देश की राजधानी का हवा हुई जहरीली, प्रदूषण के चलते सरकारी ऑफिस के समय में हुआ बदलाव।
नई दिल्ली । दिल्ली में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला, अब कितने से कितने बजे तक ऑफिस केंद्र सरकार ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्थिति को देखते हुए बृहस्पतिवार को अपने कर्मचारियों के लिए काम के अलग-अलग समय की घोषणा की। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कर्मचारियों से वाहनों में साथ आने-जाने (वाहन पूलिंग) और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने को भी कहा गया है।
इससे पहले दिल्ली सरकार और एमसीडी भी अपने दफ्तरों की टाइमिंग बदल चुकी है।
आदेश में कहा गया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित कार्यालयों के संबंध में अलग-अलग समय अपनाने की सलाह दी जाती है। आदेश में कहा गया कि कार्यालय सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक और सुबह 10 बजे से शाम साढ़े बजे तक खुले रह सकते हैं।
इसमें कहा गया है कि निजी वाहनों का उपयोग करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 'वाहन पूलिंग' करने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कुछ वर्षों से लगातार दिल्ली व एनसीआर की हवा खतरनाक स्तर तक प्रदूषित है ठंड के दिनों में स्थित और भी खराब हो जाती है या यूं कहें कि दम घोटू हो जाती है फिलहाल इस स्थित से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही क्योंकि वायु प्रदूषण नियंत्रण करने की सरकार की योजनाएं नहीं के बराबर है। यह भी कह सकते हैं कि सरकार इस भीषण आपदा पर ध्यान नहीं दे रही और ना ही कोई प्रभावी योजना बनाकर काम किया जा रहा है।