जनक्रांति एकता मंच ने संभल दंगे को लेकर राष्ट्रपति को कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया।
7 सूत्रीय मांग करते हुए दंगाइयों - उपद्रवियों पर तत्काल कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया।
संभल । राष्ट्रीय संगठन प्रमुख जनक्रांति एकता मंच ने मुस्लिम दंगाइयों - उपद्रवियों पर तत्काल निम्न कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
सेवा में
महामहिम राष्ट्रपति महोदया
राष्ट्रपति भवन - नई दिल्ली
सादर अवगत कराना हैं की उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की वर्तमान शाही जामा मस्जिद में ऐतिहासिक हरि हर मंदिर होने के प्रमाणिक दावे के अनुसार न्यायालय के आदेश द्वारा दिंनाक 24 नवम्बर 24 को सर्वे करने गई टीम पर हजारों की संख्या में मुस्लिम दंगाइयों - उपद्रवियों द्वारा सोची - समझी साज़िश के तहत बवाल किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाज़ी - आगजनी - एवं फायरिंग करके देश के अंदर भय का माहौल बना दिया हैं दंगा - बवाल करकें धार्मिक नफरत फैलाया गया जिसमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ हैं। महोदय सम्भल जनपद वासियों एवं देशवासियों की तरफ से जनक्रांति एकता मंच मुस्लिम दंगाइयों - उपद्रवियों पर तत्काल निम्न कार्रवाई की मांग करता हैं।
1. पत्थरबाजों - उपद्रवियों एवं उनके परिवार को मतदान से वंचित किया जाए
2. पत्थरबाजों - उपद्रवियों एवं उनके परिवार को सभी सरकारी योजनाओं से वंचित किया जाए
3. पत्थरबाजों - उपद्रवियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उनकी प्रॉपर्टी जब्त की जाए
4. पत्थरबाजीं एवं आगजनी के कारण हुए नुकसान की भरपाई मुस्लिम दंगाइयों से की जाए
5. पत्थरबाजीं - में घायल पुलिस प्रशासन का हौसला बढ़ाने के लिए उनका विशेष सम्मान - प्रोत्साहन दिया जाए
6. वादी पक्ष महंत ऋषिराज गिरी महाराज एवं अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन तथा स्थानीय गैर मुस्लिम व्यपारियों - नागरिकों की विशेष सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
7. मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं जब तक कोर्ट का निर्णय ना आए तब तक उसमें नमाज पढ़ने पर रोक लगाई जाए ताकि दंगा - फसाद - पत्थरबाजी धार्मिक बवाल दुबारा ना हो
अतः इस 7 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से देशवासियों की तरफ से समाजिक संगठन जनक्रांति एकता मंच उपरोक्त मांगे आपसे करतीं हैं यह मांगे देश में शांति और सुरक्षा कानून की गरिमा बनाये रखने के लिए अति आवश्यक हैं - संगठन एवं देशवासी आपके सदा आभारी रहेंगे ! धन्यवाद