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मुख्यमंत्री का दौरा संपन्न, आयोजन रहा सुव्यवस्थित बांदा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद बांदा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के गेट पर स्थापित मूर्ति का लोकार्पण किया। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओमवाणी वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह, पूर्व सांसद आरके पटेल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में रानी दुर्गावती के अद्वितीय साहस और बलिदान को याद करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांदा - चित्रकूट दौरे पर तेरहवीं संस्कार में हुएं शामिल। इसके बाद मुख्यमंत्री तेलंगाना के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर के महुवा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने उनके दिवंगत माता जी को श्रद्धांजलि अर्पि...

विधायक राजपुरोहित ने जवाई के पानी की लेकर मुख्यमंत्री शर्मा से मिले। बांध बनाने की योजना पर विचार विमर्श किया।

विधायक राजपुरोहित ने जवाई के पानी की लेकर मुख्यमंत्री शर्मा से मिले। बांध बनाने की योजना पर विचार विमर्श किया।  विधायक राजपुरोहित जयपुर में एसीएस अभय कुमार से मिलकर जवाई बांध के पानी पर पूर्ण चर्चा की इस दौरान जालौर के प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई रहे साथ। राजस्थान बजट-2024 में जालोर, सिरोही, बाडमेर जिले के लिए अभिशापित होने वाली 2280 करोड़ की योजना को निरस्त करने एवं जवाई बांध के पानी का जवाई नदी के लिए हक निर्धारित हो- विधायक राजपुरोहित जयपुर । आहोर से विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर जवाई बांध के पानी पर विस्तृत चर्चा करते हुए पत्र सौंप कर अवगत करवाया कि राजस्थान बजट 2024 के घोषणा में जवाई बांध के पानी पर 2280 करोड़ रूपयें की जोधपुर की ओर नहर को पुनः ठीक करने की योजना बनी थी, जो यह योजना अधिकारियों द्वारा गुमराह करके यह योजना बनाई गयी थी जिसको लेकर मैनें व सुमेरपुर, जालोर, सिवाना के विधायकों ने आपको पत्र व प्रत्यक्ष रूप से मिलकर इस योजना पर पुनः विचार करके निरस्त कराने को लेकर निवेदन किया था कि यह योजना जालोर, पाली, बाडमेर जिले के लिए अभिशा...

सीएम योगी का चित्रकूट दौरा का

सीएम योगी का चित्रकूट दौरा का चित्रकूट । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कल दोपहर 1:30 बजे पहुंचेंगे देवांगना एयरपोर्ट। इसके बाद 02:30 से बजे से 03 बजे तक PWD सर्किट हाउस में रहेंगे। 03 से 04 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक लेंगे। 04 से 04:30 तक विकास की योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात 05 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे सीएम योगी। शाम 06 बजे रामघाट में मंदाकिनी आरती में होंगे शामिल। आरती में सम्मिलित होने के बाद 06:30 बजे पुनः सर्किट हाउस पहुंच करेंगे रात्रि विश्राम। अगले दिन शुक्रवार को सुबह 09 बजे पहुंचेंगे देवांगना एयरपोर्ट और 09:30 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए होंगे रवाना ।

संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

  संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया  लखीमपुर खीरी । विलोबी मेमोरियल हॉल में महर्षि वाल्मीकि सेवा (अटल) द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अश्वनी गुप्ता, विभाग संयोजक, आरोग्य भारती ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जी.बी. सिंह एडवोकेट मंच पर उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह में समाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रमुख समाजसेवियों के परिवारजनों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन महर्षि वाल्मीकि सेना (अटल) के जिला अध्यक्ष दिव्य प्रकाश वाल्मीकि ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. अश्वनी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, "हमारा संविधान हमें स्वतंत्रता और समानता का अधिकार प्रदान करता है।" इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख साहित्यकार बेचैन जी और सुरेश सौरभ, साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महर्षि वाल्मीकि सेना (अटल) की कार्यकार...

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा अपर जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय कर्मचारियों को संविधान का सम्मान करने एवं संविधान के अनुरूप नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा अपर जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय कर्मचारियों को संविधान का सम्मान करने एवं संविधान के अनुरूप नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई अल्मोड़ा । देश भर में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी क्रम में उत्तराखंड में 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत के संविधान की उद्देशिका को सामूहिक रूप से पढ़ा गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने समस्त स्टाफ को संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए संविधान का सम्मान करने एवं संविधान के अनुरूप नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही जनपद के विकास भवन और अन्य राजकीय कार्यालयों में भी संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें संविधान शपथ दिलाई गई ।

जनक्रांति एकता मंच ने संभल दंगे को लेकर राष्ट्रपति को कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया।

जनक्रांति एकता मंच ने संभल दंगे को लेकर राष्ट्रपति को कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया। 7 सूत्रीय मांग करते हुए दंगाइयों - उपद्रवियों पर तत्काल कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया। संभल । राष्ट्रीय संगठन प्रमुख जनक्रांति एकता मंच ने मुस्लिम दंगाइयों - उपद्रवियों पर तत्काल निम्न कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। सेवा में महामहिम राष्ट्रपति महोदया राष्ट्रपति भवन - नई दिल्ली सादर अवगत कराना हैं की उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की वर्तमान शाही जामा मस्जिद में ऐतिहासिक हरि हर मंदिर होने के प्रमाणिक दावे के अनुसार न्यायालय के आदेश द्वारा दिंनाक 24 नवम्बर 24 को सर्वे करने गई टीम पर हजारों की संख्या में मुस्लिम दंगाइयों - उपद्रवियों द्वारा सोची - समझी साज़िश के तहत बवाल किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाज़ी - आगजनी - एवं फायरिंग करके देश के अंदर भय का माहौल बना दिया हैं दंगा - बवाल करकें धार्मिक नफरत फैलाया गया जिसमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ हैं। महोदय सम्भल जनपद वासियों एवं देशवासियों की तरफ से जनक्रांति एकता मंच मुस्लिम दंगाइयों - उपद्रवियों पर तत्काल निम्न कार्रवाई की मांग कर...

सड़क हादसे में भाजपा नेता दीनबंधु राजभर की मौत से क्षेत्र भर में मचा कोहराम

  सड़क हादसे में भाजपा नेता दीनबंधु राजभर की मौत से क्षेत्र भर में मचा कोहराम कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के वाराणसी आवास से बाइक से घर लौट रहे थे भाजपा नेता व प्रधान दीनबंधु राजभर मझवा चुनाव में मिली जीत की खुशी मनाने के लिये मंत्री आवास पर गये थे भाजपा नेता चंदौली / सकलडीहा । भाजपा किसान मोर्चा चंदौली के जिला उपाध्यक्ष व खड़ेहरा गांव के प्रधान 52 वर्षीय दीनबंधु राजभर की रविवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के आवास से बाइक से वापस घर आते समय चांदमारी के समीप सड़क हादसे में मौत होगयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों व शुभचिंतकों में कोहराम मच गया। पीएम के बाद शव घर पहुंचने पर भारी संख्या में भीड़ जुट गया। बलुआ घाट पर परिजनों ने अंतिम दाह संस्कार किया। भाजपा नेता की मौत पर परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। सकलडीहा कोतवाली के खड़ेहरा गांव निवासी स्व.सियाराम राजभर के तीन पुत्र स्व.मंगनेश राजभर,दीनानाथ और दीनबंधु राजभर है। दीनबंधु राजभर खड़ेहरा गांव के प्रधान के साथ भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष भी रहे। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के करीबी हर पल साथ रहने वाले दीनबंधु रा...

सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोमती नगर, लखनऊ में 32वें फाउंडर्स डे का आयोजन स्कूल के समृद्ध इतिहास का एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ।

सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोमती नगर, लखनऊ में 32वें फाउंडर्स डे का आयोजन स्कूल के समृद्ध इतिहास का एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ। लखनऊ । सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोमती नगर, लखनऊ में 32वें फाउंडर्स डे के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम 21 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक आयोजित था जिसमें अनेक शिक्षाप्रद और रोचक गतिविधियाँ एवं कार्यक्रम शामिल थे। इन आयोजनों ने स्कूल की उपलब्धियों और उत्कृष्ट शिक्षा के प्रति समर्पण को उजागर किया। प्रदर्शनी और रचनात्मकता का संगम: कार्यक्रम की शुरुआत प्रदर्शनी से हुई, जिसमें विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैथ्स क्लब ने जटिल गणितीय पहेलियों का आयोजन किया, जबकि टाई एंड डाई और बाटिक क्लब ने रंग-बिरंगे वस्त्रों का प्रदर्शन किया। साथ ही आगंतुकों को अपने स्वयं के टाई-डाई रुमाल रंगने का अवसर दिया। नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत, कवि सम्मेलन और चर्चाओं ने दिन को और भी जीवंत और आनंदमय बना दिया। जूनियर फाउंडर्स डे 2024 जूनियर स्कूल के फाउंडर्स डे का शुभारंभ ऑर्केस्ट्रा की शानदार प्रस्तुति और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्र...

एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर को 12.50 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर को 12.50 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार फरीदाबाद ।  ह रियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने फरीदाबाद के एनआईटी थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को 12.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम को शिकायत मिली थी। इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके और उसके दोस्त विशाल के खिलाफ फरीदाबाद के साइबर एनआईटी थाने में मामला दर्ज है। ये दोनों आरोपी जमानत पर जेल से बाहर थे। शिकायत में कहा गया था कि शिकायतकर्ता और उसके दोस्त की मदद करने और उनकी जमानत कराने के बदले में सब-इंस्पेक्टरों द्वारा 12.50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी टीम ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। गुरुवार को एसीबी ने शिकायतकर्ता को पाउडर लगे नोटों के साथ आरोपी एसआई अर्जुन सिंह और राम के पास भेजा। जब पाउडर लगे पैसे अर्जुन सिंह को दिए गए तो एसीबी की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान टीम ने आरोपी अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम ने आरोपी...

सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोमती नगर में 32वें फाउंडर्स डे का का आयोजन किया जा रहा है।

सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोमती नगर में 32वें फाउंडर्स डे का का आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ । सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, विनीत खंड, गोमती नगर, लखनऊ के 32वें फाउंडर्स डे के दूसरे दिन का आयोजन एक रंगारंग उत्सव के रूप में हुआ, जिसमें विज्ञान, साहित्य, कला और शिल्प की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। एलकेजी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान मॉडलों, क्विज़ और अन्य रोचक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का एक खास आकर्षण थी विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई 'नॉन-फायर किचन', जिसमें गोलगप्पे और चाट जैसे लज़ीज़ व्यंजन परोसे गए, जिन्हें आगंतुकों ने बड़े चाव से खाया।  स्कूल का हर कोना ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ था, जहां सजीव प्रस्तुतियां हो रही थीं। इनमें शानदार बैंड परफॉर्मेंस, शास्त्रीय संगीत, प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक और विचारोत्तेजक चर्चाएं शामिल थीं।सुबह के समय, प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों ने पहेलियों, कहानी सत्रों, मजेदार खेलों और मनमोहक कठपुतली शो का आनंद लिया। "गजपति कुलपति कालाबलूश" की कहानी ने बच्चों को समस्या समाधान, सहयोग और ...

राजस्थान के झुंझुनू में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है चिता पर लेटा मुर्दा हुआ जिन्दा डाक्टरों ने किया था पोस्टमार्टम, तीन सस्पेंड।

राजस्थान के झुंझुनू में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है चिता पर लेटा मुर्दा हुआ जिन्दा डाक्टरों ने किया था पोस्टमार्टम, तीन सस्पेंड। झुंझुनू के बग्गड़ में रोहिताश नाम का एक लगभग 25 वर्षीय  दिव्यांग और मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति मां सेवा संस्थान में रह रहा था.   उसे बेहोशी की हालत में सरकारी BDK अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके बाद उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जहां डाक्टरों ने रोहिताश के शव को  पोस्टमार्टम कर उसे डीप फ्रीज किया गया इस मामले में मोड़ तब आया, जब शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जैसे ही आग लगाई गई की शव के हाथ पैरों ने हिलाने शुरू कर दिया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए और कुछ भाग खड़े हुए। कुछ लोग मामले को गंभीरता से समझते हुए एम्बुलेंस बुलाकर उसे तुरंत बीडीके अस्पताल ले जाया गया जहां  अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया और उसे गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया।  मुर्दा के होश में आने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई चारों ओर इसी घटना की चर्चा हो रही हैं।। इस अप्रत...

इन्दिरा नगर में ज्वैलर्स दुकान का शटर काटकर दुकान में चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को पुलिस ने धरदबोचा।

इन्दिरा नगर में ज्वैलर्स दुकान का शटर काटकर दुकान में चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को पुलिस ने धरदबोचा। लखनऊ  ।   क्राइम ब्रॉन्च, सर्विलांस/क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना इन्दिरानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना इन्दिरानगर क्षेत्र में  स्थित ज्वैलर्स दुकान का शटर/चैनल काटकर दुकान में प्रवेश कर चोरी करने वाले 04 शातिर चोरों को, भारी मात्रा में चोरी के कीमती जेवरात, चांदी के बर्तन व 30 हजार रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 02 सब्बल सहित गिरफ्तार करते हुये घटना का किया गया सफल अनावरण किया। घटना इस तरह से है कि दिनांक 02.11.2024 को थाना इन्दिरानगर क्षेत्र में सुग्गामऊ बाजार में स्थित दुकान सं0 7 प्रांजल हाइडस के बेसमेट में ज्वैलरी की दुकान का ताला व शटर तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान से सोने, चाँदी के जेवरात व चाँदी के बर्तन को चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में श्री राम कुमार वर्मा पुत्रस्व प्रेम शंकर वर्मा निवासी चौक बान वाली गली थाना चौक लखनऊ द्वारा थाना इन्दिरानगर पर प्रार्थना पत्र दिया गया। आवेदक के प्रार्थना पत्र पर थाना इन्दिरा नगर पर मु0अ0स0-295/24...

देश की राजधानी का हवा हुई जहरीली, प्रदूषण के चलते सरकारी ऑफिस के समय में हुआ बदलाव।

देश की राजधानी का हवा हुई जहरीली, प्रदूषण के चलते सरकारी ऑफिस के समय में हुआ बदलाव। नई दिल्ली । दिल्ली में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला, अब कितने से कितने बजे तक ऑफिस केंद्र सरकार ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्थिति को देखते हुए बृहस्पतिवार को अपने कर्मचारियों के लिए काम के अलग-अलग समय की घोषणा की। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कर्मचारियों से वाहनों में साथ आने-जाने (वाहन पूलिंग) और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने को भी कहा गया है। इससे पहले दिल्ली सरकार और एमसीडी भी अपने दफ्तरों की टाइमिंग बदल चुकी है। आदेश में कहा गया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित कार्यालयों के संबंध में अलग-अलग समय अपनाने की सलाह दी जाती है। आदेश में कहा गया कि कार्यालय सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक और सुबह 10 बजे से शाम साढ़े बजे तक खुले रह सकते हैं। इसमें कहा गया है कि निजी व...

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ महिला थाना द्वितीय लखनऊ के द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 छात्राओं को उनके अधिकार बताकर जागरूक किया गया।

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ महिला थाना द्वितीय लखनऊ के द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 छात्राओं को उनके अधिकार बताकर जागरूक किया गया।  लखनऊ ।  म हिला थाना द्वितीय क्षेत्र के नागेश्वरी मेमोरियल इंटर कॉलेज अंतर्गत में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत आज दिनाँक 20/11/2024 बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, अधिकारों और उन्हें उपलब्ध सेवाओं व साइबर फ्राड व साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिला उप निरीक्षक कुसुमलता व महिला उप निरीक्षक अनु देवी अन्य कर्मचारीगण द्वारा विद्यालय में कार्यक्रम जागरुक किया गया ।  कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करना, सुरक्षा के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं और यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सेवाओं की जानकारी देना था। इस दौरान महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं, जैसे कि 1090 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा और महिला पावर लाइन जैसी सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम में बताया गया कि यूपी पुलिस द्वारा महिलाओं की ...

बांदा डिपो के 29 कर्मचारियों को मिली नोटिस, दो दिन में ड्यूटी करें ज्वाइन नहीं तो संविदा होगी समाप्त

  बांदा डिपो के 29 कर्मचारियों को मिली नोटिस, दो दिन में ड्यूटी करें ज्वाइन नहीं तो संविदा होगी समाप्त  बांदा। आगामी महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर और बसों के सही समय से संचालन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन अंतर्गत बांदा डिपो के ए.आर.एम. मुकेश बाबू ने सख्त रुख अपनाते हुए डिपो के 29 कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए सख्त चेतावनी जारी की है और स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि दो दिन के अंदर निम्न कर्मचारी अपनी ड्यूटी में वापस आ जाएं अन्यथा उनकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी। दरअसल 13 चालक और 16 परिचालक बिना किसी सूचना के अपनी ड्यूटी छोड़कर गायब चल रहे थे जिससे बसों के संचालन में खासी दिक्कतें हो रहीं थी। बांदा ए.आर.एम मुकेश बाबू ने बताया कि रोडवेज में कर्मचारियों की लापरवाही और मनमानी के चलते बसों के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। चालक-परिचालक बिना सूचना के काफी समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे कुल 29 कर्मचारियों की सूची बनाई गई है। इसमें 13 चालक और 16 परिचालक हैं जो निम्न है। 1- अतुल सिंह, 2- रिजवान खान 3- कमलेश कुमार 4- किश...

कांग्रेस भवन लखीमपुर में जोशो-खरोश से मनी इन्दिरा प्रियदर्शिनी गांधी जयन्ती।

कांग्रेस भवन लखीमपुर में जोशो-खरोश से मनी इन्दिरा प्रियदर्शिनी गांधी जयन्ती। लखीमपुर खीरी । कांग्रेस भवन-लखीमपुर खीरी में इन्दिरा प्रियदर्शिनी की जयंती जोशो-खरोश से मनाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर , पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर कांग्रेस हाल आगन्तुकों से खचाखच भरा रहा इस दौरान इन्दिरा जी के जीवन पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया।  गोष्ठी में बोलते हुए डा० रईस अहमद उस्मानी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इन्दिरा प्रियदर्शिनी गांधी वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार तीन बार भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं। वे चौथी बार वर्ष 1980 से 1984 में अपनी राजनीतिक हत्या तक प्रधान मंत्री रहीं। इन्दिरा जी ने 1975 में पर्यावरण को बचाने के लिए, पेड़ लगाने के लिए लाखों लोगों को लगाया।  सभा का संचालन संजय कुमार गोस्वामी जी ने किया। अध्यक्षता प्रह्लाद पटेल ने की। तथा मुख्य अतिथि इकबाल अहमद खां ने भी रोशनी डाली।  सभी आये हुए लोगों को जलपान कराया गया। अब्दुल रहीम, अब्दुल कैयूम, संतोष कुमारी यादव, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस नवाज खान,रवि तिवारी ल...

डीसी विक्रम सिंह ने जिले में बढ़ते प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश, शहर में निर्माण पर लगाया प्रतिबंध, 12वीं तक की कक्षाएं न लगाने के भी दिए आदेश।

  डीसी विक्रम सिंह ने जिले में बढ़ते प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने के  दिए निर्देश, शहर में निर्माण पर  लगाया प्रतिबंध,  12वीं तक की कक्षाएं न लगाने के भी  दिए आदेश। फ़रीदाबाद ।  आज फ़रीदाबाद जिले में कई स्कूल खुले पाए गए। वे शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करते पाए गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि जिले में कुछ स्कूलों के खुलने की जानकारी मिली है. स्कूल संचालकों का कहना है कि विभाग के आदेश देर रात तक मिले, जिसके कारण वे विद्यार्थियों को नोटिस की जानकारी नहीं दे सके।   निजी स्कूल संचालकों को अपने स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है. स्कूल खुले पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। AQI भी 350 के पार पहुंच गया है, इसलिए डीसी विक्रम सिंह ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रुप 4 के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं  जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने आदेश में कहा है कि जिले में ग्रेप-4 प्रतिबंध लागू किए जाएं ताकि जिले में बढ़ते प्रदूषण...

31वीं बार रिक्शा लेकर पुनः गुरूद्वारा पहुँचे हरियाणा के निशान

 31वीं बार रिक्शा लेकर पुनः गुरूद्वारा पहुँचे हरियाणा के निशान  चंदौली / सैयदराजा । उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित चरण कमल पातशाही नौवीं कर्मनाशा तट पर करनाल हरियाणा से चलकर रविवार की देर रात पहुँचे बाबा निशान सिंह गुरूद्वारा पर मत्था टेका। बाबा निशान सिंह ने बताया कि मैं सिख समुदाय को जगाने के लिए एवं समुदाय के सभी गुरूद्वारा पर मत्था टेकने के लिए करनाल हरियाणा से रिक्शा 31 वीं यात्रा करते हुए पहुँचा । हर बार की तरह गुरूद्वारा चरण कमल पातिशाहीं नौवीं कर्मनाशा नदी तट नौबतपुर में रूक कर ल॔गर सेवा लेते हुए आगे की यात्रा आरम्भ करते हुए साथ में बाबा परमजीत सिंह ने उन्हें विदाई दिया। जहां से पाॅचो तख्तों की यात्रा करूँगा। अभी तख्त पटना साहिब जी वापस हजूर साहिब नादेंड (महाराष्ट्र) के उपरांत पंजाब तीन तख्त साहिब जी के दर्शन करके वापस करनाल जाऊॅगा । इसके लिए उनकी यात्रा के लिए बाबा परमजीत सिंह ने मंगल भविष्य की कामना की।

स्व. डा.गायत्री नाथ पंत की स्मृति में अखिल भारती कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया।

स्व. डा.गायत्री नाथ पंत की स्मृति में अखिल भारती कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया।  लखीमपुर - खीरी। रविवार को सिंगाही के रामलीला मेले में लोक सृजन संस्था के तत्वाधान में आयोजित स्व. डा.गायत्री नाथ पंत  की स्मृति में अखिल भारती कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया।  जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कवि और शायरों ने अपनी रचनाओं से रात भर समां  बांधे रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ रिटायर्ड क्स्टम एवं एक्साइज प्रिंसिपल कमिश्नर संजय पंत के कर कमलों द्वारा मा सरस्वती के चित्र का माल्यापर्ण कर एवं दीप जलाकर किया गया। इसके बाद कवि सम्मेलन का आगाज प्रतापगढ की धरती से पधारी कवियत्री अर्चना सिंह की वाणी वंदना से हुआ। इसके बाद राजस्थान के आए देश के नामी गीतगार कुंअर जावेद ने यह पंक्तियां पढकर महफिल लूट ली " मेरे खत पहुंचाती नहीं है खुद रख लेती है। मुझको कुछ - कुछ शक होता है तेरी सहेली पर।। रीवां मध्य प्रदेश से आए हास्य कवि कामता माखन ने इन पंक्तियों से खूब ठहाके लगवाए। तुम भारत को भारत रहने दो इसे न एडवांस करो जी। इस भारत में संस्कार बचाओ न लुंगी डांस करो जी।। पटियाली हाथरस के...

विकासखंड नरैनी अंतर्गत आयोजित हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला

विकासखंड नरैनी अंतर्गत आयोजित हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला बांदा । नरैनी, आपको बता दें कि मौसम के बदलाव होने के चलते जहां किसानों के पशुओं को को तरह तरह की गम्भीर बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है वहीं यदि समय पर देखरेख एवं इलाज के साथ साथ बचाव हेतु टीके आदि की व्यवस्थायें कर दी जाये तो उन्हें होने वाली कई गम्भीर बीमारियों से बचाया जा सकता है इसी क्रम में आज नरैनी विकासखंड की ग्राम पंचायत पिपरहरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत विश्व हिंदू महा संघ गौ रक्षा समिति नरैनी के तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया द्वारा फीता काटकर किया गया।  इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्प अर्पित कर उनकी आरती करते हुए इस आयोजन को आगे बढ़ाया गया। इस शिविर में गौ पूजनकर उन्हें गुड़ , चना, और केला भी खिलाया गया। यह कार्यक्रम पशुपालन विभाग बांदा के द्वारा किया गया है जिसमें सभी पशुपालकों के पशुओं का निःशुल्क इलाज भी किया गया तथा सभी को प्रतिरक्षी दवाईयां भी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनू करवरिया द्वारा ग्रामवासियों ...

उप्र बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह का बांदा अतर्रा दौरा, किसानों को उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने पर जोर

उप्र बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह का बांदा अतर्रा दौरा किसानों को उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने पर जोर बांदा। अतर्रा ,  प्रदेश के बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि निगम के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर द्वारा कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखावाद, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ के किसानों को रबी, खरीफ और जायद में चना, मटर, मसूर, राई, उर्द, मूंग तिल, मूंगफली, सोयाबीन, रागी और सावों के उन्नतशील बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। राजेश्वर सिंह ने कहा कि निगम द्वारा किसानों को समय पर उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे कानपुर, चित्रकूट और प्रयागराज मंडल के जनपदों के लगभग 3500 से 4000 किसान लाभान्वित हो रहे हैं।अतर्रा शहर के ब्रम्ह नगर मोहल्ले में मंत्री राजेश्वर सिंह ने प्रख्यात डॉक्टर अनूप सिंह के आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर पत्रकार धनराज सिंह, प्रकाश सिंह छोटू, शास्त्री नगर सभासद अरविंद सिंह, डा जय वर्धन सिंह, दिव्यांशु प्रताप सिंह, हर्षवर्धन सिंह, के अलावा भाजपा नेता गोपा...

दोपहर बाद धान क्रय केन्द्र पर लटकने लगता है ताला, धान क्रय केन्द्र कर्मचारियों की मनमानी से किसान परेशान

  दोपहर बाद धान क्रय केन्द्र पर लटकने लगता है ताला, धान क्रय केन्द्र कर्मचारियों की मनमानी से किसान परेशान फोटो: दोपहर बाद सकलडीहा विपणन क्रय केन्द्र बंद कर दिया जाता है, पड़ा रहता है ताला। चंदौली।  सकलडीहा,  जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे की ओर से एक नवबंर से धान की खरीद के लिये ऑनलाइन किये गये रजिस्टे्रशन का सत्यापन और खरीदारी शुरू करा दी गयी है। इसके बाद भी धान क्रय केन्द्रों पर ताला लगा होने के कारण किसान अधिकारी के अभाव में वापस लौट जा रहे है। जबकि जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस होने के बाद भी क्रय केन्द्र पर खरीदारी को लेकर प्रभारी की मनमानी बनी हुई है। जिसे लेकर किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों की धान खरीद को लेकर शासन स्तर पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिसे लेकर नवंबर माह से धान की खरीद शुरू करा दिया गया है। इसके बाद भी क्रय केन्द्रों के प्रभारियों की मनमानी के कारण किसान परेशान है। किसानों ने आरोप लगाया कि सकलडीहा विपणन केन्द्र कहा पर खोला गया है। इसकी जानकारी नहीं हो पाने के कारण समस्या हो रहा है। क्रय केन्द्र का पता लगाकर पहुंचने पर दोपहर बाद क्रय केन्...

पुराने वार्ड सचिव का बदला रूख

  पुराने वार्ड सचिव का बदला रूख रोहतास । बिहार के जनपद रोहतास में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव तथा जिला सचिव विमल पांडे ने बताया कि 7 वर्ष कड़ी संघर्ष के बाद वार्ड सचिव संघ वर्तमान बिहार सरकार से नाराज होकर एक ठोस कदम उठाने जा रही है, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार के लिए चुनौती साबित हो सकता है।  चेनारी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार दुबे पिता मुरलिधर दुबे (उर्फ राम भरत दुबे) ने प्रखंड में एक बैठक कर सचिवों के बीच संघ के तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया और ठोस कदम उठाने के लिए सभी सचिवों ने राजमंदी जताई एवं पटना में होने वाले अगले मीटिंग में सरीक होने के लिए कहा।  वहीं बैठक में उपस्थित सचिवों ने भाग लिया अशोक रंजन, वीरेंद्र यादव, पांडव राम, संजय चौरसिया, धनंजय कुमार, संजय यादव, तेतरी कुमारी, संजना कुमारी, फूल कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

सामाजिक सरोकार की अनुकरणीय व प्रेरणादायक पहल : 21 कामकाजी युवाओं और 1 महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने नेक कमाई से 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर

  सामाजिक सरोकार की अनुकरणीय व प्रेरणादायक पहल : 21 कामकाजी युवाओं और 1 महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने नेक कमाई से 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर झज्जर । अपने लिए तो सब जीते हैं सही मायने मे दूसरे के लिए जीना ही जीवन है। यदि जीवन का उद्देश्य दूसरों की भलाई बन जाए तो उससे प्रेरणादायक व नेक काम कुछ नहीं हो सकता है। झज्जर जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा सामाजिक सरोकार की भावना और मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव अंबोली, जिला झज्जर के 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को आयोजित वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम में निःशुल्क स्वेटर वितरण की गई। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षाविद् चेयरमैन सुखबीर जाखड़ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे, अपने संबोधन में सुखबीर जाखड़ ने विद्यार्थियों की हर क्षेत्र में सफलता की कामना करते हुए भविष्य में कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। जोगिंद्र यादव, डायरेक्टर, मेडी-जेईई करियर इंस्टीट्यूट, कोसली और पर्यावर...

जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (यूपी पीसीएफ) द्वारा संचालित भंडार गृह एवं कृषक सेवा केंद्र, काकोरी का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (यूपी पीसीएफ) द्वारा संचालित भंडार गृह एवं कृषक सेवा केंद्र, काकोरी का किया औचक निरीक्षण। कृषकों की सहूलियतों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण जिलाधिकारी ने यूपी पीसीएफ केंद्र में भंडारण एवं सुविधाओं का किया आकलन लखनऊ  ।   जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आज उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (यूपी पीसीएफ) द्वारा संचालित भंडार गृह एवं कृषक सेवा केंद्र, काकोरी, लखनऊ का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य केंद्र की व्यवस्थाओं, सुविधाओं और किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की समीक्षा करना था। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे कि भंडारण क्षमता, अनाज एवं खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता, किसानों को दी जा रही सहूलियतों का विस्तारपूर्वक जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने यूपी पीसीएफ के कर्मचारियों से चर्चा कर उ...