जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (यूपी पीसीएफ) द्वारा संचालित भंडार गृह एवं कृषक सेवा केंद्र, काकोरी का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (यूपी पीसीएफ) द्वारा संचालित भंडार गृह एवं कृषक सेवा केंद्र, काकोरी का किया औचक निरीक्षण।
कृषकों की सहूलियतों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने यूपी पीसीएफ केंद्र में भंडारण एवं सुविधाओं का किया आकलन
लखनऊ । जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आज उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (यूपी पीसीएफ) द्वारा संचालित भंडार गृह एवं कृषक सेवा केंद्र, काकोरी, लखनऊ का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य केंद्र की व्यवस्थाओं, सुविधाओं और किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की समीक्षा करना था।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे कि भंडारण क्षमता, अनाज एवं खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता, किसानों को दी जा रही सहूलियतों का विस्तारपूर्वक जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने यूपी पीसीएफ के कर्मचारियों से चर्चा कर उनके कार्यों का आकलन किया तथा उन्हें केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करना तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने भंडारण सुविधा की गुणवत्ता और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया।