कांग्रेस भवन लखीमपुर में जोशो-खरोश से मनी इन्दिरा प्रियदर्शिनी गांधी जयन्ती।
लखीमपुर खीरी । कांग्रेस भवन-लखीमपुर खीरी में इन्दिरा प्रियदर्शिनी की जयंती जोशो-खरोश से मनाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर , पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर कांग्रेस हाल आगन्तुकों से खचाखच भरा रहा इस दौरान इन्दिरा जी के जीवन पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया।
गोष्ठी में बोलते हुए डा० रईस अहमद उस्मानी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इन्दिरा प्रियदर्शिनी गांधी वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार तीन बार भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं। वे चौथी बार वर्ष 1980 से 1984 में अपनी राजनीतिक हत्या तक प्रधान मंत्री रहीं। इन्दिरा जी ने 1975 में पर्यावरण को बचाने के लिए, पेड़ लगाने के लिए लाखों लोगों को लगाया।
सभा का संचालन संजय कुमार गोस्वामी जी ने किया। अध्यक्षता प्रह्लाद पटेल ने की। तथा मुख्य अतिथि इकबाल अहमद खां ने भी रोशनी डाली।
सभी आये हुए लोगों को जलपान कराया गया। अब्दुल रहीम, अब्दुल कैयूम, संतोष कुमारी यादव, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस नवाज खान,रवि तिवारी लतीफ आजम, रमेश कुमार नाग, विनोद कुमार गौतम, रवि प्रकाश, डा० शफीक, शकील, रामू रस्तोगी, तैयब खां, कोमल सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।