एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर को 12.50 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
फरीदाबाद । हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने फरीदाबाद के एनआईटी थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को 12.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम को शिकायत मिली थी। इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके और उसके दोस्त विशाल के खिलाफ फरीदाबाद के साइबर एनआईटी थाने में मामला दर्ज है। ये दोनों आरोपी जमानत पर जेल से बाहर थे। शिकायत में कहा गया था कि शिकायतकर्ता और उसके दोस्त की मदद करने और उनकी जमानत कराने के बदले में सब-इंस्पेक्टरों द्वारा 12.50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी।
इस मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी टीम ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। गुरुवार को एसीबी ने शिकायतकर्ता को पाउडर लगे नोटों के साथ आरोपी एसआई अर्जुन सिंह और राम के पास भेजा। जब पाउडर लगे पैसे अर्जुन सिंह को दिए गए तो एसीबी की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
इसी दौरान टीम ने आरोपी अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम ने आरोपी अर्जुन सिंह की कार से 7.47 लाख रुपये की अतिरिक्त नकदी भी बरामद की है। हालांकि दूसरा आरोपी एसआई राम मौके से फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. एसीबी की टीम साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच कर रही है।