पुराने वार्ड सचिव का बदला रूख
रोहतास । बिहार के जनपद रोहतास में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव तथा जिला सचिव विमल पांडे ने बताया कि 7 वर्ष कड़ी संघर्ष के बाद वार्ड सचिव संघ वर्तमान बिहार सरकार से नाराज होकर एक ठोस कदम उठाने जा रही है, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार के लिए चुनौती साबित हो सकता है।
चेनारी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार दुबे पिता मुरलिधर दुबे (उर्फ राम भरत दुबे) ने प्रखंड में एक बैठक कर सचिवों के बीच संघ के तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया और ठोस कदम उठाने के लिए सभी सचिवों ने राजमंदी जताई एवं पटना में होने वाले अगले मीटिंग में सरीक होने के लिए कहा।
वहीं बैठक में उपस्थित सचिवों ने भाग लिया अशोक रंजन, वीरेंद्र यादव, पांडव राम, संजय चौरसिया, धनंजय कुमार, संजय यादव, तेतरी कुमारी, संजना कुमारी, फूल कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।