इन्दिरा नगर में ज्वैलर्स दुकान का शटर काटकर दुकान में चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को पुलिस ने धरदबोचा।
इन्दिरा नगर में ज्वैलर्स दुकान का शटर काटकर दुकान में चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को पुलिस ने धरदबोचा।
लखनऊ । क्राइम ब्रॉन्च, सर्विलांस/क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना इन्दिरानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना इन्दिरानगर क्षेत्र में स्थित ज्वैलर्स दुकान का शटर/चैनल काटकर दुकान में प्रवेश कर चोरी करने वाले 04 शातिर चोरों को, भारी मात्रा में चोरी के कीमती जेवरात, चांदी के बर्तन व 30 हजार रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 02 सब्बल सहित गिरफ्तार करते हुये घटना का किया गया सफल अनावरण किया।
घटना इस तरह से है कि दिनांक 02.11.2024 को थाना इन्दिरानगर क्षेत्र में सुग्गामऊ बाजार में स्थित दुकान सं0 7 प्रांजल हाइडस के बेसमेट में ज्वैलरी की दुकान का ताला व शटर तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान से सोने, चाँदी के जेवरात व चाँदी के बर्तन को चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में श्री राम कुमार वर्मा पुत्रस्व प्रेम शंकर वर्मा निवासी चौक बान वाली गली थाना चौक लखनऊ द्वारा थाना इन्दिरानगर पर प्रार्थना पत्र दिया गया। आवेदक के प्रार्थना पत्र पर थाना इन्दिरा नगर पर मु0अ0स0-295/24 धारा- 331(4), 305(a) BNS बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देश में टीमें गठित की गयी थी। घटना के उपरान्त सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सूचनाओं के संकलन के उपरान्त आज मुखविर की सूचना पर अपराध शाखा, सर्विलांस / क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना इन्दिरा नगर पुलिस टीम द्वारा घटना कारित करनें वाले तीन अभियुक्तों की पहचान करते हुए आज दिनांक 21.11.2022 को अभियुक्तगण
1. जमाल उर्फ जमाली पुत्र मो० फिरोज निवासी ग्राम एक नं० नासुनगुरी थाना मानिकपुर जिला न्यू मुंगाई गांव असम हाल पता 367/46 वीवीगंज थाना सहादतगंज लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष,
2. मो0 फूलचॉद अली पुत्र स्व० मो युसुफ अली निवासी ग्राम छोटा पारा जिला बरपेटा आसाम हाल निवासी गऊ घाट थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष,
3. रफीकुल इस्लाम पुत्र ऐनुलहक निवासी ग्राम उभयपुरी जिला न्यू बोगोईगाँव आसाम हाल निवासी चोरघाटी बालागंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष,
4. मुफीस पुत्र अफासुद्दीन निवासी बोनतीपुर गाँव नित्यानन्द बाजार जिला बरपेटा आसाम हाल जन्जीरी ब्लाक थाना कोतवाली जनपद गोण्डा उम्र करीब 33 वर्ष की थाना इन्दिरानगर में पिकनिक स्पाट के पास गुडम्बा जाने वाले रोड पर गिरफ्तार किया गया ।
जिनके कब्जे से चोरी किये गये जेवरात, बर्तन व 30000 रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 02 लोहे का सब्बल बरामद हुआ। जिसके आधार पर अभियोग में धारा 317(2), 61(2) BNS की वृद्वि करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र अति शीघ्र की जायेगी।